5 लाख रुपए से भी कम कीमत में मिल रही है Maruti की ये धांंसू 7 सीटर, Innova को भी देती है टक्कर 5

अगर आप एक बेहतरीन 7 सीटर कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो लुक से लेकर मजबूती और फीचर्स से लेकर माइलेज तक में हर एंगल से बेहतरीन हो और आपका बजट भी महज 5 लाख रुपए तक ही है, तो चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि सेकेंड हैंड गाड़ियां भी आपके लिए कम कीमत में काफी बेहतरीन विकल्प बन सकती हैं।

फिलहाल मार्केट में टॉप कंडीशन वाली एक Maruti Suzuki Ertiga उपलब्ध है, जो दिखने में भी काफी बेहतरीन है और आपको 5 लाख रुपए से भी कम कीमत में मिल जाने वाली है। साथ ही ये कार 7 सीटर भी है, जिसमें आप पूरे परिवार के साथ घूमने निकल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप इसे कहां से खरीद सकते हैं –

Maruti Suzuki Ertiga की एक्सशोरुम कीमत

Maruti Suzuki Ertiga फिलहाल भारतीय मार्केट में 8.69 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत पर उपलब्ध है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 13.03 लाख रुपये (एक्सशोरुम) तक पहुंच जाती है।

हालांकि अगर आप इस कार को महज बजट की दिक्कत की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो हम आपके लिए इसका सबसे बेहतरीन सॉल्यूशन लेकर आए हैं। दरअसल, इस धांसू कार के सेकेंड हैंड मॉडल को आप महज 5 लाख रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

कहां से खरीदें?

दरअसल, हाल ही में साल 2014 मॉडल Maruti Suzuki Ertiga को olx.in की वेबसाइट पर सेलिंग के लिए लिस्ट किया गया है। ये एक 2nd ओनर कार है, जिसे अबतक महज 97,000 किलोमीटर ही चलाया गया है। दिखने में ये कार अभी भी नई जैसी ही लग रही है।

साथ ही इसके ओनर ने इस कार के लिए महज 4,65,000 रूपए की डिमांड की है। ऐसे में यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको olx.in की वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप इससे जुड़ी सभी जानकारी के साथ इसके ओनर से भी संपर्क कर सकते हैं।

बेजोड़ इंजन देता है शानदार माइलेज भी

Maruti Suzuki Ertiga में 1462cc का इंजन दिया गया है, जो इस कार को 6000 आरपीएम पर 101.6 hp की अधिकतम पावर के साथ 4400 आरपीएम पर 136.8 Nm का पीक टॉर्क पैदा करके देता है। वहीं स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी दिया जाता है।

माइलेज की बात करें अगर तो Maruti Suzuki Ertiga में आपको पेट्रोल मैनुअल इंजन में 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल ऑटोमैटिक इंजन में 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट में 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिल जाता है।

Previous articlePelicans advance to NBA playoffs despite missing Zion Williamson 5
Next articleFlorida parent, four teens leave Kentucky Airbnb after unsettling discovery 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here