10+ Best फोटो Download करने वाला Apps

0
21
Photo Download Karne Wala App

दोस्तो आप इंटरनेट पर हमेशा फोटो सर्च करते है लेकीन आपको अच्छे फोटो नही मिल पाते है, तो आपको चिंता करने की जरुरत नही है। आप हमारे द्वारा दिए इस Photo Download Karne Wala Apps की सुची को देख सकते है।

इस सुची में आपको अलग अलग बहुत तरह के फोटो मिलते है। आपको किसी भी तरह के फोटो चाहिए हो तो आप इन 10 ऐप में से अपनी जरुरत के अनुसार एक ऐप को इंस्टॉल करके अपनी फोटो की जरुरत को पूरा कर सकते है।

इस पोस्ट में हमने जो ऐप शामिल किया है, वह सभी बहुत ही मशहूर है और इनका इस्तेमाल करने वाले यूजर की संख्या वर्तमान में बहुत ज्यादा है। इन ऐप से आप Normal Qaulity के फोटो से लेकर Full HD फोटो को डाऊनलोड कर सकते है।

आपको एक अच्छा फोटो डाऊनलोड करने वाला ऐप के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना बहुत जरूरी है। आप अगर इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ते है, तब भी ही आप अपनी जरुरत के ऐप का चयन कर सकते है। तो चलिए बिना देरी के Photo Download Karne Wala Apps के बारे जानते हैं।

Photo Download Karne Wala Apps (फोटो डाऊनलोड करने वाला ऐप)

दोस्तो हम जिन ऐप के बारे में आपको जानकारी बताने जा रहे है, वह सभी ऐप मशहूर तो है ही इसके अलावा इनकी रेटिंग भी बहुत जबरदस्त है। इसके अलावा आपको इन सभी ऐप में अलग अलग तरह के फोटो का बहुत बड़ा कलेक्शन भी मिलता है। आप इन ऐप से बिल्कुल फ्री में फोटो को डाऊनलोड कर सकते हैं।

1. ImageSearchMan – Image Search

png 20230103 130314 0000

ImageSearchMan यह हमारे पोस्ट का पहला फोटो डाऊनलोड करने वाला ऐप है। इसमें आपको सबसे अच्छा फीचर्स फोटो सर्च करने का मिलता है। आपको जो भी फोटो चाहिए उसका नाम डालकर सर्च करते ही आपके सामने उस टाइप के फोटो की लंबी सुची आ जाएगी।

इसमें जो फोटो आते है, उन सभी की साइज़ भी अलग अलग होती है। आप इन फोटो को डाऊनलोड तो कर सकते ही है, इसके अलावा यहां से फोटो को शेयर भी कर सकते है। आपको अगर कोइ फोटो पसंद आ जाता है और उसको आप वॉलपेपर के तौर पर भी सेट कर सकतें है।

आप जो फोटो सर्च करते हैं, उससे रिलेटेड काफ़ी सारे फोटो भी वहा पर दिखाई देते है। इस ऐप में आपको सेटिंग्स करने का और सर्च हिस्ट्री देखने का विकल्प भी मिलता हैं।

App Name ImageSearchMan – Image Search
Release Date 26 Nov 2022
App Size 4.9 MB
Total Download 10 Million +
Rating 4.3 Star

2. Image Downloader App

20230103 130408 0000

यह ऐप बहुत ही सिम्पल है और इस ऐप का इंटरफेस तो बहुत ही सिम्पल है। आपको जो भी फोटो चाहिए उसको आप इस ऐप के सर्च बार में नाम लिखकर सर्च कर सकतें है। उसके बाद आपके सामने उससे जुड़े सभी फोटो दिखाईं देंगे।

आपको उनमें से जो भी फोटो अच्छा लगता है आप उसको सेलेक्ट करके डाऊनलोड कर सकते है। आप इस ऐप से फोटो को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। आप Image Downloader ऐप से सीधा वालपेपर भी अपने मोबाइल के स्क्रीन के लिए सेट कर सकतें हैं।

इसमें आपको परफेक्ट फोटो सर्च करने के लिए एक फिल्टर का विकल्प भी मिलता है जिससे आप अपने अनुसार फिल्टर लगाकर सर्च कर सकतें है। Image Downloader ऐप की रेटिंग 4.4 Star की है जो काफी अच्छी है।

App NameImage Downloader
Release Date 23 Feb 2021
App Size 4.0 MB
Total Download 5 Million +
Rating 4.4 Star

3. Image Downloader – Image Search

20230103 130507 0000

इस ऐप के नाम से ही पता चलता है की यह ऐप Image Search करके डाऊनलोड करने वाला है। इस ऐप में भी किसी भी तरह के फोटो को सर्च कर सकते है। आप कोई भी फोटो सर्च करते है तो आपके सामने हजारों लाखों फोटो आ जाते है। आप उनमे से किसी भी फोटो को डाउनलोड कर सकते है।

आपको अगर अपने अनुसार कोई फोटो नही मिल रहा हो तो आप फिल्टर लगाकर भी सर्च कर सकते है। आपको अगर अनेक फोटो को एक साथ डाऊनलोड करना है तो आप मल्टीपल फोटो को सेलेक्ट करके एक साथ डाऊनलोड कर सकते हैं।

आप इस ऐप से वॉलपेपर सेट भी कर सकते है। आपको अगर किसी फोटो को Zoom करके देखना हो तो आप Zoom करके भी देख सकते है। Image Downloader में आपको Dark Theme Mode का भी एक फिचर्स मिलता है।

App NameImage Downloader – Image Search
Release Date 18 Jul 2022
App Size 5.0 MB
Total Download 1 Lakh +
Rating 4.3 Star

4. Pixels: HD+ Videos & Photos

Pixel ऐप का इस्तेमाल तो काफ़ी लोग करते है। Pixel ऐप से ज्यादा Pixel की वेबसाइट बहुत लोकप्रिय है। ऐसा कोई भी Youtuber या Blogger नही होगा जो Pixel ऐप या वेबसाइट के बारे में नहीं जानता हो।

Pixel ऐप में आपको तो सभी कैटेगरी के फोटो मिलते ही है, लेकीन वह सभी फोटो कॉपीराइट फ्री होते है। आप इन फोटो को कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है, तो भी आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं आने वाली है।

आप जो भी फोटो सर्च करते है, उसका Exact रिजल्ट आपको देखने को मिलता है क्युकी इसमें 3 मिलियन से ज्यादा फोटो का कलेक्शन उपलब्ध है। आप अगर फोटो के अलावा वीडियो क्लिप डाऊनलोड करना चाहते है, तो वह भी आप इसी ऐप से कर सकतें हैं।

App NamePixels: HD+ Videos & Photos
Release Date 27 Sept 2022
App Size 36 MB
Total Download 1 Million +
Rating 4.4 Star

5. Pixabay App

20230103 130558 0000

Pixabay यह भी Pixel की तरह ही बहुत मशहूर ऐप है और Pixabay की भी बहुत मशहूर वेबसाइट है। जिसका इस्तेमाल कॉपीराइट फ्री फोटो के लिए काफी सारे लोग करते है।

इसमें आपको कॉपीराइट फ्री फोटो तो मिलते ही है, इसके अलावा वीडियो और म्युजिक भी मिलते है, जिसका इस्तेमाल कही पर भी कर सकतें है। इस Pixabay ऐप मे फोटो का बहुत बड़ा कलेक्शन मौजूद है।

आप इन फोटो को कही अलग अलग साइज में डाऊनलोड कर सकते है। इसमें आपको जो फोटो मिलते है, उसको Editers द्वारा pick किया होता है। Pixabay ऐप को 1 मिलियन यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है लेकीन इसकी वेबसाइट पर करोड़ों में यूज़र आते है।

App NamePixabay App
Release Date 16 Jan 2017
App Size 1.3 MB
Total Download 1 Million +
Rating 4.5 Star

6. Pinterest App

20230103 130703 0000

Pinterest यह बहुत ही मशहूर फोटो कंटेंट प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म को फोटो का सर्च इंजन भी कहा जाता है। इसमें आप अपना एकाउंट बनाकर उसमें फोटो कंटेंट अपलोड कर सकते है।

आपको किसी भी तरह का फोटो चाहिए हो आप इसमें सर्च करके उससे जुड़े हजारों फोटो देख सकते है और उसको डाऊनलोड भी कर सकते है। हम अगर Pinterest ऐप के डाऊनलोड की बात करें तो इसको 500 मिलियन यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है।

इस ऐप में आपको हर कैटेगरी के फोटो मिलते है, जो शायद किसी दुसरे प्लेटफार्म पर मिल सकें। इसमें जो फोटो उपलब्ध होते है, उसको क्रिएटर द्वारा अपलोड किया जाता है। इसलिए आपको अलग अलग डिजाइन और क्रिएटिव फोटो यहां मिलते है।

App Name Pinterest App
Release Date 14 Aug 2012
App Size 20 MB
Total Download 500 Million+
Rating 4.4 Star

7. All Image Downloader – Search

20230103 130835 0000

All Image Downloader इस नाम से ही पता चलता है की आप इससे हर तरह के फोटो डाऊनलोड कर सकतें हैं। इस ऐप में आपको फोटो फिल्टर करने के लिए बहुत सारे विकल्प मिलते हैं। आप इसमें फोटो साइज, फाइल साइज सभी सेट करके सर्च कर सकतें है।

इसमें भी आपको काफ़ी सारे फोटो का कलेक्शन मिलता है। इसमें ज्यादा फीचर्स नही है, इसलिए इस All Image Downloader ऐप को 3.7 Star की ही रेटिंग मिली हुई है। हमने इस ऐप को एक विकल्प के तौर पर शामिल किया है।

App NameAll Image Downloader – Search
Release Date 25 Nov 2022
App Size 14 MB
Total Download 5 Lakh +
Rating 3.7 Star

8. Website Image Downloader

20230103 130929 0000

आपको अगर ब्राउज़र के जरिए फोटो डाऊनलोड करने वाला ऐप चाहिए, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है क्युकी इस ऐप में 2 पॉवरफुल ब्राउज़र उपलब्ध है। एक reactive browser और दुसरा quick browser है।

आपको अगर किसी प्लेटफार्म या ब्राउजर पर फोटो अच्छी लगती है और आप उसको डाऊनलोड करना चाहते है, तो आप उस फोटो का लिंक इस ऐप में डालकर उस फोटो को भी डाऊनलोड कर सकतें है।

इसमें एक Files का विकल्प है जिसमे आप जो भी फोटो डाउनलोड करते हैं, वह स्टोर हो जाता है जिसको आप कभी भी देख सकते है और उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आपको अगर फोटो के अलग अलग Folder बनाना है तो आप वह भी बना सकते हैं।

App NameWebsite Image Downloader
Release Date 13 May 2020
App Size 4.6 MB
Total Download 1 Lakh +
Rating 4.1 Star

9. Image Search Pro HD Downloader

आपको अगर HD फोटो डाऊनलोड करना है, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इस ऐप में तो हर तरह के फोटो मिलते ही है साथ ही अलग अलग फॉरमेट में भी मिलते है। आपको किसी फॉरमेट का फोटो चाहिए, तो यह ऐप आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

इसमें एक पॉवरफुल फिल्टर टूल भी है, जिसमे आप Image Size, Colour, Type और Time के फिल्टर लगा सकतें हैं। इस ऐप में भी आपको मल्टीपल फोटो को सेलेक्ट करके एक साथ डाऊनलोड करने का फिचर मिलता है।

इसमें आपको High Qaulity फोटो और फुल स्क्रीन फोटो भी मिलते है। इस Image Search Pro HD Downloader ऐप में आपको और भी फिचर्स मिलते है। आप इस ऐप को इंस्टॉल करके उसको जान सकते हैं।

App NameImage Search Pro HD Downloader
Release Date 29 Dec 2022
App Size 11 MB
Total Download 50 Thou +
Rating 4.4 Star

10. Wallcraft App

20230103 131036 0000

फोटो में अगर आपको वॉलपेपर डाउनलोड करने वाला ऐप चाहिए, तो आप Wallcraft ऐप को इंस्टॉल कर सकते है क्युकी इसमें आपको बहुत ही खूबसूरत वॉलपेपर का कलेक्शन मिलता है, जिसको आप अपने मोबाइल के स्क्रीन पर सेट कर सकतें है।

हम अगर इन फोटो की Qaulity की बात करे तो इसमें HD, Full HD, Ultra HD और 4K इतनी जबरदस्त कॉलिटी देखने को मिलती है। इसमें आपको फोटो की साइज़ भी अलग अलग देखने को मिलती है, आप अपने अनुसार इसमें से फोटो को डाऊनलोड कर सकते हैं।

Wallcraft में कुल 1 लाख से अधिक फोटो का कलेक्शन उपलब्ध है, जिसमे आपको हर कॉलिटी के फोटो मिलते है और यह कलेक्शन हर घंटे अपडेट भी होता रहता है। इस Wallcraft ऐप के डाऊनलोड की संख्या अगर देखते है, तो इसको 100 मिलियन से ज्यादा यूजर ने इंस्टॉल किया किया हुआ है।

App NameWallcraft App
Release Date 1 Apr 2017
App Size 42 MB
Total Download 100 Million +
Rating 4.1 Star

11. All Wishes And Greetings Images

20230103 131206 0000

आपको अगर Greetings या Wishes फोटो डाऊनलोड करने वाला ऐप चाहिए, तो आपके लिए All Wishes And Greetings Images ऐप एक सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आपको कुल 120 से अधिक wishes फोटो की कैटेगरी मिलती है।

आप किसी भी तरह के wishes फोटो की सिर्फ एक ही ऐप से डाऊनलोड कर सकतें है। आपको उन फोटो पर Text भी लिखा हुआ मिलता है। आपको जिस भी तरह के wishes का फोटो चाहिए आप वहा पर सर्च करके ले सकतें हैं।

आप Greetings फोटो पर अपना नाम भी लिख सकतें हैं। इसके अलावा आपको और कुछ लिखना हो तो वह भी लिख सकते है। इस ऐप में GIFs और Animated फोटो भी उपलब्ध है। इसको हम एक All In One Wishes फोटो ऐप भी कह सकतें है।

App NameAll Wishes And Greetings Images
Release Date 30 Jan 2018
App Size 10 MB
Total Download 1 Lakh +
Rating 4.4 Star

Final Word

दोस्तो अपने इस पोस्ट में एक से बढ़कर एक Photo Download Karne Wala Apps के बारे में जानकारी को जाना है। इसमें हमने आपकी जरुरत को देखते हुए सभी अलग अलग ऐप को शामिल किया है।

हमें उम्मीद है की आपको फोटो डाऊनलोड ऐप की जानकारी अच्छी लगीं होगी और आपको इस पोस्ट से कुछ मदद भी जरुर हुई होगी। आपको अगर फोटो डाऊनलोड ऐप की जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसको अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरुर करें।

इसके अलावा आपका फोटो डाऊनलोड करने वाला ऐप के बारे में कोई सुझाव हो तो कमेंट में बताए।

Photo Download Karne Wala Apps: FAQs

Q.1 सबसे अच्छा फोटो डाऊनलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

Ans> सबसे अच्छा ऐप डाऊनलोड करने वाला ऐप तो सभी है लेकीन आपको उसमे से भी अच्छा ऐप चाहिए तो आप Pinterest, Pixel, Pixabay ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q.2 इन ऐप को क्या हम कहीं पर इस्तेमाल कर सकते हैं?

Ans> इन सभी ऐप से डाऊनलोड फोटो को आप कहीं पर भी इस्तेमाल नहीं कर सकते है, लेकीन कुछ ऐप है जिनसे आप फोटो डाऊनलोड करके कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है और उन ऐप का नाम Pixel, Pixabay और इसके अलावा भी ऐप है।