Best 15+ मोबाइल का कचरा साफ करने वाला Apps

Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala App

दोस्तों हर किसी के मोबाइल में आपको ढेर सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे इनमें से ज्यादातर एप्लीकेशन ऐसे होंगे, जो आपकी phone की memory में Cache create करतें हैं। अगर इन फाइलों को हटाया ना जाए तो यह हमारी फोन को डैमेज भी कर सकते हैं।

इनको हटाने का पहला तरीका तो यह है कि आप मैनुअल फोन की सेटिंग में जाकर इनको हटा सकते हैं। इसके अलावा आप इतना झंझट नहीं पालना चाहते है, तो आजकल मार्केट में बहुत सारे एप्लीकेशन आ चुके हैं, जिनकी मदद से आप 5 मिनट में मोबाइल का कचरा साफ कर सकते हैं।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बेहतरीन Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यह प्ले स्टोर पर काफी हाई रेटिंग वाले एप्लीकेशन है और इन्हीं एप्लीकेशन का इस्तेमाल लोग अपने फोन में अनवांटेड फाइल को हटाने के लिए करते हैं।

Mobile का कचरा साफ करने वाला Apps

अगर आप मार्केट में Mobile Clean Karne Wala Apps ढूंढ रहे हैं लेकिन आपको कोई भी अच्छा सा एप्लीकेशन नहीं मिल रहा है, तो दोस्तों आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

इस पोस्ट में हम आपको बेहतरीन ऐप्स का कलेक्शन बताने वाले है, आप किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके अपने मोबाइल में cache फाइल को हटा सकते हैं।

1. 1Tap Cleaner App

Phone ka kachra saaf karne wala apps

दोस्तों जैसा कि इस एप्लीकेशन के नाम से ही पता चल रहा है 1 tap cleaner यानी कि एक क्लिक के अंदर आपके मोबाइल में अनवांटेड फाइल को हटाने के लिए इस एप्लीकेशन को मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह एप्लीकेशन काफी पॉपुलर है और ज्यादातर लोग इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने फोन में ऐप्स के cache को हटाने के लिए करते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको शानदार फीचर मिलते हैं, जिनकी मदद से आप बहुत ही तेज गति से अपने मोबाइल फोन की स्पीड को boost कर सकते हैं। एक्स्ट्रा फाइल को डिलीट करने के साथ-साथ आप इसमें Text, Message, Sd card के स्टोरेज को अच्छे तरीके से क्लीन कर सकते हैं।

1Tap Cleaner App Features

  • 1 click में cache फाइल को clean कर सकते हैं।
  • search and browser की history को remove कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में आपको ऑटोक्लीन की सुविधा मिलती है, अगर आपका डिवाइस बिल्कुल फुल हो जाता है, तो आप उसकी मदद से अपने डिवाइस को क्लीन कर सकते हैं।
  • इस ऐप की मदद से आप डायरेक्ट किसी भी एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल कर सकते हैं।
App Name1Tap Cleaner
Release Date2018
App Size4.2 MB
Total Install 5 M+
Rating4.4 Star

इन्हें भी पढिए :-

2. Safe Security App

App kachra hatane wala

दोस्तों यह एप्लीकेशन मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर है, इस एप्लीकेशन में आपको इतने फीचर मिलते हैं, जितने आपको मार्केट में मौजूद बाकी एप्लीकेशन में नहीं मिलेगा। इसमें आपको एंटीवायरस का फीचर भी मिलता है।

जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन में जितने भी एंटीवायरस होते हैं, उनको सिर्फ एक click में clean कर सकते हैं। अगर आपको कभी भी लगे कि आपका मोबाइल हैंग करने लग गया है, तो आप इस ऐप में आकर वन टाइप ऑप्टिमाइज feature का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सेफ सिक्योरिटी के साथ-साथ इस एप्लीकेशन में आपको Clean, Anti वायरस,सीपीयू कूलर की सुविधा मिलती है, जो आपके फोन को क्लीन करने में काफी हद तक आपकी सहायता करने वाले हैं।

Safe Security App Features

  • एक tap में आप अपने फोन को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।
  • अगर आपकी फोन की स्पीड कम हो चुकी है, तो इसमें आपको बूस्टर की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आप सारे Cache file को हटा सकते हैं। उसके बाद अपने फोन की स्पीड को दोगुना तक इनक्रीज कर सकते हैं।
  • यह एप्लीकेशन आपको सजेशन की सुविधा देता है, जिसके तहत अगर कोई ऐसा एप्लीकेशन है, जो आपके मोबाइल फोन के लिए डेंजर है, तो यह आपको सजेशन देगा उसके बाद आप डायरेक्ट इस एप्लीकेशन की मदद से उसे uninstall कर सकते हैं।
App NameSafe Security
Release Date2019
App Size5.6 MB
Total Install 1 M+
Rating4.3 Star

3. One Booster

फोन का कचरा साफ करने वाला ऐप

जिस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग अपने फोन को बूस्ट करने और clean करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस बात का अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि यह कितना कमाल का ऐप है।

इस एप्लीकेशन में आपको ऑटो क्लीन का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप एक क्लिक के अंदर अपने फोन में मौजूद सभी वायरस को हटा सकते हैं। सिक्योरिटी के मामले में यह एप्लीकेशन वाकई में बढ़िया है, एप्लीकेशन में आपको जंक क्लीन का एक feature दिखाई देता है, जिसकी मदद से आप फोन के अनवांटेड ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन आपके फोन को 100%तक boost कर सकता है। इसके अलावा अगर आपके फोन में ऐसा कोई एप्लीकेशन है, जो आपके फोन की बैटरी को हानि पहुंचाता है, तो यह एप्लीकेशन उस ऐप से भी आप को सुरक्षा प्रदान करता है।

One Booster App Features

  • यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन की बैटरी को सिक्योरिटी प्रदान करता है।
  • ऑटो क्लीन की सुविधा इस एप्लीकेशन में मिलती हैं।
  • जंक फाइल को एक क्लिक में आप बड़ी आसानी से रिमूव कर सकते हैं।
  • Cpu cooler का feature भी आपको मिलता हैं।
  • इसकी मदद से आप फोन के स्टोरेज को कुछ ही सेकंड में क्लीन कर सकते हैं।
App NameOne Booster
Release Date2019
App Size29 MB
Total Install100 M+
Rating4.5 Star

4. Files By Google App 

Mobile Junk Clean Karne Wala Apps

दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो गूगल के बारे में ना जानता हो क्योंकि गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बन चुका है। जब गूगल कोई सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन लॉन्च करता है, तो वह वाकई में काफी अच्छी रहती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंच सके इसीलिए गूगल ने Files By Google को लॉन्च किया है।

अगर आपका डिवाइस काफी पुराना हो चुका है और बहुत धीमी गति से काम कर रहा है, तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोन को काफी हद तक बूस्ट कर पाएंगे साथ ही आप अपने फोन में अनवांटेड ऑब्जेक्ट को भी बड़ी आसानी से रिमूव कर सकते हैं।

कभी-कभी गूगल से हम कोई चीज डाउनलोड करते हैं, तो उसके साथ बहुत सारी जंग फाइल डाउनलोड हो जाती हैं। उसके बाद हम उन्हें हटा नहीं पाते हैं, इस वजह से हमारा फोन धीरे-धीरे अपनी स्पीड को कम करने लग जाता है लेकिन इसमें आपको जंक फाइल को क्लीन करने का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप फोन में मौजूद सभी बेकार फाइलों को हटा सकते हैं।

Files By Google App Features

  • यह पूरी तरीके से फ्री एप्लीकेशन है, इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है।
  • एप्लीकेशन की मदद से फोन में मौजूद लार्ज फाइल को भी अब बड़ी आसानी से क्लीन कर सकते हैं।
  • जो एप्लीकेशन हमारे फोन को हानि पहुंचाने का काम करती है, इस एप्लीकेशन की मदद से उसे स्कैन करके हम उस ऐप का पता लगा सकते हैं और उसे अपने मोबाइल फोन से हटा सकते हैं।
  • स्टोरेज को क्लीन करने के साथ-साथ ब्राउज़र को भी clean कर सकता हैं।
App NameFiles By Google
Release Date2017
App Size6.3 MB
Total Install 1 B+
Rating4.4 Star

5. Faster Cleaner

Mobile Junk Clean Karne Wala Apps

अगर मार्केट में आप Mobile Saaf Karne Wala App ढूंढ रहे हैं लेकिन आपको कोई अच्छा एप्लीकेशन नहीं मिल पाया है, तो हम आपको सलाह देंगे कि आप फास्टर क्लीनर एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर ले क्योंकि इस एप्लीकेशन से बेहतरीन एप्लीकेशन आपको मार्केट में नहीं मिलेगा।

इसमें आपको सिक्योरिटी के साथ-साथ अपने फोन को तेजी से बूस्ट करने की सुविधा मिलती है। यह एप्लीकेशन आपके फोन की बैटरी लाइफ को काफी हद तक इनक्रीज करने वाला है।

जो फाइलें डाउनलोड करते समय बेकार में ही हमारे फोन के स्टोरेज में जमा हो जाती हैं, उनको यह एप्लीकेशन तेजी से क्लीन करता है और हमारे फोन की स्पीड को दोगुना कर देता है।

Faster Cleaner App Features

  • रैम क्लीनर के साथ-साथ सिक्योरिटी का फीचर मिलता है।
  • एक tap में storage को clean कर सकता हैं।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप स्टोरेज की डिटेल देख सकते हैं। अगर आप का स्टोरेज ज्यादा हो गया है, तो आप आपके द्वारा सजेस्ट की गई एप्लीकेशन को अपने फोन से रिमूव कर सकते हैं।
  • एंटीवायरस का feature भी इस एप्लीकेशन में मिलता है।
App NameFaster Cleaner
Release Date2018
App Size26 MB
Total Install 5 M+
Rating4.5 Star

इन्हें भी पढिए :-

6. Ace Cleaner App

मोबाइल का कचरा कैसे हटाएं ऐप

Ace Cleaner App मार्केट में एक लोता एप्लीकेशन है, इसमें आपको एंड्रॉयड यूजर्स के लिए easy इंटरफेस देखने को मिलता है। कई बार हमसे साइलेंट नोटिफिकेशन ऑन हो जाते हैं, जिसके चलते हमारे फोन में काफी सारे साइलेंट नोटिफिकेशन भर जाते हैं, तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से उन सभी को हटा सकते हैं और साइलेंट नोटिफिकेशन को ऑफ भी कर सकते हैं।

साथ ही जो जंक फाइलें डाउनलोड करते समय मोबाइल के स्टोरेज में जमा हो जाती हैं, उनको क्लीन करने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में 1 tap की सुविधा मिलती है और कुछ ही सेकेंड के अंदर फोन में मौजूद सभी जंक फाइलों को डिलीट कर देता है।

अगर आप ऐसा ऐप तलाश कर रहे हैं, जो आपकी फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने और मैक्सिमाइज करने का काम करें तो आप Ace cleaner को अभी अपने फोन में डाउनलोड करें।

Ace Cleaner App Features

  • ऐस बूस्ट, साइलेंट नोटिफिकेशन, बैटरी सेवर और सीपीयू कूलर जैसे feature आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाते हैं।
  • जंक फाइलों को हटा सकते हैं।
  • बैटरी सेवर का काम भी यह ऐप करता है।
  • एक tap में फोन के स्टोरेज को क्लीन करने की क्षमता है।
App NameAce Cleaner
Release Date2019
App Size13 MB
Total Install 1 M+
Rating3.8 Star

7. Antivirus And Virus Cleaner App

Phone Ka Kachra Saaf karne wala apps

दोस्तों हमारी ज्यादातर सिक्योरिटी हमारी फोन की गैलरी में ही होती है जैसे फोटो वगैरा अगर आप अपने फोन में फोटो को छुपा कर रखना चाहते हैं। साथ ही ऐसे आप की तलाश कर रहे हैं, जो आपके फोन के स्टोरेज को क्लीन कर सके जंक फाइलों को हटा सके, तो एंटीवायरस एवं वायरस क्लीनर एप्लीकेशन से अच्छी एप्लीकेशन आपको नहीं मिलने वाली है।

सिक्योरिटी के मामले में यह एप्लीकेशन काफी अच्छी मानी जाती है साथ ही इसमें आप बूस्ट रैम, क्लीन जंक, Wifi स्कैनर, आटोमेटिक स्कैन tools का इस्तेमाल करके अपने फोन को काफी हाई सिक्योरिटी प्रदान कर सकते हैं।

अगर कोई ऐसी फाइल है, जो हमारे लिए काफी इंपोर्टेंट है लेकिन फोन से लॉस्ट हो जाती है, तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप उस फाइल को दोबारा से रिकवर कर सकते हैं।

Antivirus And Virus Cleaner App Features

  • इस एप्लीकेशन में आपको App lock के साथ साथ Web shield और Scan protection की सुविधा मिलती है।
  • इसकी मदद से आप उन एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से फाइंड कर सकते हैं, जो बैटरी लाइफ को खराब करती हैं।
  • VPN प्रोटेक्शन का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से इंटरनेट पर मौजूद Malicious से बच सकते हैं साथ ही जो जंक file कोई भी ऐप या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते समय हमारे फोन में जमा हो जाते हैं, उनको भी कुछ ही सेकंड में हटा सकते हैं।
App NameAntivirus And Virus Cleaner
Release Date2017
App Size22 MB
Total Install 100 M+
Rating4.6 Star

8. Phone Master App

Mobile Cleaner App In Hindi

अगर आप अपने मोबाइल फोन के स्टोरेज से जंक फाइल को हटाना चाहते हैं और अपने फोन की स्पीड को दोगुना करना चाहते हैं, तो आप अपने फोन में फोन मास्टर एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन अपने बेहतरीन features की वजह से मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं।

बहुत सारे मोबाइल फोन में बैटरी लाइफ की समस्या बनी ही रहती है और लाख कोशिश करने के बाद भी आप अपनी बैटरी पावर को नहीं बढ़ा पाते हैं। लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको बैटरी सेवर का एक फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से फोन की बैटरी लाइफ को 2 से 3 घंटे अधिक बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको एंटीवायरस का फीचर मिल जाता है, जिसकी मदद से आप फोन में मौजूद अनवांटेड ऑब्जेक्ट को बड़ी ही आसानी से हटा सकते हैं। इसकी मदद से आप मोबाइल फोन में मौजूद उन चीजों का पता लगा सकते हैं, जो वास्तव में आपके मोबाइल के स्टोरेज को बढ़ा रहे हैं और वे आपके लिए जरूरी भी नहीं है।

Phone Master App Features

  • 1Tap क्लीन की सुविधा मिलती हैं।
  • यह एप्लीकेशन एंटीवायरस सिस्टम के साथ डिजाइन किया गया है जिससे आपके फोन को बेहतर सुरक्षा मिलती हैं।
  • Cache और रैम बूस्ट स्पीड को साफ करने के लिए सुपर क्लीनर ऐप हैं।
  • एप्लीकेशन में आपको ऐप लॉकर की सुविधा मिलती है यानी आपकी पर्सनल सिक्योरिटी को कोई भी खतरा नहीं होने वाला है।
  • CPU Cooler का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से ऐप्स का पता लगाना आसान हो जाता है, जो आपके फोन के टेंपरेचर को बढ़ाने का काम करती हैं।
App NamePhone Master App
Release Date2019
App Size26 MB
Total Install 500 M+
Rating4.3 Star

9. Turbo Clean App

फोन का कचरा हटाने वाला ऐप

इस एप्लीकेशन की मदद से ना केवल आप जंक फाइल को रिमूव कर पाएंगे बल्कि अपने फोन के प्रोसेसर को भी काफी हद तक इनक्रीज कर पाएंगे। जो लोग बैटरी लाइफ की समस्या को लेकर काफी परेशान है और उन्हें उसका कोई समाधान नहीं मिल रहा है, तो उन लोगों के लिए keep booster एप्लीकेशन बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है।

इस ऐप में आपको Temperature मॉनिटर का ऑप्शन देखने को मिलता है, जो बहुत ही कम एप्लीकेशन में आपको देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप उन एप्लीकेशन का पता लगा सकते हैं, जो फोन के टेंपरेचर को बढ़ाने का काम करती है।

इसके साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि फ़ोन का टेंपरेचर कितना है। वायरस स्केनर की मदद से आप फोन में मौजूद वायरस को स्कैन करके एक click में remove कर सकते हैं।

Turbo Clean App Features

  • Junk file को remove कर सकते हैं।
  • एंटीवायरस स्केनर की सुविधा मिलती हैं।
  • अनवांटेड ऑब्जेक्ट को एक क्लिक के माध्यम से अपने फोन से हटा सकते हैं।
  • बैटरी लाइफ को नुकसान पहुंचाने वाले ऐप का पता लगाकर उसे डायरेक्ट एप्लीकेशन से अनइनस्टॉल कर सकते हैं।
App NameTurbo Clean App
Release Date2021
App Size29 MB
Total Install 100 M+
Rating4.6 Star

इन्हें भी पढिए :-

10. Nox Cleaner App

फोन का कचरा हटाने वाला ऐप

अगर आपके मोबाइल फोन का स्टोरेज फुल हो चुका है और आपका फोन धीरे काम कर रहा है, तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं और स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। 1tap क्लीनर की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से फोन में मौजूद सभी जंक फाइलों को सेकंडो में रिमूव कर सकते हैं।

मार्केट में इस ऐप के पॉपुलर होने के पीछे का कारण है कि इसमें मौजूद एडवांस फीचर जो एक यूजर को काफी अच्छी सुविधा प्रदान करता है। एंटीवायरस की मदद से आप वायरस पर कंट्रोल पा सकते हैं और फोन की बैटरी लाइफ को भी बचा सकते हैं।

Nox Cleaner App Features

  • Nox cleaner की मदद से बैकग्राउंड में जमा होने वाले वायरस को रोका जा सकता है।
  • एप्लीकेशन सेकंड में हजारों मेगाबाइट की फाइलों को फोन से रिमूव करने में सक्षम है।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप फोन में मौजूद हर एक एप्लीकेशन को अपने मनपसंद का पैटर्न दे सकते हैं, जिसके बाद आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति एप्लीकेशन का इस्तेमाल ना कर पाए।
App NameNox Cleaner
Release Date2017
App Size31 MB
Total Install 100 M+
Rating4.1 Star

11. CCleaner App

फोन का कचरा हटाने वाला ऐप

अगर आप Kachra Saaf Karne Wala Apps की तलाश कर रहे हैं लेकिन आप चाहते हैं कि इसके साथ साथ कोई ऐसा सॉफ्टवेयर हमें मिल जाए, जिससे ना केवल हम मोबाइल को क्लीन कर पाए बल्कि हमारी लैपटॉप और कंप्यूटर को भी क्लीन करके रख सके, तो दोस्तों आपके लिए CCleaner एप्लीकेशन से अच्छी एप्लीकेशन पूरे मार्केट में मौजूद नहीं है।

इसमें आप किसी भी डिवाइस में जंक फाइल को हटा सकते हैं। काफी समय से आपके मोबाइल में जो कचरा जमा हो जाता है, उस कचरे को यह एप्लीकेशन सेकंड में साफ कर देती है।

यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में केवल उन्हीं चीजों को रखती है, जो आपके लिए जरूरी होते हैं जो चीजें आपके लिए जरूरी नहीं है, उन्हें आप एप्लीकेशन के द्वारा सजेशन से हटा सकते हैं।

CCleaner App Features

  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप गैलरी को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।
  • फोन में मौजूद वायरस को आप बड़ी आसानी से हटा सकते हैं।
  • मोबाइल फोन की बैटरी को दोगुना तक बढ़ाने में यह एप्लीकेशन मदद करता है।
App NameCCleaner
Release Date2004
App Size18 MB
Total Install 100 M+
Rating4.3 Star

12. Phone Cleaner – Junk Cleaner

मोबाइल से कचरा हटाने वाला ऐप

फोन का कचरा साफ़ करने के लिए Phone Cleaner ऐप भी बहुत अच्छा हैं। इस ऐप से आप अपने फोन का कचरा तो साफ कर सकते ही है, इसके अलावा भी आपको इस Phone Cleaner ऐप में और भी कहीं सारे फिचर्स मिलते हैं। आप उन सभी फिचर्स का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको Process Manager मिलता हैं, जो आपके मोबाइल की Ram और Memory को मैनेज करता हैं। इससे आपके मोबाइल में उपलब्ध Unwanted File को हटा सकते हैं। इसमें आपको Battery Manager भी मिलता है, जो आपके मोबाइल की बैटरी को मैनेज करने के साथ साथ उसको सेफ भी रखता हैं।

बैटरी मैनेजर में आपको कुछ फीचर्स मिलते है, जो बैटरी की लाइफ बढ़ाने में मदद करते हैं। सबसे अच्छी बात तो इस Phone Cleaner ऐप की यह हैं, की इसमें आपको Deep Cleaner का फिचर मिलता है, जो आपके मोबाइल का कचरा Deep Clean करता हैं।

Phone Cleaner – Junk Cleaner App Features

  • इसमें Apps Manager भी है, जो आपके सभी ऐप को मैनेज करता है।
  • बड़ी फाइल को भी साफ़ करता हैं।
  • Unused ऐप को ढूंढता है और जिसको आप डिलीट कर सकते हैं।
  • Smiler Image को भी ढूंढता है, जिसको आप डिलीट कर सकते हैं।
App NamePhone Cleaner – Junk Cleaner App
Release Date 22 Jul 2022
App Size 10 MB
Total Install 1 Million +
Rating 4.5 Star

13. Z Booster – Virus Cleaner

मोबाइल से कचरा हटाने वाला ऐप

अपने मोबाइल का कचरा साफ़ करने के अलावा आपको मोबाइल का वायरस साफ करने वाला ऐप भी चाहिए तो आपके लिए Z Booster ऐप बहुत अच्छा विकल्प हैं। इसमें आपको Junk Cleaner का फिचर्स मिलता है, जिससे आप कचरा साफ़ कर सकते हैं।

Virus को चेक करने और हटाने के लिए Virus Cleaner का फिचर्स भी मिलता हैं। इससे आपका मोबाइल काफ़ी सुरक्षित हो जाता हैं। इस ऐप से आप उन ऐप को भी ढुंढ सकते हो, जो आपके मोबाइल को स्लो कर रहें है और उसको भी हटा सकते हैं।

इसमें आप duplicate फोटो और स्क्रीन शॉट को भी ढुंढ सकते है और उसको भी डिलीट कर सकते हैं। इतने सारे फिचर्स की वजह से आपके मोबाइल का सभी कचरा आसानी से हट जाएगा और आपका मोबाइल पहले से काफी फास्ट चलने लगेगा।

Z Booster – Virus Cleaner App Features

  • Battery Monitor मिलता है, जिससे आपको बैटरी की पुरी जानकारी मिल जाएगी।
  • CPU Monitor फिचर्स से आप CPU Status और Info देख सकते हैं।
  • इसमें App Locker भी मिलता है, जो आपके जरूरी ऐप को सुरक्षित रखता हैं।
  • इसमें Game Launcher भी उपलब्ध हैं।
App NameZ Booster – Virus Cleaner App
Release Date 9 Sep 2022
App Size 18 MB
Total Install 1 Million +
Rating 4.4 Star

14. Super Cleaner

मोबाइल से कचरा हटाने वाला ऐप

आपको मोबाइल का कचरा साफ करने के लिए एक सिम्पल ऐप चाहिए तो Super Cleaner ऐप आपके लिए बेस्ट हैं। क्युकी इस ऐप का इंटरफेस बहुत ही सिम्पल है, जिसका इस्तेमाल हर कोई कर सकता हैं। सबसे पहले आपको इस Super Cleaner ऐप में कचरा साफ करने के लिए Junk Cleaner मिलता हैं।

इसके अलावा फोटो यानी Similer फोटो को हटाने का फिचर्स भी इसमें उपलब्ध हैं। आपको यह ऐप Large File और वीडियो का Overview भी दिखाता है, जिससे आप उन File और वीडियो को डिलीट कर सकते हैं। Super Cleaner ऐप में आपको एक अलग WhatsApp Cleaner का फिचर्स मिलता हैं।

इससे आप Unused WhatsApp File को डिलीट कर सकते हैं। आपके मोबाइल में अगर काफी सारे पूराने स्क्रीन शॉट भरे पड़े है, तो आप उसको भी हटा सकते है और वह भी सिर्फ एक क्लिक में!

Super Cleaner App Features

  • Unused ऐप को भी मैनेज कर सकते है और हटा भी सकते हैं।
  • Cache File को भी हटा सकते हैं।
  • यह Super Cleaner ऐप काफी फास्ट हैं।
  • Phone Storage को भी आप कम कर सकते हैं।
App NameSuper Cleaner App
Release Date 23 June 2022
App Size 8.9 MB
Total Install 10 Million +
Rating 3.8 Star

15. Avast Cleanup – Phone Cleaner

मोबाइल से कचरा हटाने वाला ऐप

कचरा साफ करने के लिए Avast Cleanup यह ऐप बहुत ही अच्छा है क्युकी इसकी लोकप्रियता ही उतनी ज्यादा हैं यानी इस कचरा साफ करने वाला ऐप को लोग बहुत पसंद कर रहें हैं। Avast Cleanup ऐप को अब तक प्ले स्टोर से 50 मिलियन से ज्यादा यूज़र ने इंस्टॉल किया हैं।

मोबाइल साफ करने के लिए इस ऐप में आपको बहुत सारे फिचर्स मिलते हैं। सबसे अच्छा फिचर्स Quick Clean का मिलता है, जो आपके मोबाइल को तुरंत साफ कर देता हैं। आप Quick Clean करते समय उसका Overview भी देख सकते है और फिर उसको Clean कर सकते हैं।

सबसे अच्छी इस ऐप की बात यह है की इसमें आप Auto Clean भी कर सकते हैं। इसमें आपको बस समय और कितना MB clean करना है उतना सेट करके Auto Clean फिचर्स को ऑन कर देना हैं। इसके बाद आपका मोबाइल उतने समय बाद साफ होता रहेगा।

Avast Cleanup – Phone Cleaner App Features

  • Media Overview देख सकते हैं।
  • Apps Overview देखकर अपने अनुसार साफ कर सकते हैं।
  • कितना Space Use किया है और कितना Space फ्री है देख सकते हैं।
  • Sleep Mode का फिचर्स भी आपको इसमें मिलता हैं।
  • मोबाइल को साफ और सुरक्षित रखने के लिए Tips भी दिए गए हैं।
App NameAvast Cleanup – Phone Cleaner App
Release Date 27 Feb 2015
App Size 19 MB
Total Install 50 Million +
Rating 4.4 Star

Final Word _____

उम्मीद करतें हैं दोस्तों आपको Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने मार्केट में मौजूद उन तमाम एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी है, जो आपके फोन से कचरे को साफ करके आपके फोन को नया जैसा बना देगी।

जिन लोगों को फोन की बैटरी पावर को लेकर चिंता थी इन एप्लीकेशन की मदद से आपकी बैटरी पावर में भी पहले की तुलना में बहुत अधिक सुधार  देखने को मिलने वाला है।

Mobile Clean Karne Wala Apps :FAQ

Q.1 मोबाइल में भरा कचरा कैसे साफ करें?

Ans> मोबाइल में भरे कचरे को साफ करने के लिए या तो आपको अपने फोन की सेटिंग का सहारा लेना होगा, लेकिन उसकी मदद से आप फोन को क्लीन नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी, जो आपकी फोन के कचरे को इकट्ठा करके उसे हटा देगी, तो हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से 11 एप्लीकेशन के बारे में बताया है। आप उस में से किसी एक एप्लीकेशन को फोन में डाउनलोड करके उसकी मदद से यह काम आसानी से कर सकते हैं।

Q. 2 सबसे बढ़िया क्लीनर कौन सा है?

Ans> दोस्तों वैसे तो मार्केट में बहुत सारे क्लीनर आपको मिल जाएंगे लेकिन उनमें से जो सबसे अच्छे हैं और मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर के एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको इस पोस्ट में बताया है। आप किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके क्लीन कर सकते हैं।

Q.3 मेरे फोन के लिए सबसे अच्छा फ्री क्लीनर कौन सा है?

Ans> Keep Booster, CCleaner, Nox Cleaner इसके अलावा इस पोस्ट में हमने आपको जितनी भी एप्लीकेशन बताइए हैं, उनको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इनसे अच्छा क्लीनर आपको पूरे मार्केट में नहीं मिलेगा।

Previous articleBest 5 Computer सीखने वाला Apps
Next articleTop 5+ Birthday फोटो बनाने वाला Apps {Frame & Design}