Top 10 Photo और Video छुपाने वाला Apps

PHOTO और VIDEO HIDE करने वाला APPS
PHOTO और VIDEO HIDE करने वाला APPS

दोस्तो आप अगर इंटरनेट पर Photo Aur Video Chupane Wala Apps ढूंढ रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्युकी हम इस पोस्ट में आपको 10 बेहतरीन ऐप की जानकारी बताने वाले है।

 दोस्तों आज के समय में प्राइवेसी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुकी है क्योंकि हमारे स्मार्टफोन के अंदर ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं, जिन्हें हमारे अलावा कोई दूसरा देखले तो उससे काफी परेशानी हो सकती है।

वैसे तो मार्केट के अंदर बहुत सारे ऐप आपको मिल जाएंगे जो यह दावा करते हैं कि आपकी प्राइवेसी को मेंटेन रखने का काम करते हैं लेकिन दोस्तों उनमें से भी हम आपके लिए आज 10 सबसे अच्छे फोटो और वीडियो छुपाने वाला ऐप से संबंधी जानकारी लेकर आए हैं।

इन एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल में मौजूद फोटो और वीडियो को पूरी तरीके से एक Locker के अंदर सेव कर पाएंगे चाहे कितना भी बड़ा हैकर क्यों ना हो वह आपकी प्राइवेसी को कभी भी नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। तो चलिए उन बेहतरीन फोटो और वीडियो को छुपाने वाला ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Photo Aur Video Hide Chupane Wala Apps

दोस्तों आज हम आपको Photo Aur Video Ko Hide Karne Wala Apps की जानकारी में बेहतरीन रेटिंग और फिचर्स वाले ऐप के बारे में जानकारी बताने वाले है। इनकी मदद से आप अपने Important photo, Video, और Pdf Files को पूरी तरह से सुरक्षित रख पाएंगे।

इन सभी apps का चुनाव हमने आपके लिए इसलिए किया हैं की ये सभी market में काफ़ी popular हैं और playStore पर भी इनके इंस्टॉल की संख्या भी अधिक हैं।

1.Timer Lock

दोस्तों अगर आप एक ऐसे application की तलाश कर रहे हैं, जो आपके फोटो और वीडियो की कड़ी सुरक्षा प्रदान करें तो, Timer Lock ऐप आपके लिए best option हैं। जैसा कि उसके नाम से ही पता चल रहा है टाइमर लॉक यानी कि इसमें एक घड़ी होगी जिसके हिसाब से आप अपना lock सेट कर पाएंगे।

जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद आपको एक सवाल पूछा जाएगा और उसका आंसर भी आप अपने अकॉर्डिंग रखेंगे। इसके बाद आप एक ईमेल आईडी भी मेंशन करें ताकि भविष्य में अगर कभी भी आप अपना बताया गया आंसर भूल जाते हैं, तो आप उसको रिकवरी कर पाए।

Timer Lock App Best Features

  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोटो और वीडियो को एक घड़ी के अंदर पासवर्ड के द्वारा लोग lock सकते हैं।
  •  यह आपके फोन को लॉक करने के साथ-साथ ही आपको टाइम का इंडिकेशन भी देता रहता है।
  •  समय-समय पर घड़ी का बैकग्राउंड थीम चेंज होता रहता है जिससे आपका फोन काफी अट्रैक्टिव भी दिखाई देता है।
App NameTimer Lock
Release Date2017
App Size11 MB
Total Install 1 M+
Rating4.3 Star 

2. Photo Vault KeepSafe

Photo Vault KeepSafe ऐप भी आपके मोबाइल फोन में आपके पर्सनल फोटो और वीडियो को पूरी सेफ्टी प्रोवाइड करता है। समय-समय पर इस ऐप में अपडेट किए जाते हैं, जिससे यूजर्स को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।

यह ऐप काफी लंबे समय से मार्केट में मौजूद है और काफी यूजर्स इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने फोटो और वीडियो को छुपाने के लिए करते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको पहले से ही फोल्डर दिए जाते हैं, जिनमें आप अपनी फोटो और वीडियो को छुपा सकते हैं।

लेकिन अगर आप इसके अलावा भी कोई फोल्डर बनाना चाहते हैं, तो वह भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से बना सकते हैं और अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित कर सकते हैं।

Photo Vault KeepSafe Best Features

  • इस एप्लीकेशन में आपको अपने फोटो और वीडियो को छुपाने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक और Pin lock भी दिया जाता है, आप किसी भी Lock का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मान लीजिए आपने Face Lock ऐड कर रखा है और कोई दूसरा व्यक्ति अपनी फोटो क्लिक करके फोन को अनलॉक करने की कोशिश करता है, तो यह ऐप तुरंत आपको अलर्ट कर देगा।
  • पर्सनल क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी इस एप्लीकेशन में मिलती है।
  • यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है।
App NamePhoto Vault KeepSafe
Release Date2012
App Size29 MB
Total Install 50 M+
Rating4.3 Star

3. LockMyPix Photo Vault

इस App को आप प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि यह भी काफी पॉपुलर ऐप हैं। इस एप्लीकेशन में भी आपको कुछ बेहतरीन फीचर मिल जाते हैं, जो आपके फोटो और वीडियो की सुरक्षा को काफी गुना तक बढ़ा देते हैं।

चाहे कोई कितना भी सॉफ्टवेयर का जानकार क्यों ना हो लेकिन इस ऐप से आपकी फोटो और वीडियो को कभी भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है और इसमें भी आपको क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिल जाती है लेकिन इसमें आप अपने फोटो और वीडियो को कभी भी बैकअप नहीं कर पाएंगे।

LockMyPix Photo Vault Best Features

  • AIS एन्क्रिप्शन की सुविधा मिलती हैं।
  • अगर कोई आपके फोन को अनलॉक कर लेता है, तो उसके बाद इस ऐप में मौजूद फोटो और वीडियो का कभी भी स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता है।
  • फेस लॉक, फिंगरप्रिंट और पिन लॉक की सुविधा इस एप्लीकेशन में मिलती हैं।
  • इसका फ्री और paid दोनों ही वर्जन मार्केट में उपलब्ध है।
  • इसकी मदद से vault को भी lock किया जा सकता हैं।
App NameLockMyPix Photo Vault
Release Date2021
App Size14 MB
Total Install 10 M+
Rating4.3 Star

4. Hide Something

Photo Aur Video Hide Karne Wala Apps

दोस्तों नये एंड्रॉयड यूजर्स को किसी भी एप्लीकेशन को चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन इस एप्लीकेशन का इंटरफेस और इसमें जो फीचर्स दिए गए हैं वह काफी आसान है जिससे कि किसी भी नए android user को दिक्कत नहीं आएगी।

यह एप्लीकेशन आपकी फोटो और वीडियो को गूगल ड्राइव पर बैकअप करता है। मान लीजिए भविष्य में कभी आपका कोई भी फोटो या वीडियो डिलीट हो जाता है, तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से उसे दोबारा से रिकवर कर सकते हैं।

Hide Something Best Features

  • फोटो और वीडियो को फिंगरप्रिंट, पिन लॉक और फेस लॉक के द्वारा मैनेज कर सकते हैं।
  • इस application में आपको फेक मोड का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन में fake photo को सेव कर सकते हैं और लोगों को पागल बना सकते हैं।
  • यह ऐप आपके मोबाइल फोन में जितने भी एप्लीकेशन है, उन सभी को हाइड कर सकता है।
  • गिफ्ट सपोर्ट का भी feature मिलता हैं।
App NameHide Something
Release Date2015
App Size9.4 MB
Total Install 10 M+
Rating4.4 Star

5. Compass Vault – Gallery Lock

Photo Aur Video Hide Karne Wala Apps

अगर आप अपने मोबाइल फोन में फोटो और वीडियो को हाइड करने वाला ऐप इंस्टॉल करना चाहते हैं तो Compass Vault Gallery Lock अच्छा ऐप हैं।

आप फोटो और वीडियो को पासवर्ड के माध्यम से एक कंपास के अंदर छुपा कर रख सकते हैं और लोगों को पता भी नहीं चलेगा कि आपने फोटो या वीडियो को छुपा रखा है।

Compass Vault Best Features

  • आपको एडवांस प्रोडक्शन का ऑप्शन मिल जाता है, जिसकी मदद से आप डबल लॉक में अपने फोटो और वीडियो को रख सकते हैं।
  • आपने जो भी फोटो और वीडियो को हाइड कर रखा है, उसका प्रीव्यू भी आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आप अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड भी सेट कर सकते हैं, जिसके बाद आपके बिना कोई भी इस ऐप को लॉगिन नहीं कर पाएगा।
App NameCompass Vault
Release Date2018
App Size2.5 MB
Total Install 50 k+
Rating4.4 Star

6. Calculator by FishingNet

फोटो और वीडियो छुपाने वाला ऐप

दोस्तों वैसे तो हम केलकुलेटर का इस्तेमाल किसी भी संख्या की गणना करने के लिए करते हैं लेकिन क्या होगा जब हम केलकुलेटर का इस्तेमाल अपने फोटो और वीडियो को सेव करने के लिए करें। जी हां अब ऐसा भी संभव है आप केलकुलेटर के इस्तेमाल से अपने फोटो और वीडियो को सुरक्षित रख सकते हैं।

इसमें आपको सेल्फी lock का ऑप्शन मिलता है यानी कि जब आप अपनी सेल्फी लेंगे तभी यह ऐप ओपन होगी अन्यथा कोई दूसरा व्यक्ति सेल्फी लेकर इसे खोलने का प्रयास करेगा तो यह 24 घंटे के लिए काम नहीं करेगा।

Calculator by FishingNet Best Features

  • आपको AIS एन्क्रिप्शन की सुविधा मिलती है जिससे आपको कड़ी सुरक्षा मिलती हैं।
  • Fake Vault की सुविधा मिलती हैं।
  • अगर कोई व्यक्ति इस एप्लीकेशन को खोलने का प्रयास करता है, तो उसकी ऑटोमेटिक सेल्फी यह एप्लीकेशन ले लेता है जिससे आपको पता चल जाएगा कि कौन आपकी सिक्योरिटी को हेक करना चाहता हैं।
App NameCalculator by FishingNet
Release Date2019
App Size6.4 MB
Total Install 5 M+
Rating4.7 Star

Final Word _____

उम्मीद हैं आपको फोटो और वीडियो छुपाने वाला ऐप  से जुडी जानकारी पसंद आई होंगी अगर आपके पास भी कुछ ऐसे फोटो और वीडियो है, जिनको आप पर्सनल रखना चाहते हैं और किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो आप इनमें से किसी भी एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपनी फोटो और वीडियो को सेफ रखने के लिए कर सकते हैं।

अगर आपको ऐप डाउनलोड करने या फिर किसी भी तरह की सपोर्ट से संबंधित परेशानी है तो आप में कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं। आपको इस Photo Aur Video Chupane Wala Apps की जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें।

Photo Aur Video Hide Karne Wala Apps: FAQs

Q.1 फोटो छुपाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Ans> फोटो छुपाने के लिए आप पोस्ट में बताई गई किसी भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह सभी एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से अवेलेबल हो जाएंगी। सभी एप्लीकेशन अपने आप में बेस्ट है और इनकी रेटिंग भी प्ले स्टोर पर काफी अच्छी है।

Q.2 प्राइवेट फोटो वॉल्ट सुरक्षित है?

Ans> दोस्तों वैसे तो मार्केट में बहुत सारी एप्लीकेशन है जो दावा करते हैं कि आपकी प्राइवेट फोटो को सुरक्षित रखने का काम करती है लेकिन उनमें से बहुत सारी ऐसी होती हैं जो यह काम सही से नहीं कर पाती है लेकिन इस पोस्ट में हमने आपको जिन एप्स के बारे में बताए हैं वह पूरी तरीके से आपकी सेफ्टी को maintain करती हैं।

Previous articleTop 5 Video रिंगटोन सेट करने वाला Apps
Next articleTop 5 अपने नाम का DJ Song बनाने Wala Apps

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here