सिंपल लुक लेकिन दमदार इंजन वाली इन बाइको की खूब है डिमांड, देती हैं कमाल का माइलेज 1 5

हमारे देश के युवाओं को 125cc बाइक्स काफी अच्छी लगती हैं और इसलिए ही ये काफी डिमांड में भी रहती है। क्योंकि इनकी कीमत कम होने के साथ ये परफॉरमेंस भी अच्छी देती हैं।

सिंपल डिजाइन से लेकर स्पोर्टी लुक में भी आपको इस तरह की बाइक्स आसानी से मिल जाती हैं। यदि आप भी एक ऐसी ही बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जिसका लुक सिंपल और परफॉरमेंस बढ़िया हो।

तो हम आपके लिए इस लेख में कुछ कमाल की बाइक के ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपके डेली यूज़ के लिए काफी अच्छे साबित हो सकते है।

Super Splendor 125
इस 125cc बाइक सेगमेंट वाली Super Splendor का लुक काफी सिंपल है। इसमें BS6, 125cc का Fi इंजन दिया जाता है, जो कि 10.7 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इसका ग्राउंड क्लेरेंस 180 mm है। इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की एक्स-शो रूम कीमत 80,848 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वर्जन वर्जन की एक्स-शो रूम कीमत 84,748 रुपये है।

Bajaj CT 125X
बजाज ऑटो की यह बाइक देश की सबसे किफायती और सस्ती बाइकों में से एक है। इसमें आपको 125cc वाला इंजन दिया जा रहा है, जो कि 10bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा हुआ है। इसमें आपको गोल हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड, क्रैश गार्ड, फोर्क गैटर और एक बड़ी ग्रैब रेल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 69,626 रुपये से शुरू होती है।

Honda Shine 125
होंडा शाइन 125 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक है। इसका डिजाइन काफी सिंपल है और इसमें 124cc का 4 स्ट्रोक BS6, SI इंजन दिया गया है जो कि 7.9kw की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन FGM-Fi फ्यूल सिस्टम से लैस है। इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 79,800 रुपये और डिस्क ब्रेक वर्जन की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 83,800 रुपये है।


Previous articleAre we prepared for Chinese preeminence on the moon and Mars? (op-ed) 5
Next articleTaylor Swift’s Grammys 2024 dress was a ‘Tortured Poets Department’ Easter egg all along 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here