10+ Best Game बनाने वाला Apps Download

Game Banane Wale Apps
Game Banane Wale Apps

दोस्तों आपको अपने फ़ोन में गेम खेलना तो काफी ज्यादा पसंद होगा। यदि हां तो क्या आपने ये कभी नहीं सोचा कि आखिर इन गेम्स को बनाया कैसे जाता होगा ? और आखिर किस तरह इन गेम्स को बनाकर प्लेस्टोर जैसे प्लेटफॉर्म कैसे अपलोड किया होगा। और किस तरह आप अपना खुदका गेम कैसे बना सकते है।

यदि आपकी जिज्ञासा इस टॉपिक के बारे में जानने के लिए काफी बढ़ रही है, तो आप इस टॉपिक के बारे में और भी ज्यादा जानने के लिए हमारे इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े, जिससे आपको Game Banane Wala Apps के बारे में बताएंगे।

भले ही आप बड़े लेवल के गेम न बना सके लेकिन आप छोटे मोठे लेवल के गेम तो बना ही सकते है। इसीलिए आज हम बात करेंगे उन गेम बनाने वाले ऐप के बारे में जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन में ही गेम बना सकेंगे, तो चलिए गेम बनाने वाला ऐप के बारे में जानते हैं। आप अगर अन्य गेम से भी पैसा कमाना चाहते हैं तो All Rummy App List चेक कर सकते हैं।

Best Game Banane Wale Apps Download

1. Struckd – 3D Game Creater 

Struckd – 3D Game Creater प्लेस्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किये जाने वाला गेम बनाने वाला ऐप है। इस ऐप में आपको गेम बनाने के कई सारे ऑप्शन मिल जायेंगे, जिससे आप किसी भी प्रकार का गेम बना सकते है। इस ऐप में 3D गेम्स को बेहरीन क्वालिटी में बना सकते है। क्योकि इस ऐप में आपको कई सारे 3D मॉडल्स और स्ट्रक्चर्स मिल जाते है।

जिन्हे आप गेम के अस्ट्स के तोर पर इस्तेमाल कर सकते है। यदि आपको कंप्यूटर की प्रोगरामिंग भाषा नहीं आती तो आपको फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है क्योकि आप इस ऐप से ड्रैग और ड्राप करके गेम बना सकते है। जो वाकई में आपको गेम बनाने के बारे काफी कुछ सीखाएगा। इस ऐप से आप कई सारे 3D गेम्स बना सकते है जैसे, रेसिंग गेम, ड्राइविंग गेम, शूटिंग गेम, हॉरर गेम, इत्यादि।

साथ ही इस ऐप में आपको कई सारे गेम्स के टेम्पलेट्स भी मिल जाते है, जिनकी मदद से आप गेम को अपने हिसाब से मॉडिफाई कर सकते है। और साथ ही आपको अपने बनाए गेम को अपलोड करने के लिए भी एक प्लेटफार्म दिया गया है। ताकि ऐप के दूसरे यूजर आपके गेम को खेल सके और कमेंट में आपको आपके गेम के बारे में बता सके।

App के फीचर्स -:

  • इस ऐप में आप कई तरह के गेम्स बना सकते है।
  • आप इस ऐप के इस्तेमाल से गेम डेवलपमेंट के बारे में काफी कुछ सीख सकते है।
  • इस ऐप से आप गेम बनाने के बेसिक्स को काफी अच्छे से समझ सकते है।
  • यह ऐप आपको गेम बनाने के लिए कई सारे ऑप्शन देता है।
App NameStruckd – 3D Game Creator 
App Rating4.3 star
App Size114 MB
App Total Install10 million+

2. Game Maker App

यदि आप 2D प्रोफेशनली गेम बनाना चाहते है, लेकिन आपको कंप्यूटर प्रोगरामिंग भाषा नहीं आती तो ऐसे में आप Game Maker ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। क्योकि ये भी एक Game Maker App है. क्योकि इस App की मदद से सभी प्रकार के 2D गेम्स जैसे, रेसिंग गेम्स, एडवेंचर गेम्स, शूटिंग गेम्स, पजल गेम्स, को पूरी तरह से प्रोफेशनली स्तर पर बना सकते है।

जिसके लिए आपको प्रोगरामिंग भाषा सीखने की ज़रूरत नहीं है, क्योकि इस ऐप से आप ड्रैग और ड्राप करके काफी आसानी से गेम बना सकते है। क्योकि इस ऐप में आप खुद के एसेट्स बनाकर भी गेम में लगा सकते है तो इससे आपका गेम काफी ज्यादा यूनिक लगेगा और इसमें आपकी क्रिएटिविटी भी भर भर के दिखाई देगी।

यदि आप इस ऐप से अपने गेम बनाकर अपने दोस्तों को दिखाएंगे तो आपका दोस्त भी नहीं पहचान पाएगा कि यह गेम आपके द्वारा बनाया गया है। इस ऐप का इस्तेमाल कर आप अपनी क्रिएटिविटी को अच्छे लेवल तक लेजा सकते है। और इससे आपको भी गेम बनाने के बारे में काफी कुछ जानकारी मिलती है जिससे आप गेम बनाने के बारे में काफी कुछ जान जाते है।

App के फीचर्स -:

  • इस ऐप से आप किसी तरह के गेम को बड़े ही आसानी से बना सकते है।
  • यह ऐप आपकी क्रिएटिविटी को काफी ज्यादा इन्हैंस करता है।
  • इस ऐप से आप किसी भी प्रकार के 2D गेम को बना सकते है।
  • इस ऐप में आप अपने गेम के कई सारे लेवल भी बना सकते है।
App NameGame Maker
App Rating25 MB
App Size3.8 star
App Total Install500 K+

3. Pocket Build App

Pocket Build एक काफी आसानी से बनाए जाने वाला गेम मेकिंग ऐप है और इस ऐप से आप 3D गेम्स को भी काफी आसानी से बना सकते है। इस ऐप में आपको कई सारे फ्री टूल्स और अस्ट्स दिए गए जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से गेम को बना सकते है।

इस ऐप से आप गेम को ड्रैग और ड्राप कर के आसानी से बना और डिज़ाइन कर सकते है। इस ऐप से आप एक अच्छे खासे लेवल का GTA जैसा ओपन वर्ल्ड गेम बना सकते है। और गेम के करैक्टर को अपने अनुसार सेलेक्ट और गेम की थीम को अपने हिसाब से डिज़ाइन कर सकते है।

इस ऐप में आपको घर, गाड़िया, बिडिंग, पेड़, नदिया, तालाब, और इंसान से कई सारे 3D मॉडल दिए गए है, जिनका इस्तेमाल कर के आप अपना खुदका एक 3D एनवायरनमेंट बना सकते है। और अपने गेम को कई तरह से बना सकते है। जैसे आप रेसिंग, शूटिंग, 3D मिशन, स्नाइपर शूटिंग, और ओपन वर्ल्ड जैसे मज़ेदार गेम बना सकते है, और उसे अपने दोस्तों को दिखाकर मज़े कर सकते है।

App के फीचर्स -:

  • इस ऐप से आप 3D गेम को काफी ज्यादा आसानी से बना सकते है।
  • इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए प्रोगरामिंग लैंग्वेज सीखने की ज़रूरत नहीं है।
  • इस ऐप में गेम बनाने के लिए कई सारे 3D मॉडल्स दिए गए है।
  • इस ऐप में गेम की क्वालिटी काफी ज्यादा शानदार होती है।
App NamePocket Build
App Rating4.5 star
App Size198 MB
App Total Install5 million+

4. Epic Game Maker: Create A Game

Epic Game Maker एक ऐसा गेम बनाने वाला ऐप है जिसमे आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके 2D एडवेंचर गेम को अपने हिसाब से डिज़ाइन कर सकते है। इस ऐप में आपको गेम के लिए कई सारे करैक्टर मिल जाते है, जैसे आपको इस ऐप में कई सारे हीरो के करैक्टर, दुश्मन के करैक्टर, कई सारे प्लेटफार्म ,और कई तरह से एक्स्ट्रा आइटम्स भी देखने को मिल जाते है।

इस ऐप से आप अपनी क्रिएटिविटी को हाई लेवल पर लेजा सकते है और आप गेम को टॉप लेवल का बनाकर अपने दोस्तों को हैरान कर सकते है। इस आप में आप गेम के कई सारे लेवल बना सकते है। और अलग अलग लेवल को अलग अलग थीम दे सकते है, जिसमे आप अलग अलग टास्क और मिशन भी बना सके।

अपनी क्रिएटिविटी को दिखने के लिए यह काफी अच्छा ऐप है। देखा जाये तो यह ऐप आपको गेम लेवल मेकिंग के बारे में सीखाता है। जिसे गेम मेकिंग में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, और इस काम को गेमिंग फील्ड में प्रोफेशनल्स द्वारा किया जाता है। तो आप सोच ही सकते है कि यह काम कितना ज्यादा प्रोफेशनली और इंटरस्टिंग है।

App के फीचर्स -:

  • इस ऐप में आप कई सारे लेवल बना सकते है।
  • इस ऐप में आप गेम बनाने के लिए कई सारी थीम्स का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस ऐप से आप लेवल डिज़ाइन के बारे में काफी कुछ जान सकते है।
  • इस ऐप में कई थीम्स के साथ कई तरह से गेम अस्ट्स दिए गए है।
App NameEpic Game Maker: Create A Game
App Rating4.1 star
App Size53 MB
App Total Install1 million+

5. Max 2D App

Max 2D एक प्रोफेशनल लेवल का गेम मेकिंग ऐप है। इस ऐप में आपको कई तरह के गेम मेकिंग के एडवांस ऑप्शन दिए गए है। हलाकि इस ऐप से आप केवल 2D गेम ही बना सकते है लेकिन आप अपने उस गेम को प्रोफेशनली टॉप लेवल का लुक दे सकते है। इस ऐप में आपको गेम बनाने का पूरा रोड मैप मिल जाता है, जिससे आप अपने गेम को प्रोफेशनली बना सकते है।

यदि आपको यह ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है। तो इस ऐप में आपको ऐप इस्तेमाल करने के लिए कई सारे टूटोरियल वीडियो मिल जाएंगे। जिससे आप इस ऐप को अच्छे से सीख पुरे ही प्रोफेशनल लेवल का गेम बना सकते है। इस ऐप में आपको अपने सभी एसेट्स खुद से बनाने होते है और हर एसेट को आपको खुद ही सेट करना होता है और गेम से सभी करैक्टर को आपको खुद ही कंट्रोल देने होते है।

यदि आप गेम बनाना सीखना चाहते है तो आप गेम के बेसिक्स को इस ऐप की मदद से सीख सकते है। और फिर प्रोफेशनली आप गेम डेवलपमेंट की और जा सकते है। इस ऐप में आपको गेम अपलोड करने के लिए भी एक प्लेटफार्म दिया गया है जहा आप अपने गेम को अपलोड कर लोगो की राय जान सकते है और अपने आप को और भी ज्यादा इम्प्रूव कर सकते है।

App के फीचर्स -:

  • इस ऐप में आप एडवांस लेवल के गेम बना सकते है।
  • इस ऐप में कई सारे एडवांस ऑप्शन दिए गए है।
  • इस ऐप में आप गेम बनाकर उसे Apk में भी कन्वर्ट कर सकते है।
  • इस ऐप को इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यदि आप इस ऐप को सीख गए तो आप प्रोफेशनल लेवल के गेम्स बना सकते है।
App NameMax 2D
App Rating4.1 star
App Size21 MB
App Total Install500 K+

6. Ready Maker App

Ready Maker ऐप, गेम बनाने वाले ऐप के मामले में काफी अच्छा ऐप है। इस ऐप की मदद से आप बिना किसी प्रोगरामिंग लैंग्वेज को सीखे ही किसी भी तरह के गेम को आसानी से बना सकते है। यदि आप चाहे तो आप इस ऐप से गेम के अलावा भी दूसरे तरह के सॉफ्टवर्स को भी बना सकते है।

किसी छोटे मोटे ऐप को भी आप इस ऐप की मदद से बना सकते है। हलाकि आप इस ऐप को गेम बनाने के लिए इस्तेमाल करेंगे। लेकिन गेम बनाने के अलावा भी आप इस ऐप से कई तरह के अलग एप्स और पावरफूल टूल्स भी बना सकते है।

जो शायद आपके किसी न किसी काम आ सकता है। इस ऐप की मदद से आप गेम मेकिंग के साथ साथ ऐप डेवलपमेंट के बारे में भी काफी कुछ सीख सकते है।

Apps के फीचर्स -:

  • इस ऐप में गेम बनाना काफी ज्यादा आसान है।
  • इस ऐप से आप ऐप के साथ दूसरे तरह से एप्स को भी बना सकते है।
  • इस ऐप को इस्तमाल करने के लिए प्रोगरामिंग भाषा सीखने की ज़रूरत नहीं।
  • ड्रैग और ड्राप कर के आप आसानी से गेम बना सकते है।
App NameReady maker
App Rating3.8 star
App Size51 MB
App Total Install1 million+

7. MR. Maker Level Editor

MR। Maker Level Editor एक काफी अच्छा और सिंपल गेम मेकिंग ऐप है। इस ऐप में आपको कई सारे करैक्टर और लेवल के थीम्स मिल जाते है। और साथ ही इस ऐप में अपनी पूरी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर लेवल को काफी अच्छे से बना सकते है। इस ऐप में आप कई सारे लेवल को डिज़ाइन कर सकते है और लेवल की डिफिकल्टी को आप अपने अनुसार सेट कर सकते है।

इस ऐप में आपको कई सारे दुश्मन करैक्टर, हीरो करैक्टर, ज़मीन, घास, पेड़, के कई सारे ऑप्शन मिल जाते है। जिनकी मदद से आप कई सारे अपने लेवल को काफी खूबसूरती से इस्तेमाल कर सकते है। और अपने दोस्तों को अपना गेम दिखाकर उन्हें हैरान कर सकते है।

इस ऐप में आप गेम को अपना नाम देकर सेव कर सकते है, और गेम के अंदर के पुरे एनवायरनमेंट, थीम और डिज़ाइन को अपने हिसाब से सेट कर सकते है। इस ऐप से आप, लेवल डिज़ाइन के बारे में काफी कुछ सीख सकते है। और अपने गेम डेवलपमेंट के इंटरेस्ट को और भी अच्छे से समझ सकते है।

App के फीचर्स -:

  • इस ऐप से आप लेवल को आसानी से डिज़ाइन कर सकते है।
  • इस ऐप में कई सारे अस्ट्स और करक्टेर्स दिए गए है।
  • इस ऐप में आप थीम्स को भी सेट कर सकते है।
  • इस ऐप में आप लेवल को ड्रैग और ड्राप करके बना सकते है।
App NameMR. Maker Level Editor
App Rating3.9 star
App Size65 MB
App Total Install500 K+

8. WePlay Game Engine

दोस्तों यदि आप गेम डेवलपमेंट के बारे में काफी कुछ जानते है। और गेम बनाकर और उसे पब्लिश कर आप पैसा कामना चाहते है। तो आप WePlay ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। क्योकि यह आप आपको गेम बनाने के साथ साथ उसे Apk में कन्वर्ट करने और डायरेक्ट प्ले स्टोर में अपलोड करने का ऑप्शन देता है।

जिसमे आप गेम को मॉनीटाइज़ कर पैसे भी कमा सकते है। जो आपके लिए काफी अच्छा उपाय है गेम डेवलपमेंट को और ऐप डेवलपमेंट को काफी अच्छे से समझ सकते है। इस ऐप से आप 3D गेम को काफी आसानी से बना सकते है। यदि आपको प्रोगरामिंग भाषा नहीं आती तो आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है।

क्योकि इस ऐप से आप ड्रैग और ड्राप कर के गेम को काफी ज्यादा आसानी से बना सकते है। इस ऐप में आपको करक्टेर्स, गाडी, पेड़, घर, जानवरो के कई सारे 3D मॉडल दिए गया है। और साथ ही आपको इस ऐप में बैकग्राउंड म्यूजिक भी दिया गया है। जिससे आप अपने गेम को काफी ज्यादा आसानी से बना और प्लेस्टोर पर अपलोड कर सकते है।

Apps के फीचर्स -:

  • इस ऐप में आपको कई सारे 3D मॉडल्स दिए गए है।
  • इस ऐप में आपको बैकग्राउंड म्यूजिक भी दिए गए है।
  • इस ऐप में 3D गेम बनाना काफी ज्यादा आसान है।
  • इस ऐप से गेम को Apk में कन्वर्ट किया जा सकता है, जिससे आप अपने गेम को किसी के साथ भी शेयर कर सकते है।
App NameWePlay Game Engine
App Rating4.2 star
App Size170 MB
App Total Install5 million+

9. Draw Your Game “Draft edition”

Draw Your Game ऐप एक काफी ज्यादा मजेदार गेम बनाने वाला आप है। इस ऐप से आप अपने किसी भी गेम को ड्राइंग करके बना सकते है। जी हां दोस्तों, आप अपने कॉपी में किसी भी ड्राइंग को बनाकर इस ऐप के कैमरा से अपनी ड्राइंग को स्कैन कर अपने गेम को खेलने लायक बना सकते है।

क्योकि इस ऐप में क्रिएटिविटी की की सिमा नहीं है तो आप किसी भी प्रकार की ड्राइंग को खेलने लायक बना सकते है। और अपने गेम को एन्जॉय कर सकते है। सबसे पहले आप अपने गेम के अनुसार ड्राइंग बनाए और अपनी बनाई ड्राइंग को आप ऐप के कमरे से स्कैन करे।

बाद में आप अपने गेम में करैक्टर को ऐड कर गेम का मज़ा ले सकते है। यदि आप इस ऐप में कार की ड्राइंग को स्कैन करते है तो इससे गाडी चलने वाला गेम बन जायेगा। यह ऐप खास कर बच्चो के लिए काफी ज्यादा मज़ेदार ऐप है। इससे उनकी क्रिएटिविटी बढे गी और इससे वह कई अच्छी चीज़ो को सीख पाएंगे।

App के फीचर्स -:

  • इस ऐप में गेम बनाना काफी ज्यादा आसान है।
  • इस ऐप में आप गेम को ड्राइंग कर के बना सकते है।
  • इस ऐप को बच्चे भी काफी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है।
  • यह ऐप आपको ड्राइंग करने में भी इंटरेस्ट दिलाता है।
App NameDraw Your Game
App Rating4.0 star
App Size68 MB
App Total Install10 million+

10. ItsMagic Engine – Create Games

क्या आपको 3D गेम बनाना काफी ज्यादा पसंद है और आप 3D गेम बनाने के प्रोसेस को समझना और उसके बारे में सीख कर गेम बनाना चाहते है, तो इसके लिए ItsMagic ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। और इस ऐप के इस्तेमाल से आप अपने गेम को हाई क्वालिटी में बनाकर अपने दोस्तों को इम्प्रेस कर सकते है।

इस ऐप में 3D गेम बनाने के लिए आपको कई सारे 3D मॉडल्स दिए गए है। जिससे आप अपने गेम को केवल ड्रैग और ड्राप करके बना सकते है। इस ऐप से आपको 3D गेम डेवलपमेंट के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा। और यदि आप चाहे तो इस ऐप से बेहतरीन गेम बना कर अपने दोस्तों को दिखाकर खुश कर सकते है।

इस ऐप की मदद से आप कई प्रकार के गेम्स जैसे रेसिंग गेम, रनिंग गेम, शूटिंग गेम, ओपन वर्ल्ड मिशन गेम्स को बड़े ही आसानी से बना सकते है। क्योकि इस ऐप में कई सारे 3D मॉडल्स दिए गए है, जिनकी मदद से 3D गेम बनाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है।

App के फीचर्स -:

  • इस ऐप से ऐप गेम बनाने के प्रोसेस को आसानी से समज सकते है।
  • इस ऐप से आप कई तरह के 3D गेम्स बना सकते है।
  • इस ऐप में गेम को केवल ड्रैग और ड्राप करके बनाया जा सकता है।
  • इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रोगरामिंग भाषा सीखने की ज़रूरत नहीं है।
App NameItsMagic Engine
App Rating4.9 star
App Size40 MB
App Total Install10 K+

Final Word _______

तो दोस्तों आज आपने हमारे इस आर्टिकल से Game Banane Wala Apps के बारे में जाना है। जिनकी मदद से आप गेम बनाने के बारे में काफी कुछ सीख सकते है और इन एप्स की मदद से आप खुद के गेम भी बना सकते है और अपने दोस्तों को दिखाकर उन्हें खुश कर सकते है।

हमे उम्मीद है कि आपने हमारे इस आर्टिकल Game Banane Wala Apps से काफी कुछ सीखा होगा। इसीलिए हमारी गुंजाइश है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे इस पेज को फॉलो करे ताकि आप हमारे इसी तरह के आने वाले आर्टिकल को सबसे पहले पढ़ सके।

Previous articleMet Gala invite list includes Kendall Jenner, Gisele and more 5
Next article10+ Best Game Download Karne Wala Apps | गेम डाउनलोड ऐप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here