Home Earning App Top 10 सबसे ज्यादा Cashback देने वाला Apps

Top 10 सबसे ज्यादा Cashback देने वाला Apps

0
Top 10 सबसे ज्यादा Cashback देने वाला Apps
Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps
Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps
Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps

दोस्तों ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो पैसे बचाने के बारे में ना सोचता हो। इन पैसों को बचाकर हम सभी कम पैसे में अपनी ज्यादा से ज्यादा जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जब हम अपना बिल पेमेंट या फिर कोई अन्य पेमेंट करते हैं, तो हम सोचते हैं कि कोई कूपन कोड मिल जाए, जिससे हमें कैशबैक मिल सके और हम मार्केट में सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप तलाशने लग जाते हैं।

मार्केट में आपको ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन मिलेंगे जो यह दावा करती हैं कि वह आपको कैशबैक प्रोवाइड करेंगे लेकिन दोस्तों वह एक बार आपको कैशबैक देने के बाद लाइफ टाइम तक के लिए कभी भी कैशबैक का कूपन कोड आपको नहीं देती है जिस वजह से आप परेशान हो जाते हैं।

आज की इस पोस्ट में हम आपको Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps के बारे में जानकारी देंगे यह सभी एप्लीकेशन आपको अच्छा कैशबैक देंगी साथ ही इनमें आपको हर transaction पर कुछ ना कुछ कैशबैक जरूर मिलेगा।

Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे वह पूरी तरीके से जेन्युइन है और काफी समय से मार्केट में काम भी कर रहे हैं और प्ले स्टोर से आप इनको डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

इन एप्लीकेशन की मदद से आप अच्छे offers, reward, cashback, brand deal, sale डिस्काउंट का भरपूर फायदा उठा सकते हैं और अपने पैसों की बचत कर सकते हैं। तो चलिए कैशबैक देने वाला ऐप के बारे में जानते हैं।

1. Freecharge App

Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps

Freecharge एप्लीकेशन मार्केट में कैशबैक के मामले में काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है और इस एप्लीकेशन के बारे में लगभग सभी लोगों को पता होगा क्योंकि बहुत ज्यादा इसका इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज या फिर अन्य ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप बिल payment, Loans, SIP, Insurance का पेमेंट करके कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। इस कंपनी का टायरअप भारत की जानी-मानी कंपनियों से है, अगर आप उन कंपनियों का बिल पेमेंट इस एप्लीकेशन के माध्यम से करते हैं, तो आपको बहुत ज्यादा कैशबैक इस एप्लीकेशन से मिल सकता है।

अगर आप इस एप्लीकेशन में रिचार्ज या फिर कोई ट्रांजैक्शन नहीं करना चाहते हैं, तो आपको इसमें एक रेफर और earn का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप अपने दोस्तों को अपने रेफरल लिंक से जोड़कर भी पैसे कमा सकते हैं।

Freecharge App Best Features

  • Mutual Funds में invest करने की facility मिलती हैं।
  • प्रत्येक मोबाइल रिचार्ज और लोन पेमेंट पर 2%तक का कैशबैक मिलता है।
  • पहले ट्रांजैक्शन पर 50 परसेंट तक का कैशबैक इस एप्लीकेशन के माध्यम से मिल जाता है।
  • UPI के माध्यम से भी आप इस एप्लीकेशन से थर्ड पार्टी को payment कर सकते हैं।
App NameFreecharge
Release Date2015
App Size33 MB
Total Install10 M+
Rating4.3 Star

2. Blinkit App

Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps

जिन लोगों को ग्रोसरी से जुड़े आइटम खरीदने का बहुत अधिक शौक रहता है वह इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और ढेरों कैशबैक कमा सकते हैं। Blinkit मार्केट में लंबे समय से अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड कर रहा है।

इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात तो यह है, कि यहां पर आपको डेली लाइफ में यूज होने वाले ग्रोसरी के प्रोडक्ट ऑफलाइन में मिलने वाले ग्रॉसरी के प्रोडक्ट से काफी कम प्राइस के होते हैं। अगर आप डायरेक्ट वेबसाइट से उन प्रोडक्ट को ऑर्डर करते हैं, तो कंपनी आपको कैशबैक देती हैं।

Blinkit App Best Features

  • इस एप्लीकेशन को 6 से भी ज्यादा भाषाओं में एक्सेस कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन पर 5000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिनको आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑर्डर कर सकते हैं।
  • इस ऐप पर आपको पतंजलि, आशिर्वाद, सैफ़ोला, फॉर्च्यून, नेस्ले, अमूल, मदर डेयरी, पेप्सी, कोलगेट, डाबर, सर्फ एक्सेल जैसे बड़े-बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट मिलते हैं।
AppBlinkit
Release Date2013
App Size16 MB
Total Install10 M+
Rating4.5 Star

3. Cashkaro App

आप एक ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जिसमें आप अपना ऑनलाइन बिल पेमेंट करें तो आपको डिस्काउंट कूपन कोड मिल जाए, तो Cashkaro एप्लीकेशन से बेहतर एप्लीकेशन आपको पूरे मार्केट में नहीं मिलेगी।

जो लोग सोचते हैं कि वे शॉपिंग भी कर ले और अपने पैसे की बचत भी कर लें तो उन लोगों के लिए ऐप रामबाण है। शॉपिंग करके जो कैशबैक आता है, उससे तो आप कमाई करते ही हैं।

साथ ही अगर आप अपने दोस्तों को इस एप्लीकेशन के बारे में बताते हैं और वे आपके लिंक से डाउनलोड कर लेते हैं, तो आपको Coins मिलते हैं, उनको इसको आप रियल पैसे में कन्वर्ट करके उनका मोबाइल रिचार्ज और शॉपिंग करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Cashkaro App Best Features

  • कैशकरो एप्लीकेशन को आप एंड्राइड के साथ-साथ आईफोन में भी यूज कर सकते हैं।
  • इस ऐप की साझेदारी Amazon, mantra, Ajio, Big Bazaar और भारत की जानी-मानी कंपनियों के साथ है, अगर आप उन कंपनियों से शॉपिंग करते हैं, तो आपको निश्चित ही अच्छा कैशबैक मिलता है।
  • पहली बार इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने पर आपको ₹25 साइनअप बोनस के तौर पर मिलते हैं, जिनका यूज आप मोबाइल रिचार्ज या फिर बिल पेमेंट के लिए कर सकते हैं।
App NameCashkaro
Release Date2013
App Size15 MB
Total Install10 M+
Rating4.3 Star

4. Paytm App

पेटीएम भारत की काफी जानी-मानी कंपनी है, लॉकडाउन से पहले यह एप्लीकेशन बहुत साधारण थी इसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता था लेकिन आज के समय में यह काफी एडवांस हो चुकी है।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी QR code पर पेमेंट कर सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज बिल, पेमेंट पर आपको डेफिनेटली कैशबैक मिलता है। movie, mall, railway ticket, paytm hotels, mother dairy जैसी तमाम तरह की कंपनियों में ट्रांजैक्शन करके आप काफी अच्छा कैशबैक earn कर सकते हैं।

Paytm App Best Features

  • इस एप्लीकेशन में आपको मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, मूवी टिकट, रेल टिकट पर 5 परसेंट तक का कैशबैक मिल जाता है और कभी कबार अगर आप इनका लकी ड्रॉ contest जीत जाते हैं, तो आपको 100% कैशबैक मिल जाता है।
  • ट्रांजैक्शन के अलावा आप इस एप्लीकेशन में गेम खेल सकते हैं, वहां से भी पैसे कमा सकते हैं।
  • दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
App NamePaytm
Release Date2010
App Size41.5 MB
Total Install100 M+
Rating4.6 Star

5. MagicPin App

जिन लोगों को मैजिक पिन के बारे में नहीं पता है, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सोशल रिवार्ड एप्लीकेशन है, जो काफी लंबे समय से मार्केट में मौजूद है। PayTm, Amazon, Pizza Hut, Flipkart जैसी टॉप कंपनियां इस कंपनी के साथ जुड़ी हुई है।

इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात यह है कि आप जब भी ऑफलाइन या ऑनलाइन कोई प्रोडक्ट पर चेंज करें, तो उस प्रोडक्ट के डिलीवर होने के बाद उसका बिल पेमेंट और प्रोडक्ट का फोटो खींचकर इस एप्लीकेशन पर अपलोड कर दें।

इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन के द्वारा reward points दिए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग या फिर अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए कर सकते हैं।

MagicPin App Best Features

  • इस ऐप में पहली बार साइन अप करने पर ₹200 का बोनस मिलता है।
  • अगर आप अपने दोस्तों को यह एप रेफर करते हैं, तो आपको हर दोस्त पर ₹150 तक का कैशबैक मिलता है।
  • समय-समय पर कांटेस्ट चलते हैं, जिनमें आप पार्टिसिपेट करके अच्छा कैशबैक earn कर सकते हैं।
App NameMagicPin
Release Date2015
App Size31 MB
Total Install 10 M+
Rating4.3 Star

6. Redbus App

दोस्तों ट्रेवल करना हर किसी व्यक्ति को पसंद है अगर पसंद भी नहीं है, तो हमारी मजबूरी भी है क्योंकि जब हम एक शहर से दूसरे शहर में जाते है, तो हमें बस की जरूरत पड़ती है।

Redbus एप्लीकेशन को उन्हीं लोगों के लिए तैयार किया गया है, जिन्हें अधिक ट्रेवल करना पड़ता है क्योंकि इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप ऑफलाइन टिकट से काफी सस्ती टिकट इस एप्लीकेशन के माध्यम से बुक कर सकते हैं।

 इसके अलावा अगर आपको एक टिकट बुक करते हैं, तो उस पर भी आपको कैशबैक मिलता है, जिसको आप अगली booking के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Redbus App Best Features

  • इस एप्लीकेशन में टिकट बुकिंग करते समय आप किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन मेथड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप यह ऐप अपने दोस्तों को रेफर करते हैं, तो उसके बदले में भी आपको पैसे मिलते हैं।
  • समय-समय पर अच्छी-अच्छी ऑफर चलते रहते हैं, जिसके चलते आप 100% तक कैशबैक इस एप्लीकेशन से कमा सकते हैं।
App NameRedbus
Release Date2019
App Size31 MB
Total Install50 M+
Rating4.5 Star

7. Big Basket & Bb Now 

दोस्तों आपने Bigbasket एप्लीकेशन का नाम तो जरूर सुना होगा यह काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। इसे एप्लीकेशन कहना गलत होगा क्योंकि यह एक तरीके से सुपरमार्केट है जहां पर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से प्रोडक्ट को buy कर सकते हैं।

अगर आप ऐसी सिटी में रहते हैं जहां पर आप के आस-पास कोई मॉल है, वहां पर जाकर आप इस एप्लीकेशन में मौजूद ऑफर्स का बेनिफिट उठा सकते हैं। वैसे भी हम अपनी जरूरत की चीजें लोकल मार्केट से खरीदते हैं लेकिन उन पर हमें कोई भी कैशबैक नहीं मिलता है लेकिन अगर आप बिग बास्केट से खरीदते हैं, तो आपको हर प्रोडक्ट पर कैशबैक मिलता है।

Bigbasket & Bb Now App Best Features

  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप ग्रोसरी का सामान अपने घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं और कैशबैक कमा सकते हैं।
  • समय-समय पर सभी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलता रहता है।
  • लोकल मार्केट की तुलना में यहां पर आपको प्रोडक्ट सस्ते रेंज में मिल जाते हैं।
App NameBigbasket & Bb Now
Release Date2013
App Size25 MB
Total Install10 M+
Rating4.5 Star

8. LetyShops App

इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है, जिस वजह से यह काफी पॉपुलर एप्लीकेशन भी है। यह एप्लीकेशन केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।

दुनिया की जानी मानी कंपनी इस एप्लीकेशन के साथ जुड़ी हुई है। जैसे Udemy, Goibibo Flight, MMT Hotels, PizzaHut, GoDaddy, Biba, होस्टिंगर, Fossil, सैमसंग, ओप्पो, JBL, नापतोल, ज़ूमकार आदि।

3000 से भी ज्यादा स्टोर इस एप्लीकेशन के साथ जुड़े हुए हैं, जिनमें आप 10 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। एप्लीकेशन के माध्यम से आप हर purchase पर 90% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

LetyShops App Best Features

  • हर शॉपिंग पर 10-90परसेंट तक का कैशबैक मिल सकता है।
  • अपने दोस्तों को रेफर करके भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
  • शॉपिंग में अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें आपको अलग से कैशबैक मिलता है।
  • जीते हुए कैशबैक को आप अपने बैंक अकाउंट में withdraw कर सकते हैं।
App NameLetyShops
Release Date2017
App Size 29 MB
Total Install10 M+
Rating3.7 Star

Final Word ______

उम्मीद करतें हैं आपको Sabse Jyada Cashback Dene Wala Apps से जुडी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जितने भी एप्लीकेशन बताइए हैं, उनकी प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग है और बहुत ज्यादा तो अपने एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैशबैक पाने के लिए करतें हैं।

अगर आपको इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से लेकर या फिर किसी भी तरह की इस सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाला ऐप पोस्ट से शिकायत है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

Sabse Jyada Cashback Dene Wala App: FAQs

Q.1 सबसे ज्यादा कैशबैक कौन से ऐप पर मिलता है?

Ans> दोस्तों मार्केट में ऐसी बहुत सारी ऐप है, जो आपको कैशबैक देने का दावा करती है लेकिन उनमे आपको एक बार या फिर 2 बार इससे ज्यादा कैशबैक नहीं मिलता है। अगर आप लाइफ टाइम तक कैशबैक चाहते हैं, तो जितने भी पोस्ट में एप्लीकेशन बताएं हैं उन सभी को डाउनलोड करके उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q.2 भारत में कैशबैक कैसे प्राप्त करें?

Ans> भारत में कैशबैक प्राप्त करने के लिए आपको पोस्ट में बताई गई इन 8 एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा इसके बाद जब आप शॉपिंग करते हैं या फिर मोबाइल रिचार्ज करते हैं, तो उन पर आपको कैशबैक मिलता है।

Q.3 पेटीएम से कितना कैशबैक मिलता है?

Ans> पेटीएम से आप ₹2000 तक का कैशबैक कमा सकते हैं और यह निर्भर करता है, ऑफर पर पेटीएम पर समय-समय पर काफी डिस्काउंट और कूपन कोड आते रहते हैं, जिनकी मदद से आप ढेर सारा कैशबैक earn कर सकते हैं।