Top 10 फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप | Photo Khichne Wala Apps

Best Photo Khichne Wala Apps
Best Photo Khichne Wala Apps

दोस्तों फोटो हमारा एक ऐसा लम्हा होता है जिसे हम लंबे समय तक सहेज कर रख सकते हैं क्योंकि जब हम बचपन की फोटो बुढ़ापे में देखते हैं तो हमें एक अलग ही खुशी मिलती है। लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग फोटो खींचना इसलिए पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें मोबाइल में एक अच्छा कैमरा नहीं मिल पाता है।

लेकिन दोस्तों आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है आज की इस पोस्ट में हम आपको Best Photo Khichne Wala Apps के बारे में जानकारी देने यह एप्लीकेशन मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं और ज्यादातर लोग अपनी एचडी क्वालिटी की फोटो इन्हीं एप्लीकेशन की मदद से खींचते हैं।

अगर आप हाई क्वालिटी की फोटो क्लिक करके उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना चाहते हैं और अपने दोस्तों को हैरान करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।

Best Photo Khichne Wala Apps

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं जो यह दावा करते हैं कि आपको बेहतरीन क्वालिटी की फोटो क्लिक करके दे सकते हैं लेकिन जब आप उन apps का इस्तेमाल करते हैं तब आपको उनकी हकीकत पता चल ही जाती हैं।

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको जितने भी एप्लीकेशन बताएंगे वह एकदम यूनिक एप्लीकेशन है और ज्यादातर लोग इन्हीं एप्लीकेशन का इस्तेमाल फोटो क्लिक करने के लिए करते हैं। इसके साथ ही आप इन एप्लीकेशन को डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इनकी प्ले स्टोर पर रेटिंग भी काफी अच्छी है।

1. B612 App

Photo Khichne Wala Camera Apps

दोस्तों Photo Khichne Wala Camera Apps की सूची में B612 नंबर एक पर है इसके पीछे की यही वजह है कि इससे शानदार ऐप आपको पूरे मार्केट में नहीं मिलेगी क्योंकि यह मार्केट में काफी लंबे समय से मौजूद है भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के सभी देशों में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल फोटो खींचने के लिए किया जाता है।

इस एप्लीकेशन से आपको जो कैमरे की क्वालिटी मिलेगी वह महंगे महंगे फोन में भी आपको देखने को नहीं मिलने वाली है। जो लोग अपनी एचडी क्वालिटी में सेल्फी लेना पसंद करते हैं उनके लिए यह एप्लीकेशन एक तरीके से रामबाण है क्योंकि इसकी मदद से आप हाई क्वालिटी की फोटो भी click कर सकते हैं।

B612 App Features

  • 200 से भी ज्यादा एनीमेटेड स्टैम्प की सुविधा इस एप्लीकेशन में मिल जाती हैं।
  • इसकी मदद से आप सेल्फी कैमरे को अपनी मनपसंद के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं और टोन का feature मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को बिल्कुल क्लीन कर सकते हैं।
  • फोटो के साथ साथ आप हाई क्वालिटी का वीडियो भी इसकी मदद से क्लिक कर सकते हैं।
  •  इसका फ्री और paid दोनों वर्जन मार्केट में अवेलेबल है।
App NameB612 App
Release Date2014
App Size113 MB
Total Install 500 M+
Rating4.2 Star

2. HD Camera For Android App

Photo Khichne Wala Camera Apps

लोगों को एचडी क्वालिटी में सेल्फी लेना पसंद है वह इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर अप्लाई करें क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको इतनी शानदार फीचर मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपनी हाई क्वालिटी की सेल्फी और फोटो क्लिक कर सकते हैं।

जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव है और समय-समय पर फोटो पब्लिश करते रहते हैं उनके लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी है इसकी मदद से आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए शानदार पिक click कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फिल्टर मिल जाते हैं जिनको आप अपनी फोटो में लगा कर फोटो की क्वालिटी को काफी हद तक इनक्रीज कर सकते हैं।

HD Camera For Android App Features

  • इस एप्लीकेशन में आपको प्रोफेशनल कैमरा मिलता है जिसकी मदद से आप सेल्फी और फोटो ले सकते हैं।
  • अगर आप दूर से फोटो लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको Zoom का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
  • काउंट डाउन टाइमर के साथ फोटो ले सकते हैं।
  • एचडी फोटो के साथ एचडी वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।
App NameHD Camera For Android
Release Date2014
App Size11 MB
Total Install 50 M+
Rating4.2 Star

इन्हें भी पढ़ें :-

3. Snapchat App

Photo Khichne Wala Camera Apps

दोस्तों यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके बारे में हर एक यूजर को पता होगा क्योंकि मार्केट में यह एप्लीकेशन आज के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। किसी व्यक्ति के मोबाइल में कोई दूसरा एप्लीकेशन मिले या ना मिले लेकिन आपको स्नैपचैट एप्लीकेशन जरूर मिल जाएगा बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं।

फोटो में फिल्टर ऐड करने के मामले में यह एप्लीकेशन वाकई में काफी पॉपुलर है यहां आपको अलग-अलग तरह की फिल्टर मिलते हैं जिसकी मदद से आप एक बच्चे की तरह दिख सकते हैं। इसके साथ ही जिन महिलाओं को सजने सवरने का शौक है उनके लिए इसमें मेकअप का ऑप्शन दिया हुआ रहता है।

Snapchat App Features

  •  इसकी मदद से आप अपने फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के लिए स्टोरी बना सकते हैं।
  • सेल्फी के लिए अलग-अलग फिल्टर का इस्तेमाल करके काफी अट्रैक्टिव फोटो बना सकते हैं।
  • मेकअप के साथ-साथ आपको फोटो में चश्मा लगाने की फैसिलिटी भी मिलती हैं।
  • आप अपने मनपसंद सेलिब्रिटी को Snapchat पर follow कर सकते हैं।
  • किसी से friendship होने के बाद direct आप calling भी कर सकते हैं।
App NameSnapchat
Release Date2011
App Size66 MB
Total Install 1 B+
Rating4.1 Star

4. Fabby App 

Photo Khichne Wala Camera Apps

Fabby भी फोटो खींचने वाला ऐप की लिस्ट में काफ़ी पॉपुलर एप्लीकेशन माना जाता है दोस्तों इस एप्लीकेशन में आपको जो कैमरे की क्वालिटी मिलने वाली है वह आईफोन जैसे फोन से ही आपको मिल सकती है।

कुछ लोगों को बैकग्राउंड को लेकर काफी समस्या रहती है लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको बैकग्राउंड ब्लर का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप बैकग्राउंड को बिल्कुल ब्लर कर सकते हैं।आपकी फोटो और भी अधिक अट्रैक्टिव और एचडी क्वालिटी में आएगी।

एप्लीकेशन यूजर फ्रेंडली है और इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके साथ ही आप इसको लाइफ टाइम तक बिना कोई पैसा दिए इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके एडवांस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Fabby App Features

  • Blur Effect की सुविधा मिलती हैं।
  • इसकी मदद से हाई क्वालिटी की सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
  • Makeup का feature मिलता हैं साथ ही टोन effect की मदद से photo को क्लीन कर सकते हैं।
  • बालो पर मनपसंद का color add कर सकते हैं।
App NameFabby
Release Date2017
App Size81 MB
Total Install 5 M+
Rating4.4 Star

5. YouCam Perfect

यह ऐप AI टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया गया है, जो एप्लिकशन टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाए जाते हैं और उनमें ज्यादातर काम आपको ऑटोमेटिक ही मिल जाते हैं। इसको आप सेल्फी कैमरा के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि सेल्फी लेते समय यह आपकी फोटो को एकदम एचडी क्वालिटी में कन्वर्ट कर देगा।

दोस्तों हम फोटो खींचने के बाद किसी दूसरे सॉफ्टवेयर में उसकी एडिटिंग करते हैं। उसके लिए अलग से किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ता है लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको एक साथ दो feature मिलते हैं। पहले आप अपनी फोटो खींच सकते हैं, उसके बाद आप उसकी एडिटिंग भी इसके माध्यम से कर सकते हैं।

YouCam Perfect App Features

  • Beauty Effect का feature मिलता हैं, जिसकी मदद से आप कभी भी अपनी फोटो में मल्टीपल इफेक्ट ऐड कर सकते हैं।
  • सेल्फी लेते समय आप अपने चेहरे को या फिर अपने बालों को बदल भी सकते हैं।
  • फोटो क्लिक करते समय कोई ऑब्जेक्ट अगर आपकी फोटो पर आ जाता है, तो उसे आप कुछ ही सेकंड में रिमूव कर सकते हैं।
  • खासतौर से महिलाओं के लिए मेकअप का फीचर दिया गया है।
App NameYouCam Perfect
Release Date2014
App Size87 MB
Total Install 100 M+
Rating4.3 Star

इन्हें भी पढ़ें :-

6. Sweet Snap App

फोटो खिंचने वाला कैमरा

Sweet snap एप्लीकेशन अपने नाम की तरह ही काम करता है। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है, जो आपकी सेल्फी में चार चांद लगाने वाला है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको मल्टीपल फोटो इफेक्ट साथ ही सेल्फी के कुछ एडवांस फीचर मिल जाते हैं।

जिनका इस्तेमाल करके आप एक एचडी क्वालिटी वाले कैमरे की तरह फोटो क्लिक कर सकते हैं। कुछ लोगों को अपने चेहरे पर स्टीकर मूछें या फिर अन्य तरह का स्टीकर लगाने का शौक रहता है, तो उन लोगों के लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही फायदेमंद रहने वाली है।

इसमें आपको काफी अच्छे स्टीकर मिल जाते हैं, जिनमें से ज्यादातर स्टीकर आपको फनी फोटो create करने में मदद करेंगे।

Sweet Snap App Features

  • Sweet Snap में मौजूद लाइव स्टिकर की मदद से आप कुत्ते के कान, चौड़े किनारों वाले हैट, हाथी के चेहरे, विभिन्न प्रकार के मास्क आदि का उपयोग कर सकते हैं।
  • जिन लोगों का चेहरा पतला है वह इसके फिल्टर का इस्तेमाल करके उसे मोटा बना सकते हैं और जिनका मोटा है वह पतला बना सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप अपनी आंखों को अपने अनुसार लुक दे सकते हैं।
  • इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है और इसको इस्तेमाल करना एकदम फ्री है।
App NameSweet Snap
Release Date2018
App Size83 MB
Total Install 100 M+
Rating4.1 Star

7. Beauty Sweet Plus App

एप्लीकेशन को बेस्ट सेल्फी एडिटर के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे इफेक्ट मिलते हैं। साथ ही फोटो को एडिटिंग करने वाले टूल भी इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल तरीके से डिजाइन कर सकते हैं।

अगर फोटो क्लिक करते समय आपकी फोटो में कोई कमी रह जाती है, तो आप उस कमी को इस एप्लीकेशन की मदद से सुधार कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप मेक-अप करना, अपनी भौंहें बनाना, आँखों एवं होंठों को ठीक करना, बालों का रंग बदलना एवं अपने चेहरे में अन्य परिवर्तन कर सकते हैं।

जो अनवांटेड ऑब्जेक्ट फोटो क्लिक करते समय हमारी फोटो पर आ जाते हैं, उनको भी कुछ ही सेकेंड के अंदर इसके ऑटोमेटिक सिस्टम से हटाया जा सकता है।

Beauty Sweet Plus App Features

  • आपके लिए हजारों फोटो स्टिकर उपलब्ध हैं आप अपनी मनपसंद का फोटो स्टीकर चुनकर अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।
  • सेल्फी कैमरा आपको आसानी से परफेक्ट और social media पर शेयर करने योग्य सेल्फी लेने में मदद करता हैं।
  • ब्यूटी प्लस – फोटो एडिटर आपको अपनी सेल्फी को ओर पॉप बनाने के लिए आर्ट फिल्टर की सुविधा प्रदान करता है।
  • मेकअप कैमरा होठों, ब्लशर, भौहों, को perfect कर सकता है।
App NameBeauty Sweet Plus
Release Date2020
App Size67 MB
Total Install 1 M+
Rating4.3 Star

8. Makeup Camera App

फोटो खिंचने वाला कैमरा

दोस्तों आपको मार्केट में पुरुषों से जुड़े फोटो एडिटिंग या फिर एचडी फोटो क्लिक करने के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाती है, लेकिन महिलाओं के लिए बहुत ही कम एप्लीकेशन मार्केट में अवेलेबल हो पाती हैं।

अगर आप महिला हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहने वाली है। जैसा इसके नाम से ही पता चल रहा है, की इसकी मदद से आप अपनी फोटो पर अच्छा सा मेकअप कर सकती हैं। अगर आपका रंग काला है, तो भी यह एप्लीकेशन आपको एक हसीन सुंदरी बनाने में आपकी बहुत मदद करने वाला है।

कुछ महिलाओं के चेहरे पर दाग और पिंपल रहते हैं, उनको भी यह एप्लीकेशन एक ही क्लिक में रिमूव कर सकता है। फोटो और बालों का रंग आप अपने अनुसार परिवर्तित कर सकती हैं। इसके साथ ही चेहरे को मोटा और पतला भी कर सकती हैं।

Makeup Camera App Features

  • इसमें आप ट्रेंडी फोटो इफेक्ट लगा सकती हैं, जो किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर trend में चल रहा हैं।
  • Tune image feature की मदद से आप अपनी फोटो को कई गुना तक क्लीन कर सकते हैं। अगर आपके चेहरे पर पिंपल है, तो आप उसे भी बड़ी आसानी से रिमूव कर सकती हैं।
  • 30 से ज्यादा फिल्टर और टूल मिलते हैं, जिनकी मदद से फोटो एडिटिंग को काफी आसान बनाया जा सकता है।
  • इसमें Theme Makeup, High Lusters Lip Color, Beautiful Eyes जैसे पिक्चर मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
App NameMakeup Camera
Release Date2015
App Size33 MB
Total Install 10 M+
Rating4.7 Star

इन्हें भी पढ़ें :-

9. Camera MX App

फोटो खिंचने वाला कैमरा

यह ऐप रात के समय भी आपको एकदम एचडी क्वालिटी में फोटो क्लिक करके दे सकता है। इसलिए रात के समय में लोग इसी कैमरे का इस्तेमाल करते हुए फोटो क्लिक करते हैं। इसमें आपको ऑटो झुमका ऑप्शन मिलता है।

जिसकी मदद से आप दूर की फोटो को भी पास लाकर उसे एकदम क्लीन कर सकते हैं और उसे एक अच्छा सा लुक दे सकते हैं। जो लोग आज तक इसी समस्या को लेकर परेशान थे कि रात के समय में कोई भी कैमरा अच्छी फोटो नहीं खींच सकता है।

तो हमारी सलाह है कि आप एक बार इस एप्लीकेशन की मदद लेकर देखें आपकी सभी समस्याओं का हल हो जाएगा। फोटो के लिए आपको इस एप्लीकेशन में काफी तरह के फ्रेम मिल जाते हैं। आप किसी भी फ्रेम का इस्तेमाल अपनी फोटो को अच्छी तरीके से डिजाइन करने के लिए कर सकते हैं।

Camera MX App Features

  • फोटो क्लीन करने के साथ-साथ फोटो इफेक्ट की सुविधा मिलती है।
  • 1000 से भी ज्यादा फ्रेम आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाती हैं, आप किसी भी फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • टैप टू फोकस, जूम, टाइमर जैसी सुविधाओं के साथ इस एप्लीकेशन को डिजाइन किया गया है।
  • फोटो में बैकग्राउंड लाइट को कम या ज्यादा एक ही क्लिक के माध्यम से कर सकते हैं।
App NameCamera MX
Release Date2021
App Size12 MB
Total Install 10 K+
Rating3.0 Star

10. Panorama 360 App

फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप की लिस्ट में यह एप्लीकेशन भी काफी बेहतरीन है, जो मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। अगर आज से पहले आप एक ऐसी का प्लीकेशन की तलाश कर रहे थे, जो 360 डिग्री तक आपकी फोटो को क्लिक कर सके तो दोस्तों panorama 360 के अलावा मार्केट में आपको कोई भी एप्लीकेशन नहीं मिलने वाली है। जिसमें आप 360 डिग्री तक फोटो को क्लिक कर सकें।

पहले यह फीचर केवल सैमसंग फोन वाले यूजर के लिए ही आया था लेकिन वर्तमान समय में आप किसी भी मोबाइल में इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर आपने 360 डिग्री तक किसी वीडियो को रोटेट होते हुए देखा होगा वह इसी एप्लीकेशन का कमाल है। अब जिस भी फोटो को इस एप्लीकेशन के माध्यम से क्लिक करेंगे उसको आप 3D मोड में भी एक्सेस कर सकते हैं।

Panorama 360 App Features

  • इसकी मदद से आप जो भी फोटो क्लिक करेंगे वह डायरेक्ट आपके डिवाइस में सेव हो जाता है, आपको सेव करने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • यहां से आप जो भी फोटो डिजाइन करेंगे या क्लिक करेंगे उसे आप डायरेक्ट अपने इंस्टाग्राम टि्वटर या फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।
  • यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही वर्जन में मार्केट में अवेलेबल है।
  • इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इससे आप जो भी फोटो क्लिक करते हैं। यह आपकी फोटो को ब्लर नहीं करता है बल्कि काफी क्लीन दिखाने की कोशिश करता है।
App NamePanorama 360
Release Date2011
App Size 14 MB
Total Install 10 M+
Rating3.6 Star

11. Bloom Camera App

इस एप्लीकेशन को काफी user-friendly बनाया गया है, जिससे किसी भी व्यक्ति को सेल्फी या फोटो क्लिक करते समय कोई परेशानी ना हो इसके साथ ही इसमें आपको काफी तरह के फिल्टर, इफेक्ट और इमोजी साथ ही स्टिकर भी मिलते हैं जिनको आप अपनी फोटो में लगा सकते हैं।

दोस्तों जब आप इसमें किसी फोटो को सेव करेंगे तो साथ में आपको वाटर मार्क भी दिखाई देगा अगर आप वाटर मार्क हटाना  चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है।

अगर आप फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पब्लिश करके फेमस होना चाहते हैं, तो यह एप्लीकेशन आपकी बहुत ही मदद करने वाला है। इसकी मदद से आप हाई क्वालिटी की फोटो एडिट कर सकते हैं और click भी कर सकते हैं।

Bloom Camera App Features

  • इसकी मदद से आप अपना खुद की फोटो का Meme और GIFs बना सकते हैं फोटो से सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दोस्तों के साथ fun सकते हैं।
  • मेकअप की सुविधा भी इस एप्लीकेशन में मिलती है जिसकी मदद से आप काफी अच्छा मेकअप कर सकते हैं।
  • अगर चेहरे पर पिंपल और दाग हैं तो आप एक ही क्लिक में उन्हें साफ कर सकते हैं।
  • लाइव स्टिकर की मदद से आप सेल्फी लेते समय अलग अलग तरीके के स्टीकर अपने फेस पर लगाकर Funny फोटो बना सकते हैं।
App NameBloom Camera
Release Date2020
App Size63 MB
Total Install 1 M+
Rating4.0 Star

Final Word _____

उम्मीद करतें हैं आपको Photo Khichne Wala Apps से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी।अगर आप डीएसएलआर जैसा फोटो अपने मोबाइल फोन से क्लिक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पोस्ट में बताई गई किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना है और इस्तेमाल करना हैं।

अगर आपको फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और इस में से किसी भी एप्लीकेशन के बारे में आपको अपना सुझाव देना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं।

Photo Khichne Wala App: FAQs

Q.1 फोटो खींचने के लिए कौन सा ऐप बढ़िया है?

Ans> दोस्तों अगर आप फोटो खींचने के लिए एक अच्छे से एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप पोस्ट में बताएंगे किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके फोटो खींचने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इन एप्लीकेशन से अच्छी एप्लीकेशन आपको पूरे मार्केट में नहीं मिलने वाली है, पहली बात तो यह है कि यह एप्लीकेशन पूरी तरीके से फ्री हैं और दूसरा यह आपको हाई क्वालिटी की फोटो क्लिक करके देती है।

Q.2 दुनिया में सबसे अच्छा फोटो खींचने वाला ऐप कौन सा है?

Ans> दुनिया में सबसे अच्छा फोटो खींचने वाला app वर्तमान समय में स्नैपचैट को माना जाता है क्योंकि यह एप्लीकेशन मार्केट में इतनी ज्यादा पॉपुलर है कि इसके बिलियन में डाउनलोडर हैं। इस एप्लीकेशन में आप काफी तरह के काम कर सकते हैं।जैसे आप अपनी फोटो क्लीन कर सकते हैं, फोटो को एडिट कर सकते हैं, इसके साथ ही आप व्हाट्सएप या फिर फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के लिए स्टेटस भी इस एप्लीकेशन की मदद से बना सकते हैं।

Q.3 सबसे अच्छा ब्यूटी कैमरा कौन सा है?

Ans> सबसे अच्छे ब्यूटी कैमरे के तौर पर आप B612 app का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको उसकी कंप्लीट जानकारी दी है, उस में इस्तेमाल किए जाने वाले features काफी हाई क्वालिटी के हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

Previous articleTop 5 Insurance चेक करने वाला Apps
Next articleTop 5 अपने नाम का DJ Song बनाने Wala Apps

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here