Top 5 अपने नाम का DJ Song बनाने Wala Apps

Apne Naam Ka Dj Song Banane Wala Apps
Apne Naam Ka Dj Song Banane Wala Apps
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों ज्यादातर डीजे पर हम सॉन्ग के अंदर किसी व्यक्ति का नाम बोलते हुए सुनते हैं, तो हमारा मन भी करता है कि काश! डीजे के किसी  सॉन्ग पर हमारा नाम भी हो। उसके बाद वह इंसान Apne Naam Ka Dj Song Banane Wala Apps के बारे में सर्च करता है।

जिन ऐप की मदद से किसी भी व्यक्ति के नाम का डीजे सॉन्ग बनाया जा सके। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे वह मार्केट में काफी पॉपुलर हैं और बहुत ज्यादा उनका लोग इस्तेमाल भी करते हैं।

जो लोग अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं, वह इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े आपको कंप्लीट जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली हैं।

Apne Naam Ka Dj Song Banane Wala Apps

दोस्तों टेक्नोलॉजी इतनी आगे जा चुकी है कि किसी समय में अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने के लिए हमें कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की जरूरत पड़ती थी लेकिन वर्तमान समय में मार्केट में ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन आ गई हैं जिनकी मदद से हम अपने स्मार्टफोन से कुछ ही समय के अंदर अपने नाम का डीजे सॉन्ग बना सकते हैं।

1. Edjing Mix App

Edjing mix ऐप बिल्कुल फ्री में डीजे सॉन्ग रीमिक्स बनाने के लिए जाना जाता है और यह मार्केट में काफी पॉपुलर एप्लीकेशन हैं। एप्लीकेशन की मदद से आप दो से तीन गानों का एक कंपाइलेशन करके उन्हें शानदार बना सकते हैं।

इस ऐप में आप को बहुत सारे DJ FX के features मिलते हैं जो आपके मोबाइल को पूरी तरह से डीजे मिक्सर में बदल देगा।मिक्सिंग को मजेदार बनाने के लिए इसमें आपको 15 से भी ज्यादा सिंपल दिए गए हैं जिनका यूज़ करके आप सॉन्ग को दमदार और रीमिक्स भरा बना सकते हैं।

Edjing Mix App Best Features

  • इस एप्लीकेशन में आपको एक feature मिलता है जिसकी मदद से आप सायरन या बंदूक की आवाज निकाल सकते हैं।
  • अगर आप गाने के बीच में अपना नाम जोड़ना चाहते हैं तो वह भी आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं।
  • हार्ड बेस वाला म्यूजिक भी आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से रिमिक्स कर सकते हैं।
App Name Edjing Mix
Release Date2019
App Size35 MB
Total Install 50 M+
Rating4.4 Star

अन्य पढ़े :-

2. djay –DJ Mix Remix Music

अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने के लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही पॉपुलर है, ना केवल इस ऐप की मदद से आप अपने नाम का डीजे सॉन्ग बना सकते हैं, इसके अलावा आप किसी भी गाने को रीमिक्स कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको काफी तरह के ऑडियो FX मिलते हैं जैसे कि फ्लैगर, फेजर, इको, गेट, बिट क्रशर जिनकी मदद से आप हाई वॉल्यूम के साथ काफी सुंदर रिमिक्स सोंग एडिट कर सकते हैं, जिससे कि सुनने वाले व्यक्ति को भी आनंद की अनुभूति हो।

djay –DJ Mix Remix App Features

  • इस एप्लीकेशन की मदद से किसी भी song में beat बना सकते हैं।
  • पंजाबी भंगड़ा के अलावा आपको कई तरह के fx फिल्टर मिलते हैं जिनसे सॉन्ग की क्वालिटी को काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इसकी मदद से आप सॉन्ग को 7D में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • मिक्सर, टेंपो, पिच-बेंड, फ़िल्टर और ईक्यू controller के feature इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाते हैं।
  • गाने के बीच में अपना नाम ऐड कर सकते हैं।
App Namedjay –DJ Mix Remix
Release Date2007
App Size90 MB
Total Install 10 M+
Rating4.1 Star

3. Cross DJ Free App

क्रॉस डीजे एप्लीकेशन काफी अच्छी एप्लीकेशन है। अगर आप पार्टी में फुल गानों के साथ इंजॉय करना चाहते हैं वह अभी रीमिक्स में तो यह एप्लीकेशन आपके काम को आसान करने वाली है क्योंकि इसके अंदर आपको जो फीचर मिलते हैं उनकी मदद से आप किसी भी गाने को लाइव रीमिक्स कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का मार्केट में प्रो वर्जन और फ्री वर्जन दोनों अवेलेबल है। आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको सलाह देंगे कि आप इसके फ्री वर्जन का ही इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें आपको काफी ऐसी फीचर मिल जाते हैं, जो बाकी एप्लीकेशन में आपको सब्सक्रिप्शन लेने के बाद मिलते हैं।

Cross DJ Free App Best Features

  • मैन्युअल पिच बेंड की मदद से आप गाने के बीच में किसी भी तरह का इफेक्ट ऐड कर सकते हैं।
  • हार्डवेयर मिक्सर की मदद से EQ और क्रॉसफ़ेडर को controll कर सकते हैं।
  • टोन को बिना effect किए बीपीएम को बदल सकते हैं।
  • गाने में अपने नाम के साथ साथ भंगड़ा भी ऐड कर सकते हैं।
App NameCross DJ Free 
Release Date2014
App Size21 MB
Total Install 10 M+
Rating4.2 Star

4. DiscDj 3D Music Player App

मार्केट में आपको बहुत ज्यादा एप्लीकेशन ऐसे मिलेंगे जो केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही फायदेमंद हैं लेकिन DiscDj 3D Music Player को खास तौर पर एंड्रॉयड यूजर्स के साथ-साथ iOS का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है।

जिस तरह से आप इस एप्लीकेशन में गानों को रिमिक्स कर सकते हैं। उन गानों का इस्तेमाल आप किसी बड़ी पार्टी या फिर फंक्शन में कर सकते हैं और हर किसी को नाचने के लिए विवश कर सकते हैं। गानों को चेंज करने के लिए आपको किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ने वाली है इसकी ऑटोमेटिक सिस्टम से अगला गाना खुद ही बदल जाता है।

DiscDj 3D Music Player App Features

  • गाने को रीमिक्स करने के साथ-साथ आप गाने के अंदर अपना नाम जोड़ सकते हैं।
  • Auto player के feature से आप के लगभग काम आसान हो जाते हैं।
  • प्लेलिस्ट, इक्वलाइज़र, वॉल्यूम नियंत्रण और कई तरह की सुविधा इस एप्लीकेशन में मिलती है।
App NameDiscDj 3D Music Player
Release Date2016
App Size14 MB
Total Install10 M+
Rating4.3 Star

इन्हें भी पढ़ें :-

5. You DJ – Free Music Mixer App

यह एप्लीकेशन मार्केट में काफी समय से अवेलेबल है और बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल गानों को रीमिक्स करने के लिए करते हैं।इसमें आप डायरेक्ट रिकॉर्ड या गाने को रीमिक्स कर सकते हैं।

इसका यूजर इंटरफेस इतना आसान है कि इसको एक बिना एक्सपीरियंस वाला व्यक्ति भी हैंडल कर सकता है। वैसे तो यह एप्लीकेशन आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप काफी अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

तो इसके लिए इनका आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है, जो महंगा नहीं रहता है और आप काफी हद तक गानों को रीमिक्स करके उनका आनंद उठा सकते हैं।

You DJ – Free Music Mixer App Features

  • इसमें आपको ज्यादातर फीचर्स फ्री में इस्तेमाल करने को मिलते हैं और एप्लीकेशन को यूज करते समय कोई भी एडवर्टाइजमेंट show नहीं होता है।
  • इस एप्लीकेशन पर पहले से ही 3000 से ज्यादा गानों का कलेक्शन आपको मिल जाता है वह भी रीमिक्स के साथ तो आपको खुद से कोई गाना बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले सभी रीमिक्स सॉन्ग को आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से एडिट कर सकते हैं जैसे कि कचा बदाम सॉन्ग भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से रीमिक्स में बना सकते हैं।
App NameYou DJ – Free Music Mixer
Release Date2019
App Size22 MB
Total Install 1 M+
Rating4.0 Star

Final Word _____

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Apne Naam Ka DJ Song Banane Wala Apps से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको मार्केट में मौजूद सबसे पॉपुलर 5 डीजे सॉन्ग बनाने वाले एप्लीकेशन के बारे में बताया है, जिनको आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपके पास डीजे है और आप पॉपुलर होना चाहते हैं, तो आप अपने नाम से डीजे में रीमिक्स सॉन्ग बनाकर गानों के माध्यम से अपने डीजे का प्रचार प्रसार बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

Apne Naam Ka Dj Song Banane Wala App: FAQs

Q.1 DJ पर अपना नाम कैसे डाले app?

Ans> DJ पर अपना नाम डालना वर्तमान समय में काफी आसान हो गया है क्योंकि पहले के समय में हमें लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता होती थी लेकिन वर्तमान समय में बहुत सारी एप्लीकेशन आ चुकी है जिनकी मदद से आप डीजे पर अपना नाम डाल सकते हैं उनमें से पांच एप्लीकेशन जो सबसे बेस्ट हैं। उनके बारे में हमने आपको पोस्ट में बताया है आप उन्हें एप्लीकेशन में से किसी भी एक को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके अपना नाम DJ पर डाल सकते हैं।

Q.2 गाने को remix करने वाला app कोनसा हैं?

Ans> गाने को रीमिक्स करने के लिए आप पोस्ट में बताए गए 5 एप्लीकेशन में से किसी भी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ना केवल आप गाने को रीमिक्स कर पाएंगे बल्कि गाने के अंदर अपना नाम ऐड कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपको कोई स्पेशल इफेक्ट ऐड करना है तो वह भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

Q.3 क्या डीजे पर नाम डालने वाली ऐप फ्री है?

Ans> दोस्तों हमने आपको जितनी एप्लीकेशन बताई हैं वह सभी बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन हैं आप उनका इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते हैं और अपने गाने को डीजे में लगाकर अपने दोस्तों और आसपास के लोगों को हैरान भी कर सकते हैं।

अन्य पढ़े :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “Top 5 अपने नाम का DJ Song बनाने Wala Apps”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now