Top 15 Facebook पर Likes बढ़ाने वाला Apps

Facebook Par Like Badhane Wala Apps

दोस्तों क्या आप भी अपने फेसबुक पोस्ट पर लाइक बढ़ाना चाहते है और उसके लिए Facebook Par Like Badhane Wala Apps सर्च कर रहें है, तो आपके लिए यह पोस्ट 100% सही हैं।

दोस्तों लोगो में Social Media का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। हम बात करें फेसबुक की तो यह भी दुनिया का सबसे पॉपुलर Platform बन चुका है। देश की ज्यादातर जनसंख्या सबसे ज्यादा फेसबुक का इस्तेमाल करती है। फेसबुक पर आज के समय में बहुत सारे Creater आ चुके हैं, जो अपनी फोटो या वीडियो को फेसबुक पर पब्लिश करते हैं।

शायद आप लोग भी अपनी फोटो को फेसबुक पर शेयर करते होंगे लेकिन कुछ गिने-चुने दोस्त ही हमारी फोटो को लाइक करते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आप की फोटो को ज्यादा से ज्यादा लोग लाइक करें, तो इस पोस्ट को आप शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट को फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए? इसी उद्देश्य से तैयार किया गया।

Facebook Par Like Badhane Wala Apps

दोस्तों Technology इतनी Advance हो चुकी है कि आज के समय में आपको फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए किसी Friends से Request नहीं करनी है और ना ही कोई Fan Base तैयार करने की जरूरत है।

इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं और यह ऐप वाकई में काफी अच्छे हैं। जिनकी मदद से आप अपने फोटो और वीडियो पर ढेर सारे लाइक पा सकते हैं।

1. FB Auto Liker App

दोस्तों हम फेसबुक पर अपनी अच्छी से अच्छी फोटो को शेयर करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमारी फोटो को लाइक कर सके लेकिन कुछ ही लोगों के लाइक हमारी फोटो पर आ पाते हैं, जिसके बाद हम उदास हो जाते हैं। लेकिन दोस्तों FB Auto Liker App आपकी इसी उदासी को दूर करने के लिए तैयार किया गया है। इसकी मदद से आप Automatic अपनी फोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं।

इससे ना केवल आप लाइक बढ़ा सकते हैं बल्कि आप इस फोटो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर भी करवा सकते हैं। साथ ही अच्छे-अच्छे Comment करवा सकते हैं, जिससे फेसबुक भी आपकी फोटो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कर सकेगा।

FB Auto Liker App Features

  • इसका User Interface काफी आसान है।
  • यह Automatic Work करता है यानी कि आप Automatic ही अपनी फोटो पर लाइक शेयर और Comment Add कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन पूरी तरीके से Safe & Secure है आपके डाटा को किसी भी तरह का खतरा नहीं होने वाला है।
  • Life time तक इस एप्लीकेशन को आप मुफ्त में अपनी फोटो पर लाइक बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
App NameFB Auto Liker
Release Date2019
App Size3 MB
Total Install1 M+
Rating4.2 Star

2. Star Liker App

दोस्तों अगर आपको कहा जाए कि आपकी फोटो पर अचानक ही 100 लाइक बढ़ चुके हैं, तो आपको यह बात सुनने में कितनी अच्छी लगेगी शायद आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, तो दोस्तों ऐसा ही Star Liker App है।

जिसकी मदद से आप कुछ ही सेकंड में अपनी फोटो पर 100 से ज्यादा लाइक बढ़ा सकते हैं। जो दोस्त आपको हमेशा से ही फोटो पर Likes ना होने की वजह से चिढ़ाते थे। आप उन लोगों को इस एप्लीकेशन की मदद से जवाब दे सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको Likes के अलावा और भी काफी सारे Features मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप फोटो पर Comment भी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप की पोस्ट पर जितने भी लाइक बढ़ेंगे वे सभी Genuine रहने वाले हैं।

Star Liker App Features

  • यह एप्लीकेशन Android & iOS दोनों ही Version में उपलब्ध है।
  • एप्लीकेशन को मुफ्त में Life Time तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें आप 1 मिनट के अंदर 50 से भी ज्यादा लाइक अपनी फोटो पर Automatic बढ़ा सकते हैं।
  • जो भी लाइक इस एप्लीकेशन में बढ़ाने वाले हैं वह Genuine है।
  • यह एप्लीकेशन पूरी तरीके से Safe और Secure हैं।
App NameStar Liker
Release Date2018
App Size3 MB
Total Install100 K+
Rating4.0 Star

3. FBoost App

दोस्तों आपकी फोटो चाहे कितनी भी रद्दी क्यों ना हो FBoost App के माध्यम से आप अपनी फोटो पर मुफ्त में ढेर सारी लाइक पा सकते हैं और अच्छे-अच्छे Comment करवा सकते हैं। एप्लीकेशन मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर है और ज्यादातर लोग अपनी फोटो पर लाइक और Comment बढ़ाने के लिए इसी एप्लीकेशन का सहारा लेते हैं।

इस एप्लीकेशन की मदद से ना केवल आप लाइक और Comment बड़ा पाते हैं बल्कि अगर आप एक Writer हैं और आर्टिकल लिखते हैं, तो फेसबुक पर आप उस Artical को प्रमोट कर सकते हैं इस एप्लीकेशन की मदद से।

यानी कि यह एक एप्लीकेशन काफी सारे काम संभाल लेती है, इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना काफी आसान है। आपको केवल अपने फेसबुक के Link को इस एप्लीकेशन में डालना है और उसके बाद Automatic ही आप जो भी फोटो या वीडियो Select करेंगे उस पर लाइक और Comment होना शुरू हो जाएंगे।

FBoost App Features

  • इस एप्लीकेशन को आप 1 से  ज्यादा भाषाओं में Access कर सकते हैं।
  • Android और iOS दोनों User के लिए ही उपलब्ध किया गया हैं।
  • एप्लीकेशन के सभी Features को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।
App NameFBoost
Release Date2021
App Size8.9 MB
Total Install50 k+
Rating4.4 Star

4. Yolikers App

दोस्तों अगर आप मार्केट में ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप हजारों में Likes पा सके और Social Media पर पॉपुलर हो जाए तो Yolikers एप्लीकेशन के अलावा कोई भी दूसरा एप्लीकेशन आपको मार्केट में नहीं मिलने वाला है, जो इतने लाइक बढ़ाने में सक्षम है।

यह एप्लीकेशन मार्केट में लंबे समय से मौजूद है और ज्यादातर लोग इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल फोटो पर लाइक बढ़ाने के लिए करते हैं। यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में काफी पॉपुलर एप्लीकेशन माना जाता है। इसी वजह से इसे अमेरिका, जापान, चीन और भी अन्य देश है ,जहां पर Real Facebook लाइक बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप एक बार में 100 से भी ज्यादा Likes इस एप्लीकेशन से बढ़ा सकते हैं। इसी Process को आप दिन में कई बार इस्तेमाल करके एक ही दिन में हजारों Likes पा सकते हैं।

Yolikers App Features

  • 1 दिन में इस एप्लीकेशन से आप 10000 से भी ज्यादा Likes अपनी फोटो पर पा सकते हैं।
  • एप्लीकेशन का User Interface काफी आसान है, यानी कि एक नया व्यक्ति भी अपनी फोटो पर लाइक बढ़ा सकता है।
  • इस एप्लीकेशन में जितने भी Feature मिलते हैं सभी फ्री में हैं और एक से बढ़कर एक हैं।
  • Comment Box में आप अपना मनपसंद का Imojy Add करवा सकते हैं।
App NameYolikers
Release Date2017
App Size7 MB
Total Install100 k+
Rating4.6 Star

5. Machine Liker App

दोस्तों अगर आप गूगल पर फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप्स की तलाश कर रहे हैं, लेकिन आपको कोई अच्छा सा एप्लीकेशन मिल नहीं रहा है, तो दोस्तों आप Machine Liker App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं जैसा कि इसके नाम Machine Liker से ही पता चल रहा है।

Machine Liker यानी कि जिस तरह से मशीन 1 दिन में बहुत ज्यादा Production देती है, उसी तरीके से यह एप्लीकेशन आपको दिन में बहुत ज्यादा Likes & Comment देने वाला है। आपकी मनपसंद फोटो पर ज्यादातर लोगों के सामने एक समस्या रहती है कि उनका Facebook Account नया रहता है।

इस वजह से उनके पास ज्यादा Friends नहीं रहते हैं लेकिन फिर भी वह अपनी फोटो पर ढेर सारी लाइक चाहते हैं, तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्लीकेशन Automatic काम करती है और एक Click के अंदर आप अपनी फोटो पर 200 लाइक आ सकते हैं। इस तरह दिन में आप बहुत अधिक लाइक अपनी फोटो पर प्राप्त कर सकते हैं।

Machine Liker App Features

  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप जितने भी लाइक बढ़ाएंगे वह Real Like रहेंगे और Life Time तक आपकी फोटो पर रहने वाले हैं।
  • आपके फेसबुक पर एक भी Friends नहीं है तो भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से ढेर सारे Likes & Comment पा सकते हैं।
  • एप्लीकेशन पूरी तरीके से Free है।
  • इसकी मदद से आप अपनी फोटो पर Imoji भी Add कर सकते हैं आपको 10 तरह के Imoji इस एप्लीकेशन में मिल जाएंगे।
App NameMachine Liker
Release Date2019
App Size6MB
Total Install1M+
Rating4.2

6. Likulator App

Likulator App भी Facebook Like Increase Apps में से बेहतरीन एप्लीकेशन हैं। इस एप्लीकेशन पर आप बिना किसी मित्र के अपनी फोटो पर Automatic Likes और Comment Add कर सकते हैं। इसके लिए दोस्तों आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद आपको इस ऐप में बहुत सारे फोटो और वीडियो दिखाई देंगे आपको उन्हें Like करना है।

एक लाइक पर आपको एक Coin दिया जाएगा, इस तरह आप Coin को इकट्ठा करते रहिए। जब आपके पास ढेर सारे Coin हो जाएंगे, तो इनका इस्तेमाल करके आप अपनी किसी भी फेसबुक की फोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं।

अगर आप फोटो लाइक नहीं करना चाहते हैं, तो आपको इसमें Coin इकट्ठा करने का एक और ऑप्शन Ads का मिलता है। यानी आपको Ads दिखाए जाएंगे उनके बदले आपको Coin दिए जाएंगे, तो आप उससे भी Coin इकट्ठा कर सकते हैं।

Likulator App Features

  • 100 से भी ज्यादा लाइक इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो पर पा सकते हैं।
  • फोटो पर लाइक बढ़ाने के लिए आपके Account में कम से कम 100 Coin होना जरूरी है, तभी आप किसी फोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं।
  • एप्लीकेशन से आप जितने भी लाइक प्राप्त करेंगे, वह आपके Real Like रहेंगे और उन्हें Life Time तक अपनी फोटों पर देख सकते हैं।
App NameLikulator
Release Date2017
App Size31 MB
Total Install1 M+
Rating3.9 Star

7. Hublaa Liker

अपने शानदार फिचर्स की वजह से यह एप्लीकेशन मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर है इस एप्लीकेशन की मदद से आप पूरे दिन में किसी भी समय अपनी फेसबुक की किसी भी फोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको सोशल मीडिया पर एक पावरफुल पर्सन के तौर पर निखारने में आपकी मदद करने वाला है।

अगर आपके फेसबुक पर एक भी दोस्त नहीं है, वह भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इस एप्लीकेशन के ऑटोमेटिक सिस्टम की वजह से अपनी फोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं।

यह एप्लीकेशन हर तरह की यूजर के लिए बिल्कुल फ्री है, चाहे आप एंड्रॉयड में इस्तेमाल करें या आईओएस में इस एप्लीकेशन में आपको कुछ एडवांस फीचर मिल जाते हैं जो बहुत ही कम एप्लीकेशन में देखने को मिलते हैं।

Hublaa App Features

  • इसकी मदद से आप इंस्टेंट अपनी फोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं।
  • इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान बनाया गया है, जिससे किसी भी व्यक्ति को ऐप इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होने वाली है।
  • इसकी मदद से आप अपनी फोटो पर जितने भी लाइक बढ़ाएंगे वह रियल होने वाले हैं उनमें किसी भी तरह का spam add नहीं होगा।
  • फोटो के साथ साथ आप वीडियो पर भी लाइक बढ़ा सकते हैं।
App NameHublaa Liker
Release Date2018
App Size3.8 MB
Total Install100 K+
Rating3.8 Star

8. Quore Liker

अगर आपको फेसबुक पर एक सेलिब्रिटी की तरह फील करना है, तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह आपकी फेसबुक प्रोफाइल को बिल्ड करने में काफी हेल्प करेगा इसकी मदद से आप किसी भी फोटो या वीडियो पर ढेर सारी लाइक बढ़ा सकते हैं और अच्छे-अच्छे कमेंट ऐड कर सकते हैं जिससे दूसरे लोगों को भी लाइक और कमेंट करने के लिए तैयार किया जा सके।

फेसबुक केवल उन्हीं फोटो और वीडियो को ज्यादा प्रमोट करता है, जिन पर अच्छे कमेंट होते हैं और लाइक ज्यादा रहते हैं। जब इस एप्लीकेशन की मदद से आप अच्छे लाइक प्राप्त कर लेंगे, तो आप देखेंगे कि आपकी फोटो प्रमोट होने लगेगी और बहुत सारे लोग आपके साथ जुड़ जाएंगे।

अगर इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले आपका एक भी फॉलोवर नहीं है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है जैसे-जैसे आप इस ऐप का इस्तेमाल करेंगे आप देखेंगे कि आपके पास बहुत सारे फॉलोअर हो जायेंगे।

Quore Liker App Features

  • जो हैश टैग पॉपुलर होते हैं, वे आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाते हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप फोटो को फेसबुक पर प्रमोट भी कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से 10000 से भी ज्यादा लाइक आप एक सिंगल फोटो पर इंक्रीज कर सकते हैं।
  • अपना मनपसंद का इमोजी अपनी फोटो के कमेंट बॉक्स में ऐड कर सकते हैं।
  • इसमें मौजूद सभी फीचर को लाइफ टाइम तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बाकी एप्लीकेशन की तुलना में इसका यूजर इंटरफेस भी काफी आसान है।
App NameQuore Liker
Release Date2018
App Size11 MB
Total Install500 K+
Rating4.0 Star

9. Tinder Auto Liker

यह एकदम रियल एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप अपनी फेसबुक की फोटो पर लाइक और कमेंट बढ़ा सकते हैं। जैसा की इसके नाम से पता तक चल रहा है, टिंडर ऑटो लाईकर यानी कि एक ऐसा टूल जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो पर ऑटोमेटिक लाइक बढ़ा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में लाइक बढ़ाने के लिए आपको कुछ नहीं करना है, सिंपली इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आपको अपनी फेसबुक की आईडी को कॉपी करके यहां पर पेस्ट कर देना है।

इसके बाद आप जिस भी फोटो या फिर वीडियो पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं, उसको सेलेक्ट करना है। आप देखेंगे कि कुछ ही मिनट के अंदर सेलेक्ट की गई फोटो या वीडियो पर अचानक लाइक बढ़ने लग जाएंगे।

Tinder Auto Liker App Features

  • इसकी मदद से अपनी फोटो पर इंस्टेंट लाइक शेयर और कमेंट पा सकते हैं।
  • एक बार में आप इस एप्लीकेशन की मदद से 50 से ज्यादा लाइक और 10 से ज्यादा कमेंट ऐड कर सकते हैं।
  • इसके अलावा इस एप्लीकेशन पर आपको दूसरे लोगों के प्रोफाइल भी दिखाई देते हैं, जिनको आप लाइक कर सकते हैं। उससे आपको यह फायदा होगा कि सामने वाले के फॉलोवर्स भी आपकी फोटो को लाइक करेंगे।
  • एक समय में आप अपनी एक से ज्यादा फोटो पर लाइक प्राप्त कर सकते हैं।
App NameTinder Auto Liker
Release Date2015
App Size10 MB
Total Install1 M+
Rating4.5 Star

10. Apental App

अगर आप चाहते हैं कि आपकी जेब से एक भी पैसा खर्च ना हो और आपके फोटो पर ऑटोमेटिक लाइक और कमेंट ऐड हो जाए तो आप अपेंटल एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं। लेकिन इस एप्लीकेशन को आप डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे अगर आपको इसको डाउनलोड करना है, तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

फोटो लाइक के साथ-साथ इसमें आपको ऑटो कमेंट का भी फीचर मिलता है, इसकी मदद से आप अपनी फोटो को काफी हद तक प्रमोट कर सकते हैं। इससे आपके पास ऑटोमेटिक लाइक तो आएंगे ही साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे।

Apental App Features

  • फेसबुक प्रोफाइल पिक्स के अलावा, आपके पास Unlimited अपेंटल ऑटो कमेंट, फॉलोअर्स और पेज लाइक पाने की भी सुविधा है।
  • आप इस सॉफ़्टवेयर द्वारा अपनी फोटो पर अनलिमिटेड शेयर भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह आपके मोबाइल की बैटरी life को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाने वाला है।
  • इस एप्लीकेशन में दिए गए सभी फीचर का इस्तेमाल आप मुफ्त में कर सकते हैं।
  • यह आपके मोबाइल को पूरी सिक्योरिटी प्रदान करता है, इसको इंस्टॉल करने के बाद आपके मोबाइल में किसी भी तरह की समस्या नहीं आने वाली है।
  • फेसबुक पेज लाइक और शेयर करने के लिए यह सबसे अच्छा टूल है।
App NameApental 
Release Date2017
App Size9 MB
Total Install500 K+
Rating4.6 Star

11. Swipa App

अगर आप मार्केट में Facebook Likes बढ़ाने वाला Apps में से ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं, जो आपको Instant Likes बढ़ा सके, तो आप Swipa App को एक बार जरूर try करें। यह एप्लीकेशन बाकी एप्लीकेशन से अलग तरीके से काम करता है। यानी कि इसमें Likes बढ़ाना दूसरी एप्लीकेशन की तुलना में वाकई में काफी आसान हैं।

यह ऐप Ai Based System पर काम करता है। जिन लोगों को नहीं पता तो उनकी जानकारी के लिए बता दें इसके अनुसार जब भी आप अपनी किसी फेसबुक की फोटो को इस एप्लीकेशन पर अपलोड करेंगे तो, Automatic ही यह एप्लीकेशन उसे Fetch कर लेगा और लाइक, कमेंट बढ़ना शुरू हो जाएंगे।

यह एप्लीकेशन Android और iOS दोनों User के लिए ही काफी Helpful रहने वाला है, दोनों ही इसे मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Swipa App Features

  • जितनी अधिक फोटो आप इस एप्लीकेशन में अपलोड करेंगे उतने ही ज्यादा लाइक्स आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से ना केवल आप फेसबुक की फोटो पर लाइक प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा इंस्टाग्राम और ट्विटर की फोटो को अपलोड करके ऑटोमेटिक लाइक जनरेट कर सकते हैं।
  • नई प्रोफाइल को आप इस एप्लीकेशन की मदद से ग्रो कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा फॉलो वर और लाइक प्राप्त कर सकते हैं।
App NameSwipa
Release Date2019
App Size31 MB
Total Install500 K+
Rating4.1 Star

12. MyFBliker App

MyFBliker भी फेसबुक फोटो पर लाइक बढ़ाने वाला ऑटोमेटिक टूल है जिसकी मदद से आप अनलिमिटेड फोटो पर अनलिमिटेड लाइक प्राप्त कर सकते हैं। हमें यह एप्लीकेशन बाकी एप्लीकेशन की तुलना में काफी आसान लगी है क्योंकि इसको यूज़ करना बहुत ही आसान है, इसमें जो भी फीचर दिए गए हैं वह दूसरी एप्लीकेशन की तुलना में पेचीदा नहीं है।

इस एप्लीकेशन पर आप फेसबुक फोटो और वीडियो के साथ साथ फेसबुक के स्टेटस पर भी लाइक बढ़ा सकते हैं। ऐसा फिचर आपको दूसरी एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलेगा।

MyFbliker App Features

  • एक क्लिक में आप 200 तक लाइक अपनी फोटो पर इंक्रीज कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको अपनी फोटो पर लाइक प्राप्त करने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो को लाइक करना जरूरी नहीं है।
  • जिन लोगों को बिल्कुल भी लाइक बढ़ाने के बारे में पता नहीं है, तो इस एप्लीकेशन में आपको एक ट्यूटोरियल वीडियो दिया गया होता है जिसकी मदद से आप सीख सकते हैं और अपनी फोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं।
App NameMyFbliker
Release Date2017
App Size11 MB
Total Install100 K+
Rating3.9 Star

13. RPWLiker App

जिन लोगो को फेसबुक इस्तेमाल करते हुए लंबा समय हो चुका है लेकिन फिर भी उनकी फोटो पर 20 या 30 ही लाइक हैं, तो आपको एक बार RPWLiker एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके देखना चाहिए यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है।

जिसकी मदद से आप एक ही क्लिक अपने 1000 तक लाइक बढ़ा सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो पर रिएक्शन अपने मनपसंद के अनुसार ऐड कर सकते हैं।

अगर आपकी कोई ऐसी फोटो है जिसमें आप हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं, तो आप हैप्पी का इमोजी ऐड कर सकते हैं। वहीं अगर आप सैड मूमेंट में दिखाई दे रहे हैं, तो आप सैड मूमेंट का इमोजी भी इस एप्लीकेशन की मदद से ऐड कर सकते हैं।

RPWLiker App Features

  • एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना पूरी तरीके से सेव है क्योंकि इसमें आपकी किसी भी तरह की जानकारी को सेव नहीं किया जाता हैं।
  • इसके ऑटोमेटिक लाइक सिस्टम को आप हर 1 घंटे में रिपीट कर सकते हैं और अपनी फोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं।
  • वैसे तो इसमें आपको बहुत अच्छे-अच्छे फीचर मिल जाते हैं वह भी फ्री में इस्तेमाल करने को लेकिन अगर आप एडवांस लेवल पर इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको paid version लेना होगा।
App NameRPWLiker
Release Date2021
App Size5.9 MB
Total Install1 M+
Rating4.0 Star

14. Like4Like App

यह एप्लीकेशन भी फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के मामले में बेहतरीन एप्लीकेशन की लिस्ट में शामिल है, इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको लाइक बढ़ाने के लिए कुछ मेहनत करनी पड़ेगी मेहनत यह है कि आपको इस एप्लीकेशन में कॉइन इक्कठा करने होंगे जिनको बाद में आप अपनी रियल लाइक्स या कमेंट में एक्सचेंज कर सकते हैं।

अगर आप किसी दूसरे की फोटो को लाइक करते हैं, तो उसके बदले आपको एक हर्ट दिया जाता है वही अगर आप ऐड देखते हैं। तो आपको दो हर्ट दिए जाते हैं, जिनको आप अपनी फेसबुक की फोटो पर लाइक बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Like4Like App Features

  • इसकी मदद से आप जितने भी लाइक प्राप्त करेंगे वह रियल होंगे, जो आपकी फेसबुक प्रोफाइल को बिल्ड करने में हेल्प करने वाले हैं।
  • एक हर्ट को आप एक लाइक में कन्वर्ट कर सकते हैं, यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत करते हैं।
App NameLike4Like
Release Date2020
App Size59 MB
Total Install1 M+
Rating3.9 Star

Final Word _____

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Facebook Par Like Badhane Wala Apps से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बेहतरीन ऐप का कलेक्शन दिया है, जिनकी मदद से आप अपने फेसबुक पोस्ट पर लाइक बढ़ा सकते हैं।

हमने आपको जितनी भी एप्लीकेशन बताइ हैं, वह मार्केट में काफी डिमांड में है और उनको इस्तेमाल करना उतना ही आसान है। आपको अगर इस फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए? पोस्ट के बारे में कुछ भी पूछना हो तो कमेंट में बताए।

Facebook Likes App: FAQs

Q.1 मुझे फेसबुक पर 1,000 लाइक कैसे मिल सकते हैं?

Ans> फेसबुक पर 1000 लाइक के लिए आपसे पास अच्छा फैन और फ्रेंड base का होना जरुरी हैं। इसके अलावा एक और शॉर्ट तरीका हैं, जिसमे आप बिना एक भी fb दोस्त के अपनी फोटो पर लाइक्स बढ़ा सकते हैं, वो हैं application auto like इसके लिए आपको ऐप में बताये गए किसी भी एक ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर लेना हैं।