150km रेंज के साथ ईवी मार्केट में तूफान मचाने आई Revolt की ये सॉलिड इलेक्ट्रिक बाइक, ब्रांडेड फीचर्स से भी है लैस 5

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल का क्रेज कुछ इस तरह से बढ़ गया है कि आए दिन मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक नई और दमदार इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होते ही रह रहे हैं। इसमें अब इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ भी लोग ध्यान केंद्रित करने लगे हैं। 

ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन लुक वाली और ढेरों फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो Revolt RV400 आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प बन सकती है। इस बाइक में आपको किफायती कीमत में बेहतरीन रेंज के साथ कई आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में –

ढेरों फीचर्स वाली Revolt RV400

जानकारी के लिए बता दें कि Revolt RV400 में आपको एक से बढ़कर एक दमदार और आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए डिजिटल डिस्प्ले शामिल है, जो स्पीड, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड और टेंपरेचर की रियल-टाइम जानकारी देता है। इसके साथ इस बाइक में आपको रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल जाता है।

पावरफुल बैटरी के साथ मिलती है लंबी रेंज

Revolt RV400 Electric Bike में कंपनी द्वारा 72V, 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में लगभग 150 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसमें आपको 3 अलग-अलग राइडिंग मोड भी मिल जाते हैं- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड।

  • इको मोड में ये इलेक्ट्रिक बाइक 150 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।
  • नॉर्मल मोड में Revolt RV400 लगभग 100 किलोमीटर तक चलती है।
  • स्पोर्ट मोड में इस इलेक्ट्रिक बाइक में 80 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

बता दें कि Revolt RV400 Electric Bike को चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है। वहीं इसमें आपको 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी देखने को मिल जाती है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Revolt RV400 Electric Bike की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत कंपनी द्वारा 1.39 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 1.44 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि ये बाइक फिलहाल मार्केट में 5 अलग ऑप्शन में उपलब्ध हो जाती है, जिसमें नर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक सहित 5 कलर शामिल हैं।


Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.
More by Ankit Singh

Previous articlePilot and dog swam to shore after miraculously surviving plane crash off California coast 5
Next articleLi-CO2 Batteries With Carbon Capture 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here