Top 5 Insurance चेक करने वाला Apps

0
16
Insurance Check Karne Wala Apps
Insurance Check Karne Wala Apps
Insurance Check Karne Wala Apps
Insurance Check Karne Wala Apps

दोस्तों आप अपनी या किसी भी गाड़ी का Insurance चेक करना चाहते है और उसके लिए Insurance Check Karne Wala Apps के बारे मे सर्च कर रहें है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।

Insurance यह किसी भी वाहन या इंसान के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण होता है। इंश्योरेंस के बिना हम अगर किसी वाहन को चलाते है, तो किसी एक्सीडेंट के दौरान हमे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। वैसे तो हर वाहन मालिक अपने गाड़ी का इंश्योरेंस निकालता ही है।

इंश्योरेंस यह हर साल Expire होता है और हर वाहन मालिक को यह याद नही रहता है की उनके गाड़ी का इंश्योरेंस कब Expire होने वाला है। आप भी किसी वाहन के मालिक है और अपने गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करना चाहते है, तो आपके लिए इस पोस्ट के ऐप बहुत जरूरी हो सकतें है।

आपको एक अच्छा इंश्योरेंस चेक करने वाला ऐप चाहिए हो, तो आपको उसके लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए। आप अगर इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते हैं, तो आप भी अपनी गाडी का इंश्योरेंस आसानी से चेक कर सकतें है।

इंश्योरेंस चेक करने वाला ऐप (Insurance Check Karne Wala Apps)

इंश्योरेंस चेक करने के लिए हमने जिन ऐप के बारे में जानकारी बताया है, वह सभी ऐप भरोसेमंद है और इन ऐप पर भरोसा भी कर सकतें है।

कुछ ऐप से तो आप सिर्फ़ एक ही कंपनी से इंश्योरेंस खरीद सकते है लेकीन कुछ ऐप से आप अलग अलग कंपनी से इंश्योरेंस खरीद सकतें है। सबसे अच्छी बात इन इंश्योरेंस ऐप की यह है की इनकी रेटिंग बहुत अच्छी है।

1. RTO Vehicle Information App

Insurance Check Karne Wala Apps

इस ऐप का नाम देखकर आपको लगेगा की यह एक RTO से रिलेटेड ऐप है! जी हा दोस्तो यह RTO से रिलेटेड ही ऐप है लेकीन इसमें आप और भी कही सारे फिचर्स का फायदा उठा सकतें हैं। इस ऐप के एक ही पेज पर आपको ढेरों सारी सर्विस देखने को मिलती हैं।

सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है की क्या हम इस ऐप से इंश्योरेन्स चेक कर सकतें है? तो दोस्तों मैं आप लोगों को बता देता हु की इस ऐप से आप सिर्फ़ इंश्योरेन्स चेक ही नही कर सकते है बल्कि नया इंश्योरेंस निकाल भी सकते हैं।

आप जब इस ऐप से इंश्योरेंस चेक करते है, तो आपको वह इंश्योरेंस कितने दिन के Expire होगा यह भी पता चलता हैं। इंश्योरेंस के अलावा आप इस ऐप से Bike, Car की खरीद/ बेच भी कर सकतें हैं। इसमें आपको RTO से जुड़ी सभी जानकारी भी जानने को मिलती हैं।

RTO Vehicle Information App Features

  • Car Insurance expiry reminders
  • Bike Insurance check and renew
  • Vahan Registration Details
  • Owner and RTO challan details
  • Vahan Registration Details
  • RTO echallan Check
App NameRTO Vehicle Information App
Release Date 13 Jul 2016
App Size 25 MB
Total Install 10 Million +
Rating 4.6 Star

2. RTO Vehicle Information

यह भी एक मशहूर RTO Information की जानकारी देने वाला ऐप है और शायद आपको भी पता होगा की इंश्योरेंस भी RTO का एक पार्ट हैं। जब भी किसी गाड़ी का इंश्योरेंस खत्म हो जाता है, तो RTO कभी भी उस गाड़ी को रोक सकता हैं और उसका चालान कर सकता हैं।

इसलिए RTO Information देने वाले ऐप में इंश्योरेंस इस विकल्प को शामिल किया है। आप इस ऐप को गाड़ी का इंश्योरेंस चेक करने वाला ऐप भी कह सकतें हैं। इसमें आप इंश्योरेंस चेक करने के साथ साथ उसको Renew भी कर सकतें हैं।

इस ऐप में आप गाड़ी को बेच भी सकतें है और उसको खरीद भी सकतें है। आप अगर अपनी गाडी के दस्तावेज इस ऐप में Save करके रखना चाहते है, तो वह भी फिचर्स आपको इस ऐप में मिलता हैं।

RTO Vehicle Information Features

  • Bike Insurance Check & Renew
  • Car Insurance Check & Renew
  • Daily Fuel Price update
  • Resale value calculator
  • Mileage calculator
  • Car details and bike details
App NameRTO Vehicle Information
Release Date 22 Nov 2017
App Size 28 MB
Total Install 10 Million +
Rating 4.4 Star

3. ACKO Insurance

Insurance Check Karne Wala Apps

ACKO यह एक इंश्योरेंस कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया ऐप हैं। इसमें आप गाड़ी का इंश्योरेंस तो चेक कर सकतें है और निकाल सकतें हैं। इसके अलावा सभी तरह के इंश्योरेंस भी निकाल सकतें हैं। इस ऐप को खास इंश्योरेंस के लिए ही बनाया गया हैं।

ACKO में आप अपनी गाडी का इंश्योरेंस बहुत आसानी से चेक कर सकते है और वही पर आपको इंश्योरेंस Renew करने का भी विकल्प मिलता हैं। आप अगर इस ऐप में इंश्योरेंस रिमाइंडर सेट करते है, तो आपके गाड़ी का इंश्योरेंस खत्म होने से पहले यह ऐप याद दिला देता है।

इसमें आप चाहें तो Health insurance भी निकाल सकतें हैं। आप अगर इस ACKO ऐप से अपनी गाडी का इन्श्योरेंस निकालते है, तो आपको किसी भी तरह का कमीशन या दस्तावेज देने की भी जरुरत नहीं पड़ती है।

ACKO Insurance App Features

  • Check All Vehicle Insurance
  • Purchase vehicle insurance quickly
  • Bike, Car, Health and Employee Health Insurance
  • Exclusive discounts on insurance
  • Get free insurance quotes
  • Health insurance for your family
App NameACKO Insurance App
Release Date 27 Oct 2019
App Size 23 MB
Total Install 1 Million +
Rating 4.6 Star

4. Digit Insurance

Digit Insurance यह भी एक बहुत अच्छा बीमा चेक करने वाला ऐप हैं। इसमें आप अपनी सभी गाड़ी को add करके उनका बीमा my policy के विकल्प में जाकर चेक कर सकते हैं। इसमें आप Active और Expired दोनों इंश्योरेंस चेक कर सकतें हैं।

आपके गाड़ी का बीमा अगर Expired हो जाता हैं, तो Inatant आप उसको Renew कर सकतें हैं। इसमें आप इंश्योरेंस को आसानी से Claim भी कर सकतें है और उसका स्टेट्स भी चेक कर सकतें हैं।

इसमें Claim करना इतना आसान है की आप मोबाइल से Scan करके Claim कर सकतें हैं। आपको अगर किसी भी तरह का सपोर्ट चाहिए, तो Digit Insurance में आपको 24*7 सपोर्ट भी मिलता हैं। Digit Insurance में आप Car, Bike, Commercial Vehicle और Health insurance भी निकाल सकतें हैं।

Digit Insurance App Features

  • Digital Everything
  • Check Premiums Instantly Online
  • Buy Insurance Quickly and Easily
  • An Instant Renewal Process
  • Smartphone Enabled Self-inspection
  • Super-Fast Claims
App NameDigit Insurance
Release Date 13 Feb 2019
App Size 27 MB
Total Install1 Million +
Rating 4.2 Star

5. Policybazaar

Insurance Check Karne Wala Apps

Policybazaar यह बहुत ही लोकप्रिय इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म है। इसमें आपको सभी गाड़ियों के और बाकी भी इंश्योरेंस भी निकालने की सुविधा मिलती हैं। इसमें आपको इंश्योरेंस चेक करने का फीचर्स मिलता हैं। इसमें आपको बहुत सारी कंपनी मिलती है जिसमें से आप किसी भी कंपनी का इंश्योरेंस निकाल सकतें हैं।

ऐसा कोई भी इंश्योरेंस नहीं होगा जो आपको इस Policybazaar ऐप में नही मिलता हो। इसमें आपको इंश्योरेंस रिमाइंडर भी मिलता हैं। आप जो Insurance निकालते है उसकी पुरी जानकारी आपको इसी ऐप में देखने को मिलती हैं।

Policybazaar ऐप को 10 मिलियन से अधिक यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है और इसको बेहतरीन 4.3 Star की रेटिंग भी दिया हुआ हैं। आप अपनें इन्श्योरेंस को इसी ऐप से तुरंत Claim कर सकते हैं।

Policybazaar App Features

  • Car/bike insurance online
  • Term life & Health Insurance
  • Policybazaar is India’s largest insurance comparison app
  • Life Insurance / Term Life Insurance / Term Insurance
  • Two-wheeler or motorcycle Insurance
App NamePolicybazaar
Release Date 17 Nov 2014
App Size16 MB
Total Install10 Million +
Rating 4.3 Star

Final Word _____

दोस्तों आज अपने Insurance Check Karne Wala Apps की जानकारी को जाना है, इसमें अपने बेहतरीन ऐप के बारे में जाना है। इन ऐप से आप इंश्योरेंस तो चेक कर सकतें ही है इसके अलावा इन ऐप से इंश्योरेंस निकाल भी सकतें हैं।

हमें उम्मीद है कि आपको इंश्योरेंस चेक ऐप की जानकारी अच्छी लगीं होगी। आपको अगर यह इंश्योरेंस ऐप और इनकी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करिए जो इंश्योरेंस चेक करना और खरीदना चाहते हैं।

Insurance Check Karne Wala Apps: FAQs

Q.1 सबसे अच्छा इंश्योरेंस चेक करने वाला ऐप कौनसा हैं?

Ans> सबसे अच्छा इंश्योरेंस चेक करने का ऐप ACKO और policybazaar हैं।

Q.2 सबसे अच्छा इंश्योरेंस निकालने वाला ऐप कौनसा हैं?

Ans> सबसे अच्छा इंश्योरेंस निकालने वाला ऐप policybazaar हैं।

Q.3 इंश्योरेंस expire होने से क्या होता है?

Ans> insurance expired होने से वाहन में कोई भी नुकसान होता है वह मालिक का होता है। हम अगर इंश्योरेंस निकालते हैं तो कोई भी नुकसान इंश्योरेंस कंपनी भरती हैं।