ये है Yamaha का सबसे धाकड़ स्कूटर, किफायती कीमत में मिलेगी दमदार फीचर्स 1 5

भारतीय बाजार में यूं तो बहुत से स्कूटर मौजूद है परंतु आज हम यामाहा स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं यामाहा की तरफ से आने वाला धुआंधार स्कूटर Yamaha Aerox 155 या उन युवाओं के लिए बनाया गया है, जिनको रफ्तार और लक्स से समझौता नहीं करना चाहते। ऐसे में आई इस रिपोर्ट में आपको इस आधुनिक स्कूटर के बारे में बताते हैं।

पावरफुल इंजन और अधिक माइलेज

यामाहा की तरफ से आने वाली Yamaha Aerox 155 मैं आपको 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है यह पावरफुल इंजन 8000 Rpm पर 15 Ps की अधिकतर पावर और 13.9 Nm का पिक्चर पैदा कर सकती है। इस पावरफुल इंजन के साथ स्कूटर की राइडिंग एक्सपीरियंस काफी शानदार है और माइलेज की बात करें तो आसानी से 48 Km की माइलेज मिल जाती है।

कई आधुनिक फीचर्स से है लैस

बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो Yamaha Aerox 155 इतना मैं कई आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। बता दे कि इसमें टेलीस्कोपिंग सस्पेंशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंदर सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट, सिंगल चैन एबीएस जैसे कई आधुनिक फीचर यामाहा के तरफ से इस शानदार स्कूटर में दी गई है।

Yamaha Aerox 155 की कीमत

आपको बता दे की यामाहा की Yamaha Aerox 155 स्कूटर तीन अलग-अलग वेरिएंट में भारतीय बाजार में उपलब्ध है की कीमत अलग-अलग कीमत में उपलब्ध है आपको बता दे इस स्कूटर की कीमत 1.48 से 1.71 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। ऐसे में यदि आप लंबी रेंज अधिक माइलेज और शानदार लुक्स वाली स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।


Previous articleThe Lyrid meteor shower peaks this weekend, but don’t expect a big show this year 5
Next articleSkipjack-Class: The Nuclear Attack Submarine That Transformed the U.S. Navy 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here