2 लाख रुपए से भी कम कीमत में मिल रही है Renault की ये धांसू कार, मिलता है बेहतरीन माइलेज के साथ पावरफुल इंजन भी 5

Renault कंपनी ने बीते 1 दशक में ही भारतीय मार्केट में अपनी बेहतरीन लुक और धांसू फीचर्स वाली गाड़ियों के बदौलत एक अलग नाम बना लिया है। इस कंपनी द्वारा अबतक भारतीय मार्केट में कई दमदार गाड़ियां पेश की जा चुकी हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद भी आई हैं। इन्हीं में से एक है Renault Kwid, जिसे लॉन्च के बाद से ही काफी पसंद किया गया है।

अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट महज 2 लाख का ही है, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि इस कार के सेकेंड हैंड मॉडल को आप 2 लाख रुपए से भी कम कीमत में खरीदकर अपना बना सकते हैं।

Renault Kwid की एक्सशोरुम कीमत

Renault Kwid को कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में 4.70 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक जाती है। हालांकि अगर ये बजट भी आपके लिए ज्यादा है, तो चिंता की कई बात नहीं है, क्योंकि इस धांसू कार का सेकेंड हैंड मॉडल आपको 2 लाख रुपए से भी कम कीमत में मिल जाने वाला है।

कहां से खरीदें?

बता दें कि हाल ही में साल 2016 मॉडल Renault Kwid को olx.in की वेबसाइट पर सेलिंग के लिए लिस्ट किया गया है, जो दिखने में काफी अच्छी कंडीशन में लग रही है। वहीं ये एक रेड कलर की कार है, जिसे अबतक महज 50,000 किलोमीटर ही चलाया गया है।

साथ ही इसके लिए इसके ओनर ने महज 1.85 लाख रुपए की मांग की है। ऐसे में यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Olx.in की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप इसके बारे में अन्य जानकारी के साथ इसके ओनर से संपर्क भी कर सकते हैं।

पावरफुल इंजन और माइलेज

जानकारी के लिए बता दें कि Renault Kwid में 799 सीसी का पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 53.76 Bhp की पावर और 73 Nm का पिक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं इस इंजन को 6-स्पीड मैन्यूअल ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा गया है।

इसके अलावा माइलेज की बात करें अगर तो Renault Kwid में आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है और इस कार की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Previous articleDubai storm dumps heaviest rain ever recorded in desert nation of UAE, flooding roads and airport 5
Next articleTarget worker complains how she’s forced to close giant store all by herself with after manager leaves 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here