Top 10 फैंटेसी टीम बनाने वाला ऐप्स | Team Banane Wala Apps

1
36
Fantasy Team बनाने वाला Apps
Fantasy Team बनाने वाला Apps
Fantasy Team बनाने वाला Apps
Fantasy Team बनाने वाला Apps

दोस्तों हमारे देश भारत में जिस तरह दिनों दिन Sports में लोगो का interest बढ़ रहा हैं। उसको देखते हुए मार्केट में बहुत सारे फेंटेसी एप्लीकेशन आ चुके हैं, जिनकी मदद से आप Prediction कर सकते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो फेंटेसी के शौकीन हैं और टीम बनाने में रुचि रखते हैं, तो आपने बिल्कुल सही जगह पर विजिट किया हैं।

आज हम आपको इस पोस्ट में Team Banane Wala Apps के  बारे में बतायेंगे। दोस्तों इन टीम बनाने वाले ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन एप्लीकेशन की मदद से अपने घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आप भी पैसे कमाना चाहते हैं और प्रेडिक्शन करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें। तो चलिए Team Banane Wala Apps की जानकारी को जानते हैं।

टीम बनाने वाला ऐप (Team बनाने वाला Apps)

दोस्तो हम जो आपको टीम बनाने वाले ऐप के बारे में जानकारी बता रहे है, वह सभी ऐप बहुत ही मशहूर है और इनका इस्तेमाल काफी सारे लोग कर रहें है। आप भी Fantacy Team बनाने के लिए इन Top 10 ऐप में से किसी एक ऐप को चुन सकते है।

1.Gamezy App

Best team banane wala apps

Gamezy एक बेहतरीन Fantasy Sports App हैं, जिसकी मदद से आप अपनी मनपसंदीदा टीम बना सकते हैं और अच्छा अमाउंट विन कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि इस एप्लीकेशन की मदद से केवल आप क्रिकेट टीम ही बना सकते हैं, इसके अलावा आप 15 से भी ज्यादा अलग अलग sports की टीम बना सकते हैं।

यानी अगर आपको क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है और आप कबड्डी के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं, तो आप इस एप्लीकेशन पर अपनी कबड्डी टीम बना सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन एक जरूरी सूचना अगर आप आंध्र प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, असम, ओडिशा से हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि इन राज्य के अंदर फेंटेसी ऐप पूरी तरीके से बैन हैं।

Gamezy App की विशेषताए :

  • इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इस एप्लीकेशन को जैसे आप डाउनलोड करते हैं और उसमें sign up करते हैं, तो आपको साइन अप के तौर पर ₹250 मिलते हैं।
  • जब आप पहली बार इसमें पैसे डिपॉजिट करते हैं, तो उसमें आपको 100% डिपॉजिट बोनस मिलता है।
  •  इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे ऐसे contest मिलेंगे, जिनमें आप फ्री में पार्टिसिपेट कर सकते हैं और वहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • यह पूरी तरीके से जेन्युइन एप्लीकेशन है, इसमें आप अपने जीते हुए पैसे को बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन से आप 3 तरह से पैसे कमा सकते हैं, फेंटेसी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं, अन्य तरह के गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं और अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
App NameGamezy
Release Date2017
App Size 48 MB
Total Install 1 M+
Rating4.0 Star 

2. MPL App

Best team banane wala apps

MPL भी भारत के सबसे बड़े फेंटेसी प्लेटफार्म में से एक है। इसका एडवर्टाइजमेंट आपने कहीं ना कहीं जरूर देखा होगा और ज्यादातर इसका एडवर्टाइजमेंट विराट कोहली ही करते हैं क्योंकि वह इसके ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इस एप्लीकेशन पर भी आप फेंटेसी के अलावा अन्य तरह के गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं।

इसमें जितनी ज्यादा आपके पास स्पोर्ट से जुडी अच्छी जानकारी है, उतना ही आप यहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जितनी अच्छी आपकी Rank रहेगी किसी भी प्रतियोगिता में उसी हिसाब से आपको पैसे वितरित किए जाएंगे।

समय-समय पर इस प्लेटफार्म पर बहुत सारी ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं, जिनमें आप निशुल्क भाग ले सकते हैं और एक बड़ा अमाउंट जीत सकते हैं।

MPL App की विशेषताए:

  • MPL से आप अपना जीता हुआ पैसा paytm और UPI से withdraw कर सकते हैं।
  • इस platform पर आपको 50 से भी ज्यादा Interesting Game मिल जायेग, जिनको आप इंजॉय करते हुए पैसे भी कमा सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन से आप मिनिमम ₹20 विड्रोल कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में लीडर बोर्ड में आप टॉप रेफरल, टॉप कैश विनर सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम की हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं।
  • जब आप किसी फ्रेंड को यह ऐप रेफर करते हैं, तो हर फ्रेंड पर आपको ₹10 जॉइनिंग बोनस के तौर पर दिए जाते हैं।
  •  दूसरी एप्लीकेशन की तुलना में इसका यूजर इंटरफेस भी काफी अच्छा है।
App NameMPL
Release Date2018
App Size102 MB
Total Install1 M+
Rating4.1 Star 

इन्हें भी देखें :-

3. Dream 11 App

Best team banane wala apps

Dream 11 यह भी Team Banane Wala Apps में से एक हैं, जो भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर फेंटेसी एप्लीकेशन है लेकिन इसको हमने तीसरे स्थान पर इसलिए रखा है क्योंकि वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक है जिस वजह से वहां से पैसे कमाना उतना ही मुश्किल काम हो जाता है पर हमने आपको जो एप्लीकेशंस बताइए हैं उन पर अभी बहुत कम लोग हैं।

इस वजह से वहां पर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Dream 11 पर भी आप  क्रिकेट के अलावा बॉस्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी के टूर्नामेंट खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। लेकिन दोस्तों एक बात का ध्यान रखें कि आपको किसी ना किसी फेंटेसी स्पोर्ट्स के बारे में अच्छी जानकारी होना जरूरी है क्योंकि यहां पर बहुत अधिक संख्या में लोग टीम बनाते हैं।

ऐसे में आपका जीत पाना काफी मुश्किल हो जाता है। इस एप्लीकेशन की ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनको आपने एडवरटाइजमेंट और टीवी में इस एप्लीकेशन का एडवर्टाइजमेंट करते हुए देखा होगा।

Dream 11 App की विशेषता :

  • इस एप्लीकेशन पर साइन अप बोनस काफी अधिक है जब आप पहली बार इस एप्लीकेशन पर साइन अप करते हैं, तो आपको ₹100 का बोनस दिया जाता है।
  • वहीं अगर आप अपने फ्रेंड को यह ऐप रेफर करते हैं, तो आपको हर फ्रेंड पर ₹100 रेफर के तौर पर मिलते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर डिपाजिट करना और withdraw करना दोनों ही सुरक्षित हैं क्योंकि यह एक सर्टिसाइड कंपनी है।
  • इस एप्लीकेशन को आप एंड्रॉयड और ios दोनों पर एक्सेस कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर आपकी वीकली और मंथली रैंकिंग कैलकुलेट की जाती है। अगर आप का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो आपको एक्स्ट्रा बोनस भी दिए जाते हैं और कई बार तो IPL के समय पर आप यहां से फ्री आईपीएल टिकट भी जीत सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।
App NameDream 11
Release Date 2008
App Size46 MB
Total Install 10 M+
Rating4.3 Star 

4. My11 Circle

Best team banane wala apps

My11 circle एप्लीकेशन भी लगातार ग्रोथ कर रही है इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि यह एप्लीकेशन अपने एडवर्टाइजमेंट में बहुत अधिक पैसा खर्च कर रही है। आपने यूट्यूब ads यहां तक कि टेलीविजन में भी my11 circle का एडवर्टाइजमेंट जरूर देखा होगा।

इस के ब्रांड एंबेसडर सौरव गांगुली है, जो पूर्व में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और कोच भी रह चुके हैं। एप्लीकेशन पर भी आपको क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, वॉलीबॉल और बॉस्केटबॉल जैसे अन्य टूर्नामेंट देखने को मिल जाएंगे जिसको आप अपने रूचि के अनुसार खेल सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं।

dream11 की तुलना में इस एप्लीकेशन से पैसा कमाना काफी आसान होता है क्योंकि dream11 पर काफी अधिक कंपटीशन है लेकिन इस ऐप पर अभी इतना कंपटीशन नहीं है। जिस वजह से लोग my11 circle को अधिक महत्व देते हैं।

My 11 Circle की विशेषता :

  • इस एप्लीकेशन पर पहली बार साइन अप करने पर आपको ₹50 बोनस के तौर पर दिए जाते हैं।
  • एकमात्र ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको ₹1 से एक करोड़ जीतने का अवसर प्रदान करता है क्योंकि इस पर हर दिन यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें आप ₹1 लगाकर एक करोड रुपए इनाम जीत सकते हैं।
  • इसके अलावा इस एप्लीकेशन पर और भी बहुत सारे प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिनकी मदद से आप हर दिन लाखों रुपए कमा सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन से भी पैसे डिपाजिट करने और withdraw करने में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हैं।
App NameMy 11 Circle
Release Date2019
App Size60 MB
Total Install 2.9 Cr+
Rating 4.2 Star 

5. Fantasy Power 11

Best team banane wala apps

यह fantasy application मार्केट में नया है और इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है जिस वजह से इस प्लेटफार्म पर अभी बहुत ही कम कंपटीशन है, तो आप यहां पर अपनी स्किल का इस्तेमाल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं और वर्तमान समय में इस प्लेटफार्म पर बहुत सारे लोग पैसा कमा भी रहे हैं।

इस प्लेटफार्म पर भी आपको क्रिकेट, बॉस्केटबॉल और फुटबॉल जैसे स्पोर्ट्स मिल जाएंगे। जिनमें आप अपने मनपसंद प्लेयर का चुनाव कर सकते हैं और एक अच्छी टीम बना सकते हैं। जब आप इस एप्लीकेशन पर साइन अप करेंगे तो आपको ₹100 साइनअप बोनस के मिल जाएंगे जिनका use आप अपनी पहली फेंटेसी टीम बनाने के लिए कर सकते हैं।

अपने मुरली कार्तिक का नाम सुना होगा जो इंडिया टीम के जाने-माने प्लेयर हैं वहीं इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर हैं और इसका एडवर्टाइजमेंट करने का काम करते हैं। अगर आपके पास क्रिकेट से संबंधित थोड़ी बहुत भी जानकारी है, तो भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Fantasy Power 11 की विशेषता :

  • इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात तो यह लगी थी इसमें आपको 24×7 का कस्टमर सपोर्ट मिलता है। यानी कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है, तो आप कस्टमर सपोर्ट से बातचीत करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं।
  • यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आप लाइव मैच के दौरान भी अपनी टीम को अपडेट कर सकते हैं। बाकी दूसरी फेंटेसी एप्लीकेशन में आप केवल मैच के पहले ही अपनी टीम बना सकते हैं और जैसे ही मैच शुरू होता है उसके बाद आप किसी भी तरह का अपडेट नहीं कर सकते हैं लेकिन यह ऐप आपको इस तरह की सुविधा भी देती है।
  • इसमें withdraw भी काफी तेजी से मिलता है। इसमें किसी भी तरह का कोई धोखाधड़ी नहीं हो सकता क्योंकि पूरी तरीके से सर्टिफाइड कंपनी है।
App NameFantasy Power 11
Release Date2018
App Size30 MB
Total Install 1 M+
Rating4.0 Star 

6. HowZat App

टीम बनाने वाला ऐप डाउनलोड

Howzat भी भारत का पॉपुलर फेंटेसी स्पोर्ट्स Application हैं जिसकी मदद से आप ऑनलाइन टीम predict कर सकते हैं। अगर आपके द्वारा predict की गई टीम अच्छा परफॉर्मेंस करती है तो आपको अच्छा अमाउंट विन करने को मिलता है। इस एप्लीकेशन पर भी आपको साइन अप के तौर पर कुछ ना कुछ पैसे दिए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल आप टीम बनाने के लिए कर सकते हैं।

फेंटेसी खेलने के अलावा यहां पर आप अपने दोस्तों को भी यह रेफर करके वहां से भी पैसे कमा सकते हैं। एक दोस्त को ज्वाइन करने के बदले में आपको ₹20 से लेकर ₹100 तक इसमें रेफरल बोनस मिलता है।

जिसको आप टीम बनाने में और अपने bank account में भी transfer कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के ब्रांड एंबेसडर युवराज सिंह और ऋषभ पंत हैं और यह कंपनी भी वर्तमान समय में अपने प्रचार प्रसार के लिए एडवर्टाइजमेंट में बहुत अधिक पैसा खर्च कर रही हैं।

HowZat App की विशेषता :

  • इस एप्लीकेशन से withdraw लेने के लिए सबसे पहले आपको KYC करनी होंगी।
  • आप मिनिमम ₹200 का withdraw ले सकते हैं और 1 दिन में अधिकतम आप ₹200000 तक राशी इस ऐप से निकाल सकते हैं।
  • एप्लीकेशन सौ परसेंट लीगल और सेफ है।
  • पहली बार एप्लीकेशन में साइन अप करने पर आपको ₹50 बोनस के तौर पर मिलते हैं और अगर आप किसी फ्रेंड को रेफर करते हैं, तो उसका आपको ₹10 हर रेफरल पर दिया जाता है।
  • इस एप्लीकेशन पर समय-समय पर बहुत सारी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं। इसमें अगर आपकी रैंकिंग अच्छी रहती है, तो आप टाटा सफारी तक भी जीत सकते हैं।
  • जब इसमें आप पहला कॉन्टेस्ट खेलेंगे तो वह बिल्कुल मुफ्त होगा उसमें आपको एक भी रुपए की एंट्री देने की जरूरत नहीं है।
App NameHowzat
Release Date2019
App Size72 MB
Total Install 10 M+
Rating4.5 Star 

7. Real 11 App

टीम बनाने वाला ऐप डाउनलोड

Team Banane Wala Apps पोस्ट में अब हम Real 11 के बारे में जानेगे। Real 11 यह एक Best Fantasy Sports App है जहाँ आप Cricket, Football और भी अन्य तरह के स्पोर्ट्स गेम की फेंटेसी टीम बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों यह एक नया प्लेटफार्म है जिसको कुछ समय पहले ही मार्केट में लांच किया गया था और इस के ब्रांड एंबेसडर गौतम गांगुली हैं। इसलिए आपके पास सुनहरा अवसर है अगर आपके पास अच्छी नॉलेज है, तो आप इस प्लेटफार्म की मदद से हर दिन लाखों रुपए कमा सकते हैं।

यहां पर समय-समय पर बहुत सारी प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाती हैं, जिसमें अगर आप टॉप पर रहते हैं, तो आपको इनकी तरफ से कुछ ना कुछ उपहार दिए जाते हैं।

Real 11 App की विशेषता :

  • बाकी एप्लीकेशन में आपको कम से कम ₹100 डिपाजिट करने होते हैं तब जाकर आप किसी प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कर पाते हैं लेकिन इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें केवल ₹10 डिपाजिट कर के टीम बना सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर आप टीम बनाकर तो पैसे कमाएंगे ही साथ ही आप अगर अपने दोस्तों को रेफर करेंगे तो इस ऐप में आपको हर फ्रेंड पर ₹75 रेफरल बोनस के तौर पर दिए जाएंगे।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से भी आप अपना पैसा बैंक अकाउंट, पेटीएम, यूपीआई या फिर अन्य किसी भी माध्यम से ले सकते हैं और आपका पेमेंट 100% सुरक्षित रहता है।
  • इसमें आप मिनिमम ₹200 निकाल सकते हैं।
  • पहली बार साइन अप करने पर ₹50 साइनअप बोनस के तौर पर दिए जाते हैं।
App NameReal 11
Release DateOctober 2021
App Size25 MB
Total Install 100 k+
Rating4.0 Star 

8. Paytm First Game App

टीम बनाने वाला ऐप डाउनलोड

Paytm First Game भी मार्केट में काफी पॉपुलर हो चुका है क्योंकि जब से पेटीएम ने अपने इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया है उसके बाद बहुत सारे यूजर्स एप्लीकेशन की मदद से दिन के लाखों रुपए कमा रहे हैं। Paytm First Game में आपको Fantasy, Ludo, Puzzle और भी अन्य तरह के गेम मिल जाएंगे जिनका आनंद आप उठा सकते हैं।

जिन लोगों को गेम खेलने का बहुत ज्यादा शौक है वह पेटीएम फर्स्ट ऐप को डाउनलोड करके यहां पर गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा आप यहां से पैसे भी कमा सकते हैं। आप अपने जीते हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट या फिर पेटीएम के अंदर ट्रांसफर कर सकते हैं। जिसका उपयोग आप अपने रिचार्ज या फिर अन्य किसी भी बिल पेमेंट के लिए कर सकते हैं।

दोस्तों इस ऐप की इतनी जल्दी grow होने के पीछे सबसे बड़ी वजह सचिन तेंदुलकर है क्योंकि वही इसके ब्रांड एंबेसडर हैं और आपने उनका एडवर्टाइजमेंट जरूर देखा होगा जिस पर वह पेटीएम फर्स्ट गेम के बारे में लोगों को जानकारी देते हैं।

Paytm First Game App की विशेषता :

  •  जब इस एप्लीकेशन पर आप पहली बार साइनअप करते हैं, तो आपको ₹50 साइनअप बोनस दिया जाता हैं और अगर आप अपने दोस्त को यह ऐप रेफर करते हैं, तो हर फ्रेंड पर आपको ₹25 जॉइनिंग बोनस के तौर पर दिए जाते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर आप फेंटेसी के साथ-साथ और भी बहुत सारे गेम है जिनको खेल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर हर दिन लूडो से जुडी प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती है। अगर आपको लूडो खेलना आता है, तो आप फ्री में इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं और अगर आपका स्कोर high रहता है, तो आप ₹100000 तक इस प्रतियोगिता से जीत सकते हैं।
  •  इस एप्लीकेशन से withdraw लेना भी काफी आसान है इस एप्लीकेशन से आप मिनिमम ₹10 और अधिकतम ₹100000 तक दिन का withdraw ले सकते हैं।
App NamePaytm First
Release Date2018
App Size54 MB
Total Install 6 M+
Rating4.1 Star 

9. Hala Play App

टीम बनाने वाला ऐप डाउनलोड

Halaplay App लोकप्रिय Fantasy गेम ऐप है। जहाँ Fantasy Game खेलना 100% Legal और सुरक्षित है। अगर आपको क्रिकेट, फूटबाल, कबड्डी आदि गेम में जानकारी रखते है, तो आप अपनी स्किल का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के मार्केट में इतनी तेजी से grow होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि इसमें आपको शानदार ऑफर मिलते है। क्योंकि इसमें आपको समय-समय पर बहुत ही अच्छे डिपॉजिट के बोनस दिए जाते हैं।

जिनका इस्तेमाल आप फेंटेसी टीम बनाने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें मिलने वाले साइनअप बोनस का 100% इस्तेमाल टीम बनाने के लिए कर सकते हैं।

Hala Play App की विशेषताएं :

  •  इस एप्लीकेशन का इंटरफेस काफी user-friendly है और हर किसी व्यक्ति को यह बड़ी आसानी से समझ में आ सकता है।
  •  इस एप्लीकेशन में आपको 24 * 7 का कस्टमर सपोर्ट मिलता है। अगर आपको पैसा निकालने या फिर पैसा जमा करने में कोई भी परेशानी होती है, तो आप तुरंत इनके कस्टमर सपोर्ट से कांटेक्ट कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं।
  • ऐसा नहीं है कि यह एप्लीकेशन केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है बल्कि इसका इस्तेमाल ios वाले भी कर सकते हैं क्योंकि इसको इसी तरीके से डिजाइन किया गया है।
  • अगर आप यह ऐप अपने दोस्तों को रेफर करते हैं, तो आपको हर रेफर पर ₹50 दिए जाते हैं जिनको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, चाहे तो आप उनसे गेम खेल सकते हैं और अधिक पैसे कमा सकते हैं।
  • यह कंपनी पूरी तरीके से सर्टिफाइड है और पूरी तरीके से लीगल है इसलिए आपको किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।
  • आप चाहे तो इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अन्यथा आप ऑफिशियल वेबसाइट से भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
App NameHala Play
Release Date2016
App Size67 MB
Total Install 9 M+
Rating4.7 Star 

10. Ballebaazi App

टीम बनाने वाला ऐप डाउनलोड

BalleBaazi भी एक Fantasy Sports एप्लीकेशन है जिसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और अन्य तरह के game खेल सकते हैं, लेकिन यह एप्लीकेशन भारत के हर राज्य में काम नहीं करता है। आप अगर आंध्र प्रदेश, उड़ीसा या फिर असम से बिलॉन्ग करते हैं, तो आपके लिए यह एप्लीकेशन नहीं है ना ही आप इसे डाउनलोड करें।

यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसलिए आप इस ऐप को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप पर भी दूसरी फेंटेसी ऐप की तुलना में काफी कम कंपटीशन है। ऐसे में अगर आप इस एप्लीकेशन पर अपनी टीम बनाते हैं तो बहुत ज्यादा चांस रहते हैं कि आप बड़ा अमाउंट विन कर पाएंगे।

इस ऐप को प्रमोट करने का काम युवराज सिंह करते हैं इसलिए वह इस ऐप के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। समय-समय पर इस एप्लीकेशन पर आपको बहुत सारे कूपन कोड और काफी सारे contest भी मिलते हैं, जिनमें आप भाग लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Ballebaazi App की विशेषता :

  • इस एप्लीकेशन पर पहली बार साइन अप करते ही आपको ₹50 मिल जाते हैं, जिनको आप निकाल तो नहीं सकते लेकिन इनकी मदद से आप फेंटेसी टीम बना सकते हैं।
  • दूसरे ऐप की तुलना में इस एप्लीकेशन से पैसा निकालना काफी आसान है और जल्दी ही आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर भी कर दिया जाता है।
  • यह ऐप वर्तमान समय में अपने यूजर्स को भर-भर कर पैसा बांट रहा है और ज्यादा से ज्यादा यूजर बढ़ाने के चक्कर में यह अपने यूजर्स को काफी बोनस भी दे रहा हैं।
App NameBallebaazi
Release Date2018
App Size39 MB
Total Install 7 M+
Rating4.2 Star

Final Word _____

 उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको Team Banane Wala Apps से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको 10 बेस्ट टीम बनाने वाला ऐप के बारे में बताया है। जिनका इस्तेमाल करके आप महीने के लाखों रुपए या फिर दिन के हजारों रुपए कमा सकते हैं अगर आपके पास अच्छा knowledge हैं।

लेकिन दोस्तों एक बात का जरूर ध्यान रखें कि सभी फेंटेसी एप्लीकेशन में रिस्क काफी high रहता है। इसलिए आप सोच समझकर और अपने रिस्क पर ही इनमें पैसे लगाए अन्यथा आप अपना बहुत बड़ा नुकसान कर बैठेंगे।

Team Banane Wala Apps: FAQs

Q.1 सबसे Best Fantasy App कोनसा हैं?

Ans> दोस्तों सबसे बेस्ट फेंटेसी एप्लीकेशन वर्तमान समय में तो ड्रीम11 है लेकिन इस पर कंपटीशन बहुत ज्यादा हो चुका है, इसकी बजाय आप पोस्ट में बताए गए अन्य एप्लीकेशन यूज़ करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Q.2 Fantasy App से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Ans> दोस्तों इसका जवाब कोई भी नहीं दे सकता है अगर आपके पास सपोर्ट से रिलेटेड अच्छी जानकारी है, तो आप इसमें हर दिन लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। वहीं अगर आपके पास अच्छी जानकारी नहीं है, तो आप इसमें लाखों रुपए दिन के गवा भी सकते हैं।

1 COMMENT

Comments are closed.