Yamaha मार्केट में पेश करने जा रही अपनी बाइक, लांच होते ही मचा देगी धमाल 1 5

नई दिल्ली। 80 के दशक में जहां Royal Enfield, Rajdoot Bike का बोलबाला था। उसी दौरान दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने भी इपनी दमदार बाइक को उतारकर इन दों को बड़ी टक्कर दी थी। Yamaha ने उस दौरान अपनी दमदार बाइक्स Yamaha RX100 को बाजार में उतार कर एक बड़ी सफलता हासिल की थी। यह बाइक तब से लेकर आज तक लोगों को पहली पसंद बनी हुई है। और लोगों की इसी बढ़ती पंद को देखते हुए कपंनी ने इसे नए अवतार के साथ पेश करने की घोषणा की है।

यामाहा जल्द ही इसी बाइक को आधुनिक फीचर्स के साथ बाजार में उतारने जा रही है।

Yamaha RX100 की खासियत

Yamaha RX100 के खासियत के बारे में बात करें तो कपंनी इसमें पहले से ज्यादा एडवांस फीचर्स दे सकती है। इसके अलावा बाइक में नया लुक तथा जबरदस्त पावर इंजन मिलेगा। इस बाइक को  2025-26 में लांच करने की योजना है।

Yamaha RX100 इंजन

Yamaha RX100 में दिए जाने वाले इंजन के बारे में बात करें तो आपको काफी दमदार इंजन देखने को मिलेगा। इस बाइक में 98 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर टू स्ट्रोक दिया जा सकता है। जो 7,500 आरपीएम पर 11 एचपी की पावर और 10.39 एनएम का टार्क जनरेट करने की क्षमता ऱखता है।

Yamaha RX100 की कीमत

Yamaha RX100 बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी इस बाइक को मात्र 80 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारेगी। हालांकि अभी इस बाइक की लांचिंग डेट के बारे में कोई खुलासा नही हुआ है। बाइक के लांच होने के बाद ही इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है।


Previous articleMirrors in space could boost solar power production on Earth 5
Next articleNorthrop Grumman’s Manta Ray Could Change Undersea Warfare Forever 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here