हर महीने भारतीय बाजार के स्मार्टफोन सेगमेंट में एक से बढ़कर एक डिवाइसेज लॉन्च होते रहते हैं। अगस्त के महीने में कंपनियों ने अपने-अपने फोन को लॉन्च करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब इस महीने के बीतने में कुछ दिन ही रह गए है। जिससे ग्राहक बजट रेंज में नए स्मार्टफोन लॉन्च का इंतजार कर रहे है। तो आज के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं आने वाले शानदार स्मार्टफोन के बारे में जो 26 अगस्त 31 अगस्त के बीच बाजार में लांच होने वाले हैं।
बजट रेंज में आ रहा Realme 13 Pro+
रियलमी कंपनी अगस्त के जाते-जाते एक और 5G जी डिवाइस को लॉन्च करने जा रही है। जिसे रियलमी प्लस 5G (Realme 13 Pro+) के नाम से जाना जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर से लैस कर रही है। जिसमें 12 जीबी राम के साथ-साथ 12gb वर्चुअल रैम भी मिलेगी।
इस स्मार्टफोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ग्राहकों के लिए रियलमी 13+ 5जी फोन सीरीज का बड़ा मॉडल होगा।Realme 13 Plus 5G के कैमरा मॉड्यूल में 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। बेहतर यूजर एक्सपीरियंस के लिए फोन में 6.72-इंच की फुलएचडी+ 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले लगी होगी।
Realme का फोन 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा। मोबाइल को पॉवर देने के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी। हम यहां पर Realme 13 Pro+ के लॉन्चिंग और कीमत की बात करें तो कंपनी 29 अगस्त 2024 को लॉन्च कर सकती है, यह एक बजट में आने वाला फोन होगा, जिसकी कीमत 21,999 रुपये हो सकती है।
Vivo ला रहा ये सस्ता 5G फोन
वीवो इंडिया ने तो मार्केट में अपनी धाक जमाने के लिए कमर कस ली है, जिससे कंपनी Vivo T3, T3x और T3 Lite के बाद T3 Pro 5G इस सीरीज का चौथा स्मार्टफोन ला रही है। जिसके खासियत के बारे में गौर करें तो, ग्राहकों के लिए पहली बात 5जी फोन होगा। Vivo T3 Pro 5G में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर लगाया जा सकता है। बेहतरपरफॉरमेंस के लिए जिसके साथ 8GB RAM दी जा सकती है।
कंपनी इस फोन में 120Hz 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ में कैमरा सेटअप के मामले में 50MP Sony IMX882 ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है। जिसमें 80वॉट फास्ट चार्जिंग तथा 5,500mAh बैटरी मिल सकती है। तो वही फोन के कीमत और लॉन्चिंग की बात करें को कंपनी इसे 27 अगस्त को 18,999 रुपये प्राइस टैग के साथ में लॉन्च कर सकती है।
Realme 13 5G मार्केट में देना वाला दस्तक
रियलमी भारतीय ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ नया करती रहती है। जिससे अब कंपनी Realme 13 Pro सीरीज के बाद अब अपने बेस नंबर मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है। कंपनी नए फोन के तौर पर Realme 13 5G ला रही है। जिसे कंपनी 29 अगस्त लॉन्च करने वाली है। ग्राहकों के लिए फोन की कीमत 17,999 रुपये रखने वाली है।
आप को यहां पर Realme 13 5G के अहम खासियत के बारे में जानकारी दें, तो रियलमी 13 5जी फोन को 16जीबी रैम और 1TB तक की स्टोरेज होगी।
MediaTek Dimensity 7300 SoC वाला प्रोसेसर लगाया जा सकता है। पर काम करेगा। सामने आई जानकारी में फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। बैटरी के मामले में 45वॉट चार्जिंग तथा 5,000एमएएच बैटरी मिल सकती है।