Top 10 मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाला ऐप | Mobile Ko Computer Banane Wala Apps

0
17
Mobile को Computer बनाने वाला Apps Download
Mobile को Computer बनाने वाला Apps Download
Mobile को Computer बनाने वाला Apps Download
Mobile को Computer बनाने वाला Apps

दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो कंप्यूटर या फिर लैपटॉप नहीं खरीद पाते हैं। उनके पास केवल मोबाइल फोन रहता है ऐसे में उन लोगों को कंप्यूटर चलाने का बहुत अधिक शौक रहता है। इसके बाद गूगल पर वे लोग Mobile Ko Computer Banane Wala Apps के बारे में सर्च करते हैं लेकिन उन्हें अधूरी जानकारी मिलने के चलते वे अपने मोबाइल फोन में कंप्यूटर नहीं चला पाते हैं।

लेकिन दोस्तों आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज की इस पोस्ट में हम आपको कंप्लीट जानकारी बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदल पाएंगे, लेकिन कुछ दोस्तों का सवाल रहता है कि क्या हम अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदल पाएंगे?

इसका जवाब है हां आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदल पाएंगे लेकिन उसके लिए आपको कुछ एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। तो चलिए मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाला ऐप की जानकारी जानते हैं।

Mobile Ko Computer Banane Wala Apps

दोस्तों हम आपको इस पोस्ट में जो Mobile को Computer बनाने वाला ऐप के बारे में जानकारी बता रहे हैं उन सभी ऐप की रेटिंग बहुत अच्छी है और इनके फिचर्स भी बहुत बेहतरीन है। आप इन ऐप का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को कंप्यूटर बहुत आसानी से बना सकते हैं।

1. Microsoft Launcher App

Microsoft Launcher App

दोस्तों जो लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें तो यह बात जरूर पता होगा कि माइक्रोसॉफ्ट क्या चीज है? जितने भी दुनिया में कंप्यूटर तैयार किए जाते हैं, वह माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा ही किए जाते हैं। ऐसे में जब यह कंपनी खुद से किसी सॉफ्टवेयर को लॉन्च करें तो आप समझ सकते हैं कि वह कितना लोगों के लिए हेल्पफुल रहने वाला है।

Microsoft Launcher की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर में replace कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन इतनी अच्छी है कि इसका कोई तोड़ नहीं हैं। जिन लोगों के पास कंप्यूटर नहीं है, उन्हें इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड कर लेना चाहिए और कंप्यूटर जैसा आनंद अपने मोबाइल फोन से उठाना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस एप्लीकेशन का नाम Arrow Launcher था माइक्रोसॉफ्ट का पहला एंड्राइड एप्लीकेशन था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Microsoft Launcher कर दिया गया।

Microsoft Launcher App Best Features 

  •  प्ले स्टोर पर माइक्रोसॉफ्ट लॉन्चर के अल्फा और बीटा दोनों ही वर्जन मौजूद है। आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार किसी भी वर्जन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
  •  इसमें आपको Landscape mode और Dark mode दोनों ही ऑप्शन मिल जाते हैं, जिनको आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।
  •  इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको डार्क थीम भी मिलती है, जिसमें आपको बिल्कुल कंप्यूटर की तरह फील आता है।
  •  जिस तरह से आप कंप्यूटर के अंदर किसी भी एप्लीकेशन को हाइड कर सकते हैं, उसी तरीके की सुविधा आपको इस ऐप के माध्यम से मिल जाती है।
App NameMicrosoft Launcher App
Release Date2016
App Size17 MB
Total Install50 M+
Rating4.6 Star 

2. Launcher 10 App

Launcher 10 App

हम सभी जानते हैं कि फास्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में विंडो 10 काफी अच्छी मानी जाती है, लेकिन वही बात आती है जब मोबाइल पर कंप्यूटर चलाने की तो उसमें Launcher 10 एप्लीकेशन रामबाण है।

अगर आप अपने मोबाइल फोन में कंप्यूटर चला रहे हैं, तो आपको इस एप्लीकेशन की मदद जरूर लेनी चाहिए जिससे आप फास्ट स्पीड के साथ अच्छा अनुभव कर सकें।

वैसे तो मार्केट में बहुत सारी एप्लीकेशन आपको मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदल सकते हैं लेकिन उनकी स्पीड काफी स्लो होती है जिस वजह से आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Launcher 10 App Best Features 

  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने होम स्क्रीन पर visits add कर सकते हैं।
  •  जिस तरह से आप कंप्यूटर के अंदर सभी एप्लीकेशन को एक ही स्क्रीन पर देख सकते हैं उसी तरीके की सुविधा आपको इस एप्लीकेशन में देखने को मिलती है।
  •  इस एप्लीकेशन की मदद से आप ऐप को हाइड भी कर सकते हैं।
  •  इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी स्क्रीन को अपने अकॉर्डिंग customize कर सकते हैं।
App NameLauncher 10
Release Date2018
App Size17 MB
Total Install1 M+
Rating4.1 Star

3. Computer Launcher App

अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन को PC या फिर लैपटॉप में बदलना चाहते हैं, तो कंप्यूटर लॉन्चर एप्लीकेशन से अच्छी एप्लीकेशन आपको पूरे प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलेगी।

यह एप्लीकेशन रेटिंग के मामले में तो काफी अच्छी है ही साथ ही बहुत सारे लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल वर्तमान समय में कर रहे हैं। इस एप्लीकेशन को आप बड़ी आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने एंड्रॉयड फोन से PC का आनंद उठा सकते हैं।

अभी इस एप्लीकेशन में  नया अपडेट कंपनी के द्वारा किया गया है जिस वजह से यह आपको विंडो 10 की तरह दिखाई देगा लेकिन यह उतनी ही स्पीड से भी काम करता है।

Computer Launcher App Best Features 

  • Computer Launcher की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह न केवल main screen को effect करता है बल्कि यह फाइल मैनेजर को भी change कर सकता हैं।
  •  जो लोग अपने मोबाइल फोन को विंडो की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए कंप्यूटर लॉन्चर एक रामबाण उपाय है।
  •  इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने एंड्राइड मोबाइल की एप्लीकेशन को कंप्यूटर की तरह फास्ट एक्सेस कर सकते हैं।
App NameComputer Launcher
Release Date2012
App Size20 MB
Total Install10 M+
Rating4.6 Star 

4. Computer Launcher 2 App

Computer Launcher 2 App

जो लोग अपने फोन को लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में बदलना तो चाहते हैं लेकिन उनके पास महंगा फोन नहीं है और उस फोन में अधिक स्पेस भी नहीं है, तो आप कंप्यूटर लॉन्चर 2 को बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस software को खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए ही डिजाइन किया गया है और यह काफी तेजी से भी work करता है।

अगर आप अपने मोबाइल फोन से एक्सेल या फिर MS वर्ड सीखना चाहते हैं, तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने फोन को कंप्यूटर में बदल सकते हैं और बड़ी आसानी से एक्सेल और MS वर्ड सीख सकते हैं।

Computer Launcher 2 Best Features

  • Themes & Wallpaper
  • Ram Cleaner की सुविधा
  • Winget
  • quick setting
  • Screen Customization
  • Fast Speed
App NameComputer Launcher 2
Release Date2017
App Size16 MB
Total Install5 M+
Rating4.1 Star 

5. Win 10 Dark Theme App

Win 10 Dark Theme App

दोस्तों डार्क थीम की वजह से ही लोग एंड्राइड मोबाइल की जगह कंप्यूटर को फर्स्ट prefrence देते हैं क्योंकि डार्क थीम की वजह से ही कंप्यूटर चलाने का मजा हमें आता है। लेकिन दोस्तों अगर आप यही मजा अपने मोबाइल फोन पर पाना चाहते हैं, तो Win 10 Dark Theme App ही आपको इस तरह की सुविधा प्रदान करती हैं।

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है Win 10 यानी कि आपके मोबाइल फोन में यह विंडो 10 की तरह ही काम करेगा। जिस तरह से विंडो 10 आपके PC में काम करता है उसी तरीके से यह आपके एंड्राइड मोबाइल में भी काम करेगा और उसी हिसाब से आप फोन के ऐप्स को customize भी कर सकते हैं।

Win 10 Dark Theme Best Features 

  • Ram Cleaner के साथ साथ Auto Cleaner की सुविधा भी इस एप्लीकेशन में मिलती है।
  •  मनपसंद theme को अपने अकॉर्डिंग customize कर सकते हैं।
  • Action सेंटर की मदद से आप अपने phone को रोटेशन मोड में भी कर सकते हैं।
App NameWin 10 Dark Theme
Release Date2018
App Size10 MB
Total Install1 L+
Rating4.0 Star

6. Win 7 Theme 2 For Launcher

Mobile Ko Computer Banane Wala Apps

हालांकि यह एक लांचर है लेकिन आपको कभी भी इसका इस्तेमाल करते समय यह नहीं लगेगा कि यह एक लांचर है क्योंकि इसमें आपको मोबाइल में विंडो 7 और ios जैसी फिलिंग आएगी। एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन या फिर प्लान को खरीदने की जरूरत नहीं है।

एक बार आप इसे प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड करें इसके बाद आप लाइफ टाइम तक इसका फ्री में उपयोग कर सकते हैं।

Win 7 Theme को जब मार्केट में लांच किया गया था, तो उस समय मार्केट में बहुत सारी एप्लीकेशन मौजूद थी लेकिन फिर भी इसने कुछ ही दिनों के अंदर सभी ऐप्स को टक्कर देते हुए काफ़ी ज्यादा users बढ़ा लिए हैं।

Win 7 Theme 2 For Launcher Features

  • इस ऐप में आपको एडवांस फीचर मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपने एंड्रॉयड फोन को काफी हद तक कंप्यूटर की तरह बना सकते हैं।
  • इसके अलावा इसमें आप नोटिफिकेशन को जल्दी से एक्सेस कर पाएंगे।
  • डार्क थीम की भी फैसिलिटी आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाती हैं।
  •  इसका इंटरफेस भी काफी user-friendly है और एक कंप्यूटर की तरह ही दिखाई देता है। जिससे आपको किसी भी तरह से समझने में कठिनाई नहीं आने वाली हैं।
App NameWin 7 Theme 2 For Launcher
Release Date 2020
App Size8.3 MB
Total Install 1 M+
Rating3.9 Star 

7. Winner Computer Launcher 

Winner Computer Launcher

Winner computer launcher भी आपको Window 10 की तरह सुविधा प्रदान करता है। इसी वजह से यह सॉफ्टवेयर मार्केट में काफी धूम मचा रहा है। बाकी लांचर की तुलना में इसमें आपको एक्स्ट्रा पिक्चर्स मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन को एडवांस लेवल तक ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।

जाहिर सी बात हैं दोस्तों जब यह ऐप आपको window 10 की सुविधा दे ही रहा हैं तो इसकी speed का भी आप अंदाजा लगा सकते हैं। इसलिए आपको कभी भी इस ऐप का इस्तेमाल करते समय बोरिंग फील नहीं होगा।

Winner Computer Launcher Best Features

  • सॉफ्टवेयर में आपको 1 से भी अधिक फिचर्स मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन को नए जमाने के कंप्यूटर की तरह परिवर्तित कर सकते हैं।
  •  इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के बाद आपको इतना अधिक आनंद आने वाला है जितना आप असली PC से नहीं उठा पाएंगे।
  •  इसमें आपको क्विक सेटिंग भी मिलती है जिसका फायदा यह होता है कि अगर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते समय आपको कोई भी परेशानी होती है, तो आप quick सेटिंग की मदद से जल्दी से जल्दी प्रॉब्लम का solution निकाल सकते हैं।
App NameWinner Computer Launcher
Release Date2020
App Size25 MB
Total Install1 M+
Rating4.6 Star 

8. Desktop Launcher App

Desktop Launcher App

Desktop Launcher भी मार्केट में यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। जब आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करेंगे तो यह सीधा ही Desktop मोड़ पर खुलेगा।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के बाद आप भी काफी अच्छा अनुभव प्राप्त करने वाले हैं और आपको इसके फीचर्स और theme को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने वाली हैं।

 जिन लोगों को एंड्राइड मोबाइल से बोरिंग फील हो रहा है और वह डेक्सटॉप वर्जन में अपने मोबाइल फोन को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन लोगों को जल्दी से इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना चाहिए।

Desktop Launcher Best Features

  • इस एप्लीकेशन में आपको मल्टी थीम का ऑप्शन मिलता है जिसमें आप अपने मोबाइल फोन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
  • जिस तरह से एक PC का सपोर्ट कीबोर्ड और माउस से होता है, उसी तरीके से इस ऐप को भी आप कीबोर्ड और माउस की मदद से Access कर सकते हैं।
  • मल्टी थीम के साथ-साथ इसमें आपको मल्टी विंडो की सुविधा भी मिलती है और आप एक ही विंडो में बहुत सारे काम एक साथ कर सकते हैं।
App NameSentio Desktop Launcher
Release Date2018
App Size25 MB
Total Install1 M+
Rating4.2 Star 

Final Word _____

उम्मीद हैं दोस्तों आपको Mobile Ko Computer Banane Wala Apps से संबंधी जानकारी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको उन सभी ऐप के बारे में बताया हैं, जो मार्केट में काफी पॉपुलर हैं और बहुत ज्यादा लोग इनका इस्तेमाल करते हैं।

इन एप्लीकेशन की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को एक PC या फिर लैपटॉप में बदल सकते हैं। जिन लोगों के पास छोटा सा स्मार्टफोन है वह भी अपने स्मार्टफोन को PC में बदल सकते हैं। उसके लिए भी हमने आपको एप्लीकेशन इस पोस्ट के माध्यम से बता दी हैं।

जितनी भी एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी गई है वह अपने आप में बेस्ट है। आपको अगर मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाला ऐप पोस्ट के बारे में कुछ पूंछना हो तो कमेंट में बताए।

Mobile To Computer Converter App: FAQs

Q.1 अपने मोबाइल को कंप्यूटर जैसा कैसे बनाएं?

Ans> बहुत सारे लोगों की एक समस्या रहती है कि वह अपने मोबाइल को कंप्यूटर जैसा कैसे बनाएं तो दोस्तों आपको इस बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस पोस्ट में हमने आपको कुल 8 ऐसे ऐप बताएं हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर में बदल सकते हैं।

Q.2 क्या मैं अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकता हूं?

Ans> जिन लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है उन्हें लगता है कि वह अपने मोबाइल फोन को कभी भी कंप्यूटर में नहीं बदल पाएंगे ऐसे में वह गूगल पर सर्च करते हैं कि क्या मैं अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकता हूं तो इसका जवाब है हां आप कर सकते हैं।

Q.3 फोन को पीसी कैसे बनाएं?

Ans> फोन को पीसी बनाने के लिए आपको लांचर एप्लीकेशन की मदद लेनी होगी क्योंकि बिना लांचर एप्लीकेशन के आप कभी भी अपने मोबाइल फोन को पीसी नहीं बना पाएंगे। अगर आप अपने मोबाइल फोन में pc का मजा लेना चाहते हैं तो जल्दी से पोस्ट में बताई गई किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें और एन्जॉय करें।