Samsung को मुंह छुपाने पर मजबूर करने 64MP कैमरा और धांसू प्रोसेसर से लैस होकर आया Vivo का ये डैशिंग स्मार्टफोन, देखें कीमत 5

आज के समय में रॉयल और लग्जरी लुक के साथ शानदार कैमरा क्वालिटी वाले मोबाइल फोन की डिमांड दिन दूनी तो रात चौगूनी बढ़ गई है। यही कारण है कि सभी कंपनियां एक दूसरे से बेस्ट प्रोडक्ट मार्केट में लाने की होड़ में लगी हुई है, जिसमें से एक नाम Vivo का भी है। कंपनी ग्राहकों की उम्मीदों पर खड़े रहने के लिए अक्सर ही अपने बेहतरीन स्मार्टफोन मार्केट में पेश करती रहती है।

ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है, क्योंकि Vivo ने हाल ही में मार्केट में अपना नया और धांसू स्मार्टफोन Vivo Y200 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको लग्जरी कैमरे के साथ बड़ी डिस्प्ले, बेजोड़ प्रोसेसर और लंबी चलने वाली बैटरी भी मिल जाती है, वो भी किफायती कीमत पर। ऐसे में ये स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर विकल्प बन सकता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

Vivo Y200 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – Vivo Y200 5G में 2400 × 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो AMOLED पैनल पर बनी है। वहीं इस स्क्रीन पर 20हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

प्रोसेसर – आज के समय में सभी को एक मजबूत प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की तलाश रहती है। ऐसे में Vivo Y200 5G में स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 आक्टाकोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है।

कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Vivo Y200 5G Smartphone में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें Smart Aura Light से लैस 64 मेगापिक्सल ओआईएस लेंस और 2 मेगापिक्सल बोका लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल जाता है।

बैटरी – Vivo Y200 5G में पावर बैकअप के तौर पर 4,800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Vivo Y200 5G को कंपनी द्वारा 21,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है। इस धांसू स्मार्टफोन को आप Amazon या Flipkart जैसी शॉपिंग साइट्स से खरीद सकते हैं।


Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.
More by Ankit Singh

Previous articleRangers, Matt Rempe set to push back vs. Capitals’ Tom Wilson 5
Next articleRuslan Iskhakov’s call-up to Islanders no small thing for 5-foot-8 prospect 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here