6000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग से लैस, जल्द लॉन्च होगा Vivo का ये धमाकेदार स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशंस 5

Vivo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय मार्केट में आज के समय में एक ब्रांडेड कंपनी बन चुकी है। भारत के हर एक स्मार्टफोन यूजर इस कंपनी के नाम से वाकिफ होंगे। ये कंपनी आमतौर पर अपने लग्जरी कैमरे और रॉयल लुक वाले मोबाइल फोन के लिए जानी जाती है, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं।

ऐसे में अब फिर ग्राहकों के बीच अपना क्रेज बरकरार रखने के लिए बहुत जल्द ये कंपनी अपना एक और बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम है Vivo Y38 5G। फिलहाल इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई कंफर्म डेट सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन इसी साल लॉन्च हो सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

Vivo Y38 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले – Vivo Y38 5G में पंच होल डिजाइन के साथ FHD+ स्क्रीन देखने को मिल सकती है, लेकिन फिलहाल इसके साइज और अन्य फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

प्रोसेसर – Vivo Y38 5G में बेहतर और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है। साथ ही लिस्टिंग से ये पता चला है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित रखा जा सकता है।

कैमरा – लिस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से ये साफ हो गया है कि Vivo Y38 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश देखने को मिल सकता है। हालांकि फिलहाल इसके लेंस को लेकर भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

बैटरी – लिस्टिंग के दौरान ही Vivo Y38 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होने की बात सामने आई है।

स्टोरेज – मौजूदा जानकारी की मानें तो Vivo Y38 5G को 2 स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है, जिसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल हो सकते हैं। 


Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.
More by Ankit Singh

Previous articleMAKO: The Hypersonic Missile Built for U.S. Military F-35 Fighters 5
Next articleExperts Suggest Using SpaceX’s Starship to Rescue Stranded Samples on Surface of Mars 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here