15 हजार से भी कम कीमत में Tecno लाया ये बेहतरीन गेमिंग स्मार्टफोन, मिलता है धांसू कैमरा भी 5

भारतीय मार्केट में आए दिन कई स्मार्टफोन कंपनिया अपने दमदार और धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन को ग्राहकों की सुविधा अनुसार कम बजट में पेश करती जा रही है, ताकि हर वर्ग के लोग इन स्मार्टफोन को खरीद सकें। Tecno कंपनी ने फिलहाल ऐसा ही किया है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपना लो बजट गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट में पेश कर दिया है।

इसका नाम है Tecno POVA 5 Pro। इस स्मार्टफोन का ना सिर्फ लुक बेहद आकर्षक है, बल्कि इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन और धाकड़ फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इसके साथ ही इसमें आपको धांसू कैमरा के साथ लंबी चलने वाली बैटरी भी मिल जाती है। तो आइए जानते हैं इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में –

Tecno POVA 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – आपको बता दें कि Tecno POVA 5 Pro में 6.78 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता है। ऐसे में आपको इसकी बड़ी स्क्रीन पर बेहतर वीडियो प्ले का अनुभव भी प्राप्त हो जाता है।

प्रोसेसर – Tecno POVA 5 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक में इस स्मार्टफोन को स्मूथ बनाता है। साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन माली-जी57 एमसी2 जीपीयू का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

कैमरा – जानकारी के लिए बता दें कि Tecno POVA 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा एआई लेंस भी शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी – Tecno POVA 5 Pro के बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है, जो 68वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

गरीबों के बजट में है कीमत

कीमत की बात करें अगर तो Tecno POVA 5 Pro की कीमत गरीबों की रेंज में रखी गई है, ताकि सभी लोग इसे खरीद सकें। ऐसे में इस स्मार्टफोन की कीमत महज 14,999 रुपए रखी गई है।

Previous articleओ तेरी ! गरीबों के बजट में आया Vivo का तुफानी स्मार्टफोन, बेस्ट फीचर्स और लाजवाब कैमरा में है iPhone का भी बाप 5
Next articleScientist Warns That NASA’s Voyager Probes Are “Dodging Bullets Out There” 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here