10 बेस्ट फोटो जोडने वाला ऐप | Photo Jodne Wala Apps

0
28
10 बेस्ट फोटो जोडने वाला ऐप | Photo Jodne Wala Apps
10 बेस्ट फोटो जोडने वाला ऐप | Photo Jodne Wala Apps
10 बेस्ट फोटो जोडने वाला ऐप | Photo Jodne Wala Apps
10 बेस्ट फोटो जोडने वाला ऐप | Photo Jodne Wala Apps

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम Photo Jodne Wala App के बारे में जानेंगे। अगर आप किसी ऐसे App की खोज में हैं जिसके जरिए आप अपनी दो अलग-अलग फोटो को जोड़ पाएं, तो ऐसे में हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

वैसे तो मार्केट में आपको ऐसे बहुत सारे Apps देखने को मिल जाते हैं, जो दो अलग-अलग फोटों को जोड़ने का दावा करते हैं, लेकिन उनमें ज्यादातर Apps फर्जी निकलते हैं, ऐसे में किसी जेनुइन ऐप को खोजना बहुत ही मुश्किल भरा कार्य होता है।

अगर आपको भी दो फोटो जोड़ने वाला ऐप के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है, तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर आप हमारा यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ेंगे, तो आपको उन सभी ऐप्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी जिनका उपयोग 2 अलग-अलग फोटो को जोड़ने के लिए किया जाता है।

Photo Jodne Wala Apps की सूची

अगर आप अपनी किन्हीं दो अलग-अलग फोटो को जोड़ना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको बहुत सारे ऐप देखने को मिल जाएंगे लेकिन प्रमुख Photo Jodne Wala App की बात करें, तो वह कुछ इस प्रकार हैं-

1. Photo Editor Pro App

Photo Editor Pro App के जरिए भी आप अनगिनत Photos को जोड़ सकते हैं। इस ऐप में भी आपको ऐसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करके आप अलग-अलग फोटो को बड़ी ही आसानी से जोड़ पाएंगे और सबसे अच्छी बात तो इस ऐप का यूजर इंटरफेस भी बहुत ही आसान है।

इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 100 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड किया जा चुका है। अक्सर आपने देखा होगा कि चाहे वह राशन कार्ड से जुड़ा काम हो या शादी का फंक्शन हो, हमें किसी न किसी काम को लेकर Joint Photo की जरूरत पड़ती रहती है।

ऐसे में अगर आप Photo Editor Pro App का प्रयोग करेंगे, तो आपको फोटो जोड़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। इस ऐप में कई फीचर्स मौजूद हैं जो Photos जोड़ने के कार्य को आसान बना देते हैं जैसे कि-

Photo Editor Pro App Features

  • इस ऐप में आप कुल 18 फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं।
  • इस ऐप में आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बड़ी ही आसानी से Remove कर सकते हैं, इसके अलावा आप फोटो का बैकग्राउंड Change भी कर सकते हैं।
  • आप फोटो टेक्स्ट लिख सकते हैं और उसके साइज को छोटा या बड़ा भी कर सकते हैं।
App NamePhoto Editor Pro 
App Owner Inshot Inc.
App Size16 MB
Total Install100M+
Rating 4.6

2. Photo Collage Maker & Editor App

अगर आप अलग-अलग Photos को जोड़ना चाहते हैं और कोई खास Photo Jodne Wala App खोज रहे हैं, तो Photo Collage Maker & Editor App आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

आज के समय में लाखों लोग इस ऐप का प्रयोग कर रहे हैं क्योंकि यह ऐप यूजर्स को कई शानदार फीचर्स और आसान यूजर इंटरफेस की सुविधा प्रदान करता है। गूगल प्ले स्टोर पर इसे 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और 4.0 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है।

इस ऐप का प्रयोग करके आप फोटो को अपने हिसाब से जोड़ और एडिट भी कर सकते हैं। इस ऐप में आपको कई प्रकार के Stickers और Emoji भी देखने को मिल जाते हैं। इस ऐप की बहु सारी विशेषताएं हैं जैसे कि-

Photo Collage Maker & Editor App Features

  • इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको Spiral का विकल्प भी देखने को मिलता है, अगर आप अपनी फोटो को Spiral में लगाते हैं तो यह और भी ज्यादा स्टाइलिश लगती है।
  • यहां पर आप 15 अलग-अलग फोटो को जोड़ सकते हैं और उसके बाद उनका बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं।
  • इसमें आपको फोटो एडीटिंग के बहुत सारे Tools मिलते हैं।
App NamePhoto Collage Maker & Editor 
App Owner Lyrebird Studio 
App Size 42 MB
Total Install100M+
Rating 4.0

3. Picsart Ai Photo Editor, Video 

अगर आप अपनी दो अलग-अलग फोटो को जोड़ने के लिए Picsart का प्रयोग करेंगे, तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। क्योंकि इस ऐप में आपको कई तरह के शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो मार्केट में मौजूद कोई अन्य ऐप में नहीं मिलते हैं।

आपको बता दें कि दो अलग-अलग फोटो जोड़ने के मामले में सबसे अधिक Picsart App का ही प्रयोग किया जाता है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 1 बिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आपके पास कुछ अतिरिक्त पैसे हैं, तो आप इस ऐप का प्रीमियम भी ले सकते है।

हालांकि यहां पर आपको फ्री में भी कई तरह के शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। Picsart App की सबसे खास बात यह है कि इस ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह की एडिटिंग को बहुत ही कम समय में पूरा कर सकते हैं। बात करें इस ऐप की विशेषताओं की तो वह कुछ इस प्रकार हैं-

Picsart App Features

  • इस ऐप में आप फोटो के साइज को कम या ज्यादा करने के लिए Image Resize का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
  • यहां पर फोटो को स्टाइलिश दिखाने के लिए अपनी पसंद के अनुसार Colour, Border, Sticker, Background को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आप किसी भी Photo का बैकग्राउंड Remove भी कर सकते हैं।
  • इस ऐप में आप अपनी इच्छा के अनुसार कितनी भी Photos को जोड़कर उनमें Editing कर सकते हैं।
App NamePicsart
App Owner Picsart Inc.
App Size 48 MB
Total Install 1B+
Rating 4.2

4. Ai Photo Editor Collage Maker

अगर आप AI फोटो एडिटिंग और Photo Jodne Wala App खोज रहे हैं, तो आपके लिए Ai Photo Editor Collage Maker बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप कई फोटो को एक साथ बहुत ही कम समय में जोड़ सकते हैं।

यही कारण है कि गूगल प्ले पर इस ऐप को 50 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और यूजर्स ने इसे 4.5 स्टार की रेटिंग भी दे रही है। इस ऐप में आपको ऐसे बहुत सारे टूल्स मिलते है, जो फोटो को जोड़ने के अलावा फोटो को बेहतरिन बनाने में मदद कर सकते हैं।

इस ऐप से आप अपनें फोटो को जोड़कर एडवांस फोटो एडिटिंग करके उसको और बेहतर बना सकते हैं। वैसे तो इस ऐप के बहुत सारे फीचर्स है। इस ऐप की विशेषताओं की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार हैं-

Ai Photo Editor Collage Maker App Features

  • यहां पर आपको कई तरह के फीचर्स मिलते हैं जैसे कि Scrapbook, Portrait, My Creation, Bg Remover, Collage आदि।
  • इस ऐप में आप Photos का बैकग्राउंड हटा सकते हैं, बदल सकते हैं और ब्लर भी कर सकते हैं।
  • यहां पर आपको बहुत ही अच्छी Creative Templates देखने को मिलती हैं।
App NameAi Photo Editor Collage Maker 
App Owner Snapcial
App Size 56 MB
Total Downloads 50M+
Rating 4.5
Download Link Click Here 

5. Collage Maker | Photo Editor 

अलग अलग Photos जोड़ने के मामले में Collage Maker | Photo Editor App भी बहुत ही लोकप्रिय है। अगर आप दो फोटो जोड़न वाला ऐप या बहुत सारे फोटो जोड़ने वाला ऐप खोज रहे हैं, तो आपको एक बात इस ऐप को इस्तेमाल करके अवश्य देखना चाहिए।

मार्केट में मौजूद जितने भी Apps हैं, उनमें सबसे सरल यूजर इंटरफेस और शानदार फीचर्स इसी ऐप में देखने को मिलते हैं। इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और इसे 4.7 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है।

यह ऐप 300 से भी ज्यादा स्टिकर्स की सुविधा प्रदान करता है और अन्य ऐप्स की तरह इस ऐप में भी आप फिल्टर का उपयोग तो कर ही सकते हैं। इसके अलावा और भी कहीं सारे बेहतरीन फिचर्स और टूल्स इसमें मिलते है, जो फोटो जोड़ने में बहुत काम आने वाले है। इस ऐप की बहुत सारी विशेषताएं हैं जैसे कि-

Collage Maker | Photo Editor App Features

  • मार्केट में मौजूद ज्यादातर एप्स में आप एक समय में केवल दो या चार Photos को ही जोड़ पाते हैं लेकिन इस ऐप में आप एक साथ 20 Photos को जोड़ सकते हैं।
  • इस ऐप में आपको Photos को Layout में बदलने की सुविधा भी देखने को मिल जाती है।
  • यहां पर आप Photos का बॉर्डर कम या ज्यादा तो कर ही सकते हैं, साथ ही में आप Photos का बैकग्राउंड भी रिमूव या बदल सकते हैं।
App Name Collage Maker | Photo Editor 
App Owner Photo Editor & Collage Maker 
App Size 13 MB
Total Install100M+
Rating 4.7

6. Family Photo Frame 

अगर आप अलग-अलग Photos को एक साथ जोड़ना चाहते हैं, तो Family Photo Frame App आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। क्योंकि इस ऐप की सहायता से आप अपनी फैमिली की कुल 15 अलग-अलग फोटो को जोड़कर एक Family Photo Frame बना सकते हैं।

यहां पर आपको ऐसे बहुत सारे Frame बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएंगे, जो आपकी फोटो को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकते हैं। लोगों के द्वारा फोटो को जोड़ने के लिए इस ऐप का उपयोग बहुत ही अधिक मात्रा में किया जा रहा है। मार्केट में मौजूद अन्य Photo Jodne Wala App की तुलना में इस ऐप में आपको कई शानदार फीचर्स मिलते हैं जैसे कि-

Family Photo Frame App Features

  • इस ऐप में Border Design और Colour Pattern को कस्टमाइज करने की सुविधा तो मिलती ही है, साथ ही में इस ऐप में आपको Photos का Filter और Effect बदलने का विकल्प भी मिलता है।
  • इस ऐप में 400 से भी ज्यादा Photo Layout देखने को मिल जाते हैं जो एक बहुत बड़ी बात है।
  • यहां पर आप फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं, और 500 से भी ज्यादा Emoji और Stickers का प्रयोग कर सकते हैं।
App NameFamily Photo Frame 
App Owner Highsecure
App Size 13 MB
Total Install10M+
Rating 4.4

7. Photo Collage Editor 

दो अलग-अलग फोटो जोड़ने के मामले में Photo Collage Editor App का भी कोई जवाब नहीं है। आज के समय में लोग जब कोई अच्छा फोटो जोड़ने के लिए ऐप खोजना शुरू करते हैं, तो लोगों की यह खोज इसी ऐप पर आकर खत्म होती है।

इस ऐप में आपको कुछ ऐसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिनका उपयोग करके आप अलग-अलग फोटो को जोड़ने के साथ साथ उन्हें सजा भी सकते हैं।

यहां पर कई तरह के Filters देखने को मिल जाते हैं, जिनका उपयोग करने के बाद जुड़ी हुई फोटो और भी सुंदर दिखने लगती है। इस ऐप का यूजर इंटरफेस अन्य ऐप्स की तुलना में बहुत ही आसान है।

इसी के चलते Photo Collage Editor App को गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसमें भी आपको बहुत सारे Pro Features बिल्कुल फ़्री में इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। इस ऐप के प्रमुख फीचर्स की बात करें वह कुछ इस प्रकार हैं-

Photo Collage Editor App Features

  • यह एप्लीकेशन आपको 100 से ज्यादा Layouts उपलब्ध करवाती है।
  • इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप एक साथ 10 Photos को जोड़ सकते हैं।
  • इस ऐप में आप अपनी इच्छा के अनुसार Filter या Sticker लगा सकते हैं और साथ ही में Photos का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं।
App NamePhoto Collage Editor 
App Owner Zentertain
App Size 29 MB 
Total Install100M+
Rating 4.2

Final Word _____

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल! इस आर्टिकल में हमने आपको Photo Jodne Wala App के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि आपको Photo Jodne Wala Best App खोजने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल फोटो जोड़ने वाला ऐप सच में पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्तों का भी फायदा हो सके। अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे।

धन्यवाद।