Nokia X100 ने दी दस्तक! लो बजट में 300MP कैमरा और 7000mAh जंबो बैटरी 1 5

Nokia X100 New Smartphone. पहले फीचर फोन और अब स्मार्टफोन सेगमेंट में नोकिया कंपनी भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में धमाल कर रही है। कंपनी के फोन खरीदने वाले ग्राहक नए डिवाइस के लांच होने का इंतजार करते रहते हैं। अगर आप भी इन दिनों फोन खरीदने की सोच रहे हैं और नोकिया कंपनी का ब्रांड हो तो आपके लिए लो बजट में 300 मेगापिक्सल कैमरा और 7000 एमएच बैटरी के साथ यह 5G लांच होने वाला है।

नोकिया कंपनी ग्राहकों के उम्मीदों पर खरी उतर रही है, जिससे कंपनी का लो बजट में जबरदस्त खासियत से लैस फोन आ रहा है। जिसे कंपनी ने Nokia X100 नाम दिया है। जो एक 5जी से लैस फोन होगा। अगर आप इसे खरीदने की चाहत रखते हैं, तो यहां पर हम स्पेसिफिकेशन, लॉन्चिंग और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे है।

Nokia X100 की संभावित कीमत और ऑफर

नोकिया कंपनी ने नए Nokia X100 फोन को लेकर सामने आई जानकारी में बताया जा रहा है, इसकी कीमत ₹24999 से शुरु होकर ₹29999 तक हो सकती है। हांलाकिं ग्राहक इसे आसान तरीके से खरीद पाएं तो छूट ऑफर के साथ कम EMI वाला फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है।

ऑफर की बात करें, तो तो ₹1000 से ₹2000 की डिस्काउंट पा सकते हैं। कंपनी यहां पर खास फाइनेंस प्लान में ₹5000 डाउनपमेंट पर ग्राहकों के मर्जी पर EMI हो सकती है।

Nokia X100 के ऐसे है खास स्पेसिफिकेशन

कंपनी ग्राहकों के लिए यह मिड बजट में ला रही है। जिसमें मोबाइल 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। जो 165Hz का रिफ्रेश रेट पर काम करेगा। फोन का 1080×2712 पिक्सल रेजोल्यूशन होगा।

यूजर इस फोन से गेमिंग कर पाएं, तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राहकों के जरुरत के अनुसार फोन को 3 अलग-अलग वेरिएंट जिसमें 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी, 12GB रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी, 16GB रैम और 512 जीबी इंटरनल मेमोरी मिल सकती है।

हर यूजर की चाहत होती है, जब भी फोटो या विडियो बनाए तो डीएसएलआर कैमरा जैसी हो, तो कंपनी फोन में बेहतर कैमरे दे सकती है। जिसमें 300MP मेन कैमरा माड्यूल के साथ 16MP अल्ट्रा वाइड मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 8MP लेंस डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और कॉलिंग के लिए 64MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

आप इस फोन से 60X तक zoom और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कंपनी कई दिनों तक चलने वाली Nokia X100 5G बैटरी लगा रही है। जिससे 7000mAh बैटरी दी जाएगी जिसे चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा।

हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी ने Nokia X100 5G स्मार्टफोन को लेकर अभी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन लीक रिपोर्ट में फोन को लेकर खासियत सामने आ रही हैं। ऑनलाइन मीडिया में दावा किया जा रहा है कि कंपनी अक्टूबर 2024 यानि की दीपावली के फेस्टिवल पर लॉन्च कर सकती है। जिससे नोकिया की ओर से Nokia X100 5G के अनांउसमेंट का इंतजार करना होगा।