Top 10 दीवार पर वीडियो देखने वाला ऐप | Deewar Par Video Dekhne Wala Apps

Deewar Par Video Dekhne Wala Apps
Deewar Par Video Dekhne Wala Apps

आज के समय में डिजिटलाइजेशन और टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरह के टेक्नोलॉजी का  आविष्कार किया जा रहा है, जिनमें से एक Deewar Par Video Dekhne Wala Apps भी है।

आज के समय में अधिकतर लोगों को दीवार पर वीडियो देखने वाला ऐप के बारे में पता नही है। लेकीन कुछ लोग इन ऐप का इस्तेमाल करके दीवार पर वीडियो देख रहें है। दीवार पर वीडियो देखने वाले एप्स को वीडियो प्रोजेक्टर ऐप्स भी कहा जाता है। यह एक तरह का मोबाइल एप्लीकेशन होता है, जो कि प्रोजेक्टर सेंसर टेक्नोलॉजी पर काम करता है। 

आज के समय में ऐसे बहुत सारे एप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, जोकि यूजर फ्रेंडली ऐप्स होते हैं और इन एप्लीकेशन के माध्यम से हम अपने फोन में मौजूद किसी भी तरह के वीडियो को प्रोजेक्टर के जरिए दीवार पर मैक्सिमाइज्ड रूप से प्रदर्शित कर सकते हैं।

यदि आप भी Deewar Par Video Dekhne Wala Apps के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे। 

Best Deewar Par Video Dekhne Wala Apps 

आज के समय में बहुत सारे दीवार पर वीडियो देखने वाला ऐप गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल हम अपने मोबाइल फोन के माध्यम से किसी भी इमेज और वीडियो की स्क्रीनिंग करने के लिए कर सकते हैं। तो आइए इन्हीं में से कुछ बेहतरीन एप्लीकेशंस के बारे में जानते हैं। 

1. HD Video Mirroring

HD Video Mirroring एक मजेदार मोबाइल प्रोजेक्टर ऐप है, जो कि सभी तरह के एंड्रॉयड फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक तरह का सिम्युलेटर गेम और मजेदार ऐप है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से मनोरंजन के उद्देश्य के लिए किया जाता है। 

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हम अपने फोन में मौजूद किसी भी तरह के वीडियो का स्क्रीनिंग कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन अपने फोन के माध्यम से एचडी और उच्च-गुणवत्ता वाले वीडियो देखने की सुविधा भी देता है।

App Name Projector – HD Video Mirroring
Rating 3.7 Star 
Review 58k 
Total Install 10 Million+ 

2. Screen Mirroring Projector

Screen Mirroring Projector एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है, जिसे smart view projector भी कहा जाता है। यह एप्लीकेशन शानदार मोबाइल एप्स में से एक है, जिसकी मदद से हम अपने एंड्राइड मोबाइल को स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट करके स्क्रीनिंग कर सकते हैं। 

बस इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करने होंगे। यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा।

App Name Screen Mirroring Projector
Reviews 50.8k 
Rating 4.4 Star 
Total Install 1 Million+ 

3. Epson i Projection

Epson i Projection एक एंड्रॉइड और आईफोन प्रोजेक्टर एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से हम अपने स्मार्टफोन को प्रोजेक्टर में बदल सकते हैं। यह एप्स मोबाइल फोन में मौजूद फोटो, वीडियो या किसी भी तरह के डाक्यूमेंट्स को मोबाइल फोन के फ्लैशलाइट के माध्यम से दीवार पर प्रोजेक्ट करने में मदद करता है।

 इस एप्लीकेशन के माध्यम से कहीं भी और कभी भी अपने मोबाइल फोन को एक प्रोजेक्टर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यह Epson iProjection एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है और इस ऐप की रेटिंग भी काफी अच्छी है।

App Name Epson iProjection
Reviews 6.87k 
Rating 3.5 Star 
Total Install 1 Million+ 

4. HD video projector guide

HD video projector guide एंड्राइड के बेहतरीन एप्लीकेशन में से एक है। यह ऐप सभी तरह के एंड्राइड फोन पर काम करता है। यह ऐप एक लाइव एचडी वीडियो प्रोजेक्टर है, जिसे सिम्युलेटर ऐप भी कहा जाता है। 

इस ऐप का इस्तेमाल किसी भी व्यक्ति को बेवकूफ बनाने के लिए भी किया जा सकता है। यह एक बहुत ही शानदार और मजेदार ऐप है, इस ऐप का इस्तेमाल करके हम अपने फोन में मौजूद एचडी और उच्च-गुणवत्ता वाले वीडियो को दीवार पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं।

App Name HD video projector guide
Reviews 30k 
Rating 3.8 Star 
Total Install 1 Million+ 

5. Panasonic Wireless Projector

Panasonic Wireless Projector एक Wireless Android Projector App है। यह ऐप भी बाकी एप्लीकेशन की तरह अपने मोबाइल फोन को प्रोजेक्टर की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इस एप्लीकेशन के जरिए हम अपने एंड्रॉइड डिवाइस को वायरलेस तरीके से एक प्रोजेक्टर का रूप दे सकते हैं, जिसके माध्यम से हम किसी भी डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियो, आदि को दीवार पर प्रदर्शित कर सकते हैं। 

इस ऐप में मौजूद मल्टी-लाइव मोड के माध्यम से हम कई सारे उपकरणों को वायरलेस रूप में प्रोजेक्ट कर सकते हैं और इसके मार्कर फ़ंक्शन के माध्यम से प्रोजेक्ट करते समय किसी भी डॉक्यूमेंट या फोटो पर लाइन खींच सकते हैं। 

App Name Panasonic Wireless Projector
Review 1.06K
Rating 3.8 Star 
Total Install 100 k+ 

6. Flashlight Video projector 

Flashlight Video projector एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइस के लिए एक बहुत ही अच्छा और सुरक्षित ऐप है। यह ऐप किसी भी डिवाइस को वायरलेस तरीकों के माध्यम से दीवार पर प्रदर्शित करने की सुविधा देता है। 

यह एक नया प्रोजेक्टर ऐप है, जो कि मोबाइल फोन में मौजूद सभी तरह के फोटोस, वीडियोस, और डाक्यूमेंट्स आदि चीजों की स्क्रीनिंग करता है। यह एक पोर्टेबल प्रोजेक्टर ऐप है, जो कि इजी टू यूज़ भी है। 

App Name Flashlight Video projector
Review 352
Rating 2.7 Star 
Totally Install 50 k+ 

7. image of MultiPresenter

MultiPresenter एक बहुत ही शानदार और उपयोगी मोबाइल स्क्रीनिंग ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इस ऐप के अंतर्गत स्क्रीनिंग करने के अलग-अलग तरह के फीचर भी मौजूद है, जिनका इस्तेमाल आप अपने अनुसार कर सकते हैं। 

इस ऐप में मौजूद बिल्ट-इन ट्यूटोरियल के माध्यम से अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके आप डिवाइस को कनेक्ट करना सीख सकते हैं, और इस ऐप के माध्यम से किसी भी तरह के फाइल, फोटो, डॉक्यूमेंट, को सीधा किसी भी स्क्रीन में प्रदर्शित कर सकते हैं।

App Name image of MultiPresenter
Review 212
Rating 3.7 Star 
Total Install 100 k+ 

8. Mobile Projector Photo Maker

Mobile Projector Photo Maker एक एंड्राइड एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से हम अपने photos, videos, movies, files, को आराम से किसी भी दीवार पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं या देख सकते हैं। 

यह ऐप भी बाकी ऐप की तरह गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है, और इस ऐप की review और rating भी काफी अच्छी है। 

App Name Mobile Projector Photo Maker
Review 1 k
Rating 3.4 Star 
Total Install 500 k+ 

Final Word ______

आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Deewar Par Video Dekhne Wala Apps और इनसे जुड़ी हुई जानकारियों के बारे में बताने का प्रयास किया है। 

उम्मीद है कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और हमारे आर्टिकल के माध्यम से दीवार पर वीडियो देखने वाला ऐप के बारे में काफी विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई होगी, तो इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करें।

3 thoughts on “Top 10 दीवार पर वीडियो देखने वाला ऐप | Deewar Par Video Dekhne Wala Apps”

Comments are closed.