Top 10 सवाल का जवाब देने वाला ऐप | Question Ka Answer Dene Wala Apps

3
48
Best Question Ka Answer Dene Wala Apps
Best Question Ka Answer Dene Wala Apps
Best Question Ka Answer Dene Wala Apps
Best Question Ka Answer Dene Wala Apps

दोस्तों कभी कबार क्या होता है कि हम किसी प्रश्न में उलझ जाते हैं और लाख कोशिश करने के बाद भी उसका आंसर नहीं जान पाते हैं। ऐसे में हम अपने आसपास के लोगों या फिर अपनी जान पहचान वाले लोगो से उसका उत्तर मालूम करने की कोशिश करते हैं लेकिन जब उन्हें भी पता नहीं होता है तब हम परेशान हो जाते हैं।

लेकिन दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप कभी भी किसी प्रश्न को लेकर परेशान होने वाले नहीं हैं इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Question Ka Answer Dene Wala Apps  के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से कठिन से कठिन प्रश्न का भी उत्तर बड़ी आसानी से जान पाएंगे।

Best Question Ka Answer Dene Wala Apps

दोस्तों सोशल मीडिया इतना एडवांस हो चुका है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं, इन्हीं एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए बेहतरीन एप्लीकेशन को तैयार किया गया है, जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। हमारा दावा है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपका ऐसा कोई भी प्रश्न डाउट में नहीं रहेगा जो आपको नहीं आता हो।

आपको किसी भी सब्जेक्ट में डाउट क्यों ना हो चाहे वह Math, Since, Social Science कोई भी सब्जेक्ट हो आपको हर सब्जेक्ट के हर प्रश्न का जवाब इन एप्लीकेशन के माध्यम से मिलने वाला हैं। तो चलिए सवाल का जवाब देने वाला ऐप के बारे में जानते हैं।

1. Socratic By Google

Question का Answer देने वाला Apps

दोस्तों Google कंपनी दुनिया भर में कितनी पॉपुलर है इसके बारे में हम सभी लोग जानते हैं और गूगल का कोई भी सॉफ्टवेयर मार्केट में लांच किया जाता है तो उस पर आप आंख बंद करके विश्वास कर सकते हैं कि वह सॉफ्टवेयर काफी यूनिक और आपको सिक्योरिटी प्रदान करने वाला होगा।

Socratic app को गूगल के द्वारा लांच किया गया है जिसकी मदद से विधार्थी Biology, Chemistry, Physics English, General Knowledge, General Science से जुड़े सवाल पढ़ सकता है।

ज्यादातर लोगों को मैथ जैसे सब्जेक्ट में काफी समस्या रहती है तो आपको इस एप्लीकेशन में आपके मैथ्स के doubt चुटकियों में solve हो जाएंगे वह भी बेहतर सॉल्यूशन के साथ।

Socratic App Best Features

  • आप अपने क्वेश्चन को 3 तरह से इसमें पूछ सकते हैं पहला आप टाइप करके दूसरा किसी भी क्वेश्चन को स्कैन करके तीसरा बोलकर।
  •  इस एप्लीकेशन की मदद से आप स्कूल में पढ़ाये जाने वाले किसी भी सब्जेक्ट के डाउट का solution पा सकते हैं।
  • जो लोग कंपटीशन की तैयारी करते हैं उनके लिए भी यह एप्लीकेशन बहुत ही फायदेमंद रहने वाली है।
  • इस एप्लीकेशन में प्रश्न पूछने पर आप से किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाता है यानी यह पूरी तरीके से मुक्त एप्लीकेशन है।
App NameSocratic
Release Date2020
App Size9.8 MB
Total Install 10 M+
Rating4.5 Star

अन्य पढ़े :-

2. Instasolv App

जो विद्यार्थी कक्षा 6 से 12 वीं तक की पढ़ाई कर रहे हैं और पढ़ाई करते समय अगर उन्हें किसी भी प्रश्न में समस्या आती है या तो वह क्वेश्चन आप अपने टीचर से पूछ सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को टीचर से क्वेश्चन पूछने में शर्म आती है जिस वजह से उनका डाउट डाउट ही रह जाता है।

लेकिन दोस्तों इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी समस्या को चुटकियों में हल कर सकते हैं। आपको जिस भी प्रश्न में दिक्कत है आपको अपने मोबाइल फोन से उसकी एक फोटो क्लिक करनी है और इस एप्लीकेशन पर अपलोड कर देनी है।

जिसके 2 सेकंड के बाद ही आपके प्रश्न का जवाब आपके सामने होगा। जो लोग कंपटीशन जैसे एसएससी,बैंकिंग यहां तक कि यूपीएससी के क्वेश्चन भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से solve कर सकते हैं।

Instasolv App Best Features

  • चाहे आप सीबीएसई बोर्ड से हो या फिर आरबीएसई या फिर भारत में जितने भी board हैं उन सभी के प्रश्नों के जवाब आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाते हैं।
  • जो लोग कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं उनको sort Approach के साथ क्वेश्चन का solution मिलता है।
  •  जो लोग कोर्स लेकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो वह सुविधा भी इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाती हैं आप इंडिया के बेस्ट टीचर्स से पढ़ाई कर सकते हैं।
App NameInstasolv
Release Date2019
App Size17 MB
Total Install 1 M+
Rating4.0 Star

3. Doubtnut App

Question का Answer देने वाला Apps

दोस्तों यह एक सदाबहार और मार्केट में पॉपुलर एप्लीकेशन है इसको सदाबहार इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें आप ना केवल प्रश्नों के समस्याओं का हल पा सकते हैं बल्कि आप इसमें जिस भी चीज की आप तैयारी कर रहे हैं उसका कोर्स लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।

इनमें पढ़ाने वाले टीचर्स अपने आपमें लाजवाब हैं जिसके चलते आप भीड़ से काफी अच्छा पढ़ पाएंगे। पहले इस एप्लीकेशन पर आपको गणित के सवालों का हल मिलता था।

लेकिन वर्तमान समय में यह एप्लीकेशन काफी अपग्रेड हो चुका है जिसमें आप दसवीं से लेकर बारहवीं तथा किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम का प्रश्न इस एप्लीकेशन के माध्यम से solve कर सकते हैं।

Doubtnut App Best Features

  • इस एप्लीकेशन में आपको यह सुविधा मिलती है कि जितना ज्यादा आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं वहां से आप Coin earn करतें हैं जिनका इस्तेमाल आप इस आप पर बुक्स और कोर्स खरीदने के लिए कर सकते हैं।
  • आप अपनी मनपसंद की भाषा का चुनाव करके उसमें अपने प्रश्नों की समस्याओं का हल इस एप्लीकेशन के माध्यम से पा सकते हैं।
  • अगर आप यह एप्लीकेशन अपने दोस्तों को रेफर करते हैं तो वहां से भी आप पेटीएम मनी कमा सकते हैं जिनको आप अपने बैंक अकाउंट में डाल सकते हैं।
  •  इस एप्लीकेशन में आपको हर प्रश्न का वीडियो सॉल्यूशन मिलता है जिससे आपको समझने में काफी आसानी होती है।
App NameDoubtnut
Release Date2016
App Size23 MB
Total Install 50 M+
Rating4.1 Star

4. Brainly App

दोस्तों 12वीं करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर देते हैं ऐसे में वह अपने घर से दूर रहकर किसी ऑफलाइन कोचिंग में तैयारी करते हैं जिसमें बहुत अधिक खर्च हो जाता है।

जिनकी घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह अपने बच्चों को ऑफलाइन कोचिंग में पढ़ा पाएं तो ब्रेनली एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने घर बैठे स्कूल की पढ़ाई हो या फिर कंपटीशन की बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

अगर आपको पढ़ाई करते समय मैथ, साइंस, जीके, रिजनिंग किसी में भी कोई डाउट आता है तो आप इस एप्लीकेशन में उस प्रश्न का फोटो खींचकर अपलोड कर सकते हैं जिसके 2 से 3 सेकंड में ही आपको प्रश्न का जवाब वीडियो सॉल्यूशन के साथ मिल जाता है।

Brainly App Best Features

  • अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ बुक पढ़ना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन में आपको ब्लॉक का ऑप्शन मिलता है जिसके अंदर आप 50 से भी ज्यादा किताबें फ्री में पढ़ सकते हैं।
  • आपको प्रत्येक बोर्ड के प्रश्नों की समस्याओं को हल करने की सुविधा इस एप्लीकेशन में मिलती है।
  •  किसी भी भाषा में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
  • 6th से 12th तक जितने भी सब्जेक्ट हैं सभी के प्रश्नों की समस्याओं का हल इस एप्लीकेशन के माध्यम से पा सकते हैं।
App NameBrainly
Release Date2021
App Size46 MB
Total Install 100 M+
Rating4.3 Star

5. Google LLC App

Question का Answer देने वाला Apps

इस एप्लीकेशन की मदद से आप कोई भी प्रश्न का उत्तर पा सकते हैं यह सॉफ्टवेयर भी गूगल कंपनी के द्वारा तैयार किया गया है। ज्यादातर विद्यार्थी इसी एप्लीकेशन को अपने प्रश्नों की समस्याएं हल करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

इसी वजह से इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग में काफी अच्छी है और इसके डाउनलोडर्स भी बहुत अधिक हैं। जो विद्यार्थी प्रश्नों की short अप्रोच चाहता हैं वह इस एप्लीकेशन का सहारा ले सकता है।

इसमें आपको काफी short तरीके से किसी भी प्रश्न का हल देखने को मिल जाता है। किसी भी सब्जेक्ट का जवाब इस एप्लीकेशन की मदद से आप दो से 3 सेकेंड के अंदर बिल्कुल फ्री में पा सकते हैं।

Google LLC App Best Features

  • यहां पर आपको हर तरह की के course उपलब्ध हो जाते हैं आप जिस भी क्लास में पढ़ते हैं उसकी तैयारी इन कोर्स के माध्यम से कर सकते हैं।
  • कंपटीशन की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए भी यह एप्लीकेशन बहुत ही फायदेमंद रहने वाली है।
  • जिन बच्चों का basic बिल्कुल कमजोर है इस एप्लीकेशन की मदद से वह अपने basic में काफी हद तक इंप्रूवमेंट कर सकते हैं।
App NameGoogle LLC
Release Date1998
App Size80 MB
Total Install 10 B+
Rating4.3 Star

अन्य पढ़े :-

6. Photomath App

दोस्तों अगर आपको मैथ सब्जेक्ट में बहुत अधिक समस्या है और आपको बिल्कुल भी math समझ में नहीं आता है तो आप photomath एप्लीकेशन का सहारा ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन को खास तौर पर मैथ की समस्याओं को हल करने के लिए ही तैयार किया गया है यहां पर आपको टॉप educators द्वारा आपके प्रश्नों की समस्याओं का हल मिलता है।

इसमें जो भी प्रश्न आप पूछते हैं उसका आपको स्टेप बाय स्टेप हल दिया जाता है जिससे आपको बेहतर तरीके से समझ में आ सके।यही वजह है कि फोटो मैथ्स एप्लीकेशन मार्केट में काफी पॉपुलर हो चुका है और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग भी बाकी एप्लीकेशन की तुलना में काफी अच्छी है।

Photomath App Best Features

  • किसी भी प्रश्न का हल वीडियो solution या Written में मिलता है।
  • हर प्रश्न को चरणबद्ध तरीके से समझाया जाता है अगर आपकी math बहुत कमजोर है तो भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से मिलने वाले सॉल्यूशन को बड़ी आसानी से समझ पाएंगे।
  • अगर आप एक educator हैं और इस एप्लीकेशन से जुड़कर बच्चों के डाउट सॉल्व करना चाहते हैं तो ऐसा भी आप कर सकते हैं इसके लिए आपको इनके पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ना होता है।
App NamePhotomath
Release Date2014
App Size7.4 MB
Total Install100 M+
Rating4.2 Star

7. Vokal App

Question Ka Answer Dene Wala Apps

दोस्तों यह एप्लीकेशन बहुत ही नया एप्लीकेशन है लेकिन इसने पूरे मार्केट में अपना रुतबा जमा रखा है आपके मन में कैसा भी सवाल हो आप इस एप्लीकेशन की मदद से उसका जवाब पा सकते हैं।

 ऐसा नहीं है कि आप केवल स्कूल में जो पढ़ाई करवाई जाती है उसी के प्रश्न का solution इस ऐप के माध्यम से पा सकते हैं बल्कि आप अपने दैनिक जीवन से जुड़े प्रश्न भी इस एप्लीकेशन पर पूछ सकते हैं वह उनके स्टिक जवाब जानकारों से प्राप्त कर सकते है

Vokal App Best Features

  • यह एप्लीकेशन पूरी तरीके से फ्री है इसमें आपको किसी भी तरह का चार्ज देना नहीं पड़ता है।
  • यह एक इंडियन एप्लीकेशन है इसलिए इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना काफी सुरक्षित है आपकी डाटा को किसी भी तरह का खतरा इस एप्लीकेशन के माध्यम से नहीं होने वाला है।
  • इस एप्लीकेशन पर आप अपने सवाल का जवाब इंडिया के टॉप एक्सपर्ट से जान सकते हैं।
  • आप टीचर्स के साथ वीडियो चैट भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं और अपनी समस्याओं को बेहतर तरीके से सुलझा सकते हैं।
  • Vocal पर आपको बहुत सारे सवाल ऐसे मिलेंगे जिन के लोगों ने जवाब नहीं दिए हुए हैं अगर आपको उन प्रश्न के जवाब पता है तो आप उन प्रश्नों के जवाब दे सकते हैं और अपने followers बढ़ा सकते हैं।
App NameVokal
Release Date2016
App Size8.3 MB
Total Install5 M+
Rating4.2 Star

8. Quora App

Question Ka Answer Dene Wala Apps

Quora Application वर्तमान समय में काफी मशहूर एप्लीकेशन बन चुका है इंडिया ही नहीं बल्कि बाहर के लोग भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं इस एप्लीकेशन को आप हिंदी और इंग्लिश किसी भी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Math,Hindi, Gk, English,Science पैसे कैसे कमाएं, खाना कैसे बनायें या चाहे दुनिया का कोई भी सवाल हो उसका जवाब आप इस ऐप की मदद से बड़ी आसानी से पा सकते हैं।

अगर आप अपनी जानकारी बढ़ाना चाहते हैं तब भी आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि आपको इस ऐप पर इतने सारे क्वेश्चन मिलेंगे जिससे आपका आइक्यू लेवल भी काफी हद तक इंक्रीज हो जाएगा।

Quora App Best Features

  • इस ऐप को आप एंड्रॉयड और IOS दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप किसी सब्जेक्ट के बारे में अधिक जानकारी रखते हैं तो आप लोगों के डाउट solve भी कर सकते हैं।
  • अगर आपको किसी व्यक्ति के द्वारा दिया गया जवाब पसंद नहीं आता है तो आपको इस एप्लीकेशन में Down vote या Up Vote की सुविधा मिलती है आप अपना वोट दे सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप प्रश्नों के उत्तर देकर पैसे भी कमा सकते हैं।
  • अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आपके प्रश्नों के अच्छे उत्तर दे रहा है तो आप उस व्यक्ति को फॉलो भी कर सकते हैं।
App NameQuora
Release Date2010
App Size7 MB
Total Install10 M+
Rating4.4 Star

9. Mission Buniyaad Doubt Solving App

Question Ka Answer Dene Wala Apps

दोस्तों यह एप्लीकेशन मार्केट में काफी नया है और इस एप्लीकेशन के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है लेकिन इस एप्लीकेशन को डाउटनट के द्वारा ही बनाया गया है डाउटनट मार्केट में बहुत अधिक पॉपुलर एप्लीकेशन मानी जाती है।

जिस पर आप किसी भी प्रश्न का जवाब पा सकते हैं उसी तरीके से इस एप्लीकेशन पर भी आप किसी भी प्रश्न का जवाब बड़ी आसानी से पा सकते हैं।

अगर आपको लगता है कि आपने डाउटनट एप्लीकेशन बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर लिया है और अब कोई नया एप्लीकेशन अप्लाई किया जाना चाहिए तो आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं यह बिल्कुल डाउटनट एप्लीकेशन की तरह ही दिखता है।

Mission Buniyaad Doubt Solving App Best Features

  • इस ऐप पर आपको हर तरह के सब्जेक्ट के प्रश्नों के वीडियो के माध्यम से solution मिल जाते हैं।
  • अगर आप आईआईटी जेईई की पढ़ाई बिना किसी ऑफलाइन कोचिंग में जाए हुए अपने घर बैठे करना चाहते हैं तो वह भी आप इनके द्वारा लांच किए गए कोर्स को खरीद करके कर सकते हैं।
  • भारत में इस्तेमाल होने वाली लगभग सभी भाषाओं में आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जितना अधिक आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं जिससे आप की रैंकिंग काफी अच्छी हो जाएगी और आपको जो कॉइन मिलेंगे उनका इस्तेमाल आप कोर्स या फिर बुक्स खरीदने के लिए इस एप्लीकेशन पर कर सकते हैं।
App NameMission Buniyaad Doubt Solving 
Release Date2022
App Size19 MB
Total Install100 +
Rating4.8 Star

अन्य पढ़े :-

10. Snapsolv App

Question Ka Answer Dene Wala Apps

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिस पर आप अपने किसी भी डाउट वाले क्वेश्चन की फोटो खींचकर एप्लीकेशन पर अपलोड कर सकते हैं और 2 सेकेंड के अंदर उसका जवाब पा सकते हैं। वैसे तो इस एप्लीकेशन पर आप सभी सब्जेक्ट के जवाब पा सकते हैं लेकिन ज्यादातर सॉल्यूशन आपको यहां पर मैथ के क्वेश्चन के मिलते हैं।

अगर आपकी math बहुत कमजोर है और आप उनके answer नहीं कर पा रहे हैं तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप वीडियो सॉल्यूशन देखकर अपने प्रश्नों को अच्छे तरीके से समझ सकते हैं।

Snapsolv App Best Features

  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने प्रश्न का जवाब 1 मिनट के अंदर पा सकते हैं।
  • आप चाहें तो अपने प्रश्न को हिंदी में पूछ सकते हैं या इंग्लिश में पूछ सकते हैं।
App NameSnapsolv
Release Date2021
App Size7.9MB
Total Install1K+
Rating4.0

Final Word ______

उम्मीद हैं आपको Question Ka Answer Dene Wala Apps से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों यह सभी एप्लीकेशन काफी अच्छी हैं और इनको इस्तेमाल करना काफी आसान है।

आपको अगर यह सवाल का जवाब देने वाला ऐप अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करें। इसके अलावा आपका कोई भी सवाल क्वेश्चन का आंसर देने वाला ऐप पोस्ट के बारे में हो तो कमेंट में बताए।

Question Ka Answer Dene Wala App: FAQs

Q.1 इन ऐप से हम किस तरह के सवाल का जवाब प्राप्त कर सकतें हैं।

Ans> इन ऐप से हम हर तरह के सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

Q.2 सबसे अच्छा सवाल का जवाब देने वाला ऐप कौनसा है?

Ans> सबसे अच्छा सवाल का जवाब देने वाला ऐप Qoura, Vokal के अलावा और भी है।

3 COMMENTS

Comments are closed.