194km रेंज के साथ Ather का पेट खराब करने आई ये बेजोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने 5

भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसे देखकर अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भारतीय मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पेश करती जा रही हैं। ऐसे में हाल ही में एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारतीय मार्केट में एंट्री की है, जिसका नाम है VinFast Klara S Electric Scooter।

ये स्कूटर बेहतरीन लुक के साथ ढेरों ब्राडेड फीचर्स से लैस होकर आती है। इसके साथ ही इसमें आपको पावरफुल बैटरी भी दी जाती है, जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पर्याप्त रेंज भी प्रदान करता है। तो आइए जानते हैं इसे बारे में –

फीचर्स देख हो जाएगा प्यार

बता दें कि VinFast Klara S Electric Scooter को ग्राहकों की सुविधा के अनुकूल बनाया गया है, जिसमें कई आधुनिक और ब्रांडेड फीचर्स भी मिल जाते हैं। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, रिवर्स गियर, व्हील कंट्रोल सिस्टम और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे दमदार फीचर्स के साथ पोर्टेबल चार्जर, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और एक ऐप की भी सुविधा मिल जाती है।

पावरफुल बैटरी का भी है सपोर्ट

VinFast Klara S Electric Scooter में आपको कंपनी की ओर से 3.5 kWh का LPF बैटरी पैक दिया गया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में लगभग 194 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसके साथ ही इसमें आपको 3000W पीक पावर वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का सपोर्ट भी मिल जाता है। बता दें कि इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है।

कीमत भी है आसान

VinFast Klara S Electric Scooter की कीमत कंपनी द्वारा ग्राहकों की बजट रेंज के अनुसार ही रखा गया है। ऐसे में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत 1.2 लाख रुपए (एक्सशोरुम) रखी गई है। ऐसे में ये स्कूटर आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।


Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.
More by Ankit Singh

Previous articleNASA’s CloudSat Wraps a Revolutionary Journey 5
Next articleNYC grandfather crushed by his own car during parking dispute was ‘very mild tempered,’ heartbroken son says 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here