
दोस्तों हर किसी के मोबाइल में आपको ढेर सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे इनमें से ज्यादातर एप्लीकेशन ऐसे होंगे जो आपकी phone की memory में Cache create करतें हैं अगर इन फाइलों को हटाया ना जाए तो यह हमारी फोन को डैमेज भी कर सकते हैं।
इनको हटाने का पहला तरीका तो यह है कि आप मैनुअल फोन की सेटिंग में जाकर इनको हटा सकते हैं इसके अलावा आप इतना झंझट नहीं पालना चाहते तो आजकल मार्केट में बहुत सारे एप्लीकेशन आ चुके हैं जिनकी मदद से आप 5 मिनट में मोबाइल का कचरा साफ कर सकते हैं।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बेहतरीन Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps के बारे में जानकारी देने वाले हैं यह प्ले स्टोर पर काफी हाई रेटिंग वाले एप्लीकेशन है और इन्हीं एप्लीकेशन का इस्तेमाल लोग अपने फोन में अनवांटेड फाइल को हटाने के लिए करते हैं।
मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप (Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala App)
अगर आप मार्केट में Mobile Clean Karne Wala Apps ढूंढ रहे हैं लेकिन आपको कोई भी अच्छा सा एप्लीकेशन नहीं मिल रहा है तो दोस्तों आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
इस पोस्ट में हम आपको बेहतरीन ऐप्स का कलेक्शन बताने वाले हैं आप किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके अपने मोबाइल में cache file को हटा सकते हैं।
1. 1Tap Cleaner App

दोस्तों जैसा कि इस एप्लीकेशन के नाम से ही पता चल रहा है 1 tap cleaner यानी कि एक क्लिक के अंदर आपके मोबाइल में अनवांटेड फाइल को हटाने के लिए इस एप्लीकेशन को मार्केट में लॉन्च किया गया है, यह एप्लीकेशन काफी पॉपुलर है और ज्यादातर लोग इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने फोन में ऐप्स के cache को हटाने के लिए करते हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको शानदार फीचर मिलते हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही तेज गति से अपने मोबाइल फोन की स्पीड को boost कर सकते हैं। एक्स्ट्रा फाइल को डिलीट करने के साथ-साथ आप इसमें Text, Message, Sd card के स्टोरेज को अच्छे तरीके से क्लीन कर सकते हैं।
1Tap Cleaner Features
- 1 click में cache file को clean कर सकते हैं।
- search and browser की history को remove कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन में आपको ऑटोक्लीन की सुविधा मिलती है अगर आपका डिवाइस बिल्कुल फुल हो जाता है तो आप उसकी मदद से अपने डिवाइस को क्लीन कर सकते हैं।
- इस ऐप की मदद से आप डायरेक्ट किसी भी एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल कर सकते हैं।
App Name | 1Tap Cleaner |
Release Date | 2018 |
App Size | 4.2 MB |
Total Install | 5 M+ |
Rating | 4.4 Star |
2. Safe Security App

दोस्तों यह एप्लीकेशन मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर है इस एप्लीकेशन में आपको इतने फीचर मिलते हैं जितने आपको मार्केट में मौजूद बाकी एप्लीकेशन में नहीं मिलेगा।इसमें आपको एंटीवायरस का फीचर मिलता है।
जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन में जितने भी एंटीवायरस होते हैं उनको एक click में clean कर सकते हैं। अगर आपको कभी भी लगे कि आपका मोबाइल हैंग करने लग गया है तो आप इस ऐप में आकर वन टाइप ऑप्टिमाइज feature का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सेफ सिक्योरिटी के साथ-साथ इस एप्लीकेशन में आपको Clean, Anti वायरस,सीपीयू कूलर की सुविधा मिलती है जो आपके फोन को क्लीन करने में काफी हद तक आपकी सहायता करने वाले हैं।
Safe Security Features
- एक tap में आप अपने फोन को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।
- अगर आपकी फोन की स्पीड कम हो चुकी है तो इसमें आपको बूस्टर की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप सारे Cache file को हटा सकते हैं उसके बाद अपने फोन की स्पीड को दोगुना तक इनक्रीज कर सकते हैं।
- यह एप्लीकेशन आपको सजेशन की सुविधा देता है जिसके तहत अगर कोई ऐसा एप्लीकेशन है जो आपके मोबाइल फोन के लिए डेंजर है तो यह आपको सजेशन देगा उसके बाद आप डायरेक्ट इस एप्लीकेशन की मदद से उसे uninstall कर सकते हैं।
App Name | Safe Security |
Release Date | 2019 |
App Size | 5.6 MB |
Total Install | 1 M+ |
Rating | 4.3 Star |
3. One Booster
जिस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग अपने फोन को बूस्ट करने और clean करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आप इस बात का अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि यह कितना कमाल का ऐप है।
इस एप्लीकेशन में आपको ऑटो क्लीन का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप एक क्लिक के अंदर अपने फोन में मौजूद सभी वायरस को हटा सकते हैं। सिक्योरिटी के मामले में यह एप्लीकेशन वाकई में बढ़िया है एप्लीकेशन में आपको जंक क्लीन का एक feature दिखाई देता है जिसकी मदद से आप फोन के अनवांटेड ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकते हैं।
यह एप्लीकेशन आपके फोन को 100%तक boost कर सकता है इसके अलावा अगर आपके फोन में ऐसा कोई एप्लीकेशन है जो आपके फोन की बैटरी को हानि पहुंचाता है तो यह एप्लीकेशन उस ऐप से भी आप को सुरक्षा प्रदान करता है।
One Booster Features
- यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन की बैटरी को सिक्योरिटी प्रदान करता है।
- ऑटो क्लीन की सुविधा इस एप्लीकेशन में मिलती हैं।
- जंक फाइल को एक क्लिक में आप बड़ी आसानी से रिमूव कर सकते हैं।
- Cpu cooler का feature भी आपको मिलता हैं।
- इसकी मदद से आप फोन के स्टोरेज को कुछ ही सेकंड में क्लीन कर सकते हैं।
App Name | One Booster |
Release Date | 2019 |
App Size | 29 MB |
Total Install | 100 M+ |
Rating | 4.5 Star |
4. Files By Google App

दोस्तों आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो गूगल के बारे में ना जानता हो क्योंकि गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बन चुका है। जब गूगल कोई सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन लॉन्च करता है तो वह वाकई में काफी अच्छी रहती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंच सके इसीलिए गूगल ने Files By Google को लॉन्च किया है।
अगर आपका डिवाइस काफी पुराना हो चुका है और बहुत धीमी गति से काम कर रहा है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने फोन को काफी हद तक बूस्ट कर पाएंगे साथ ही आप अपने फोन में अनवांटेड ऑब्जेक्ट को भी बड़ी आसानी से रिमूव कर सकते हैं।
कभी-कभी गूगल से हम कोई चीज डाउनलोड करते हैं तो उसके साथ बहुत सारी जंग फाइल डाउनलोड हो जाती हैं उसके बाद हम उन्हें हटा नहीं पाते हैं इस वजह से हमारा फोन धीरे-धीरे अपनी स्पीड को कम करने लग जाता है लेकिन इसमें आपको जंक फाइल को क्लीन करने का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप फोन में मौजूद सभी बेकार फाइलों को हटा सकते हैं।
Files By Google Features
- यह पूरी तरीके से फ्री एप्लीकेशन है इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है।
- एप्लीकेशन की मदद से फोन में मौजूद लार्ज फाइल को भी अब बड़ी आसानी से क्लीन कर सकते हैं।
- जो एप्लीकेशन हमारे फोन को हानि पहुंचाने का काम करती है इस एप्लीकेशन की मदद से उसे स्कैन करके हम उस app का पता लगा सकते हैं और उसे अपने मोबाइल फोन से हटा सकते हैं।
- स्टोरेज को क्लीन करने के साथ-साथ ब्राउज़र को भी clean कर सकता हैं।
App Name | Files By Google |
Release Date | 2017 |
App Size | 6.3 MB |
Total Install | 1 B+ |
Rating | 4.4 Star |
5. Faster Cleaner

अगर मार्केट में आप Mobile Saaf Karne Wala App ढूंढ रहे हैं लेकिन आपको कोई अच्छा एप्लीकेशन नहीं मिल पाया है तो हम आपको सलाह देंगे कि आप फास्टर क्लीनर एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर ले क्योंकि इस एप्लीकेशन से बेहतरीन एप्लीकेशन आपको मार्केट में नहीं मिलेगा।
इसमें आपको सिक्योरिटी के साथ-साथ अपने फोन को तेजी से बूस्ट करने की सुविधा मिलती है। यह एप्लीकेशन आपके फोन की बैटरी लाइफ को काफी हद तक इनक्रीज करने वाला है।
जो फाइलें डाउनलोड करते समय बेकार में ही हमारे फोन के स्टोरेज में जमा हो जाती हैं उनको यह एप्लीकेशन तेजी से क्लीन करता है और हमारे फोन की स्पीड को दोगुना कर देता है।
Faster Cleaner Features
- रैम क्लीनर के साथ-साथ सिक्योरिटी का फीचर मिलता है।
- एक tap में storage को clean कर सकता हैं।
- इस एप्लीकेशन की मदद से आप स्टोरेज की डिटेल देख सकते हैं अगर आप का स्टोरेज ज्यादा हो गया है तो आप आपके द्वारा सजेस्ट की गई एप्लीकेशन को अपने फोन से रिमूव कर सकते हैं।
- एंटीवायरस का feature भी इस एप्लीकेशन में मिलता है।
App Name | Faster Cleaner |
Release Date | 2018 |
App Size | 26 MB |
Total Install | 5 M+ |
Rating | 4.5 Star |
6. Ace Cleaner App

Ace Cleaner App मार्केट में एक लेता एप्लीकेशन है इसमें आपको एंड्रॉयड यूजर्स के लिए easy इंटरफेस देखने को मिलता है।कई बार हमसे साइलेंट नोटिफिकेशन ऑन हो जाते हैं जिसके चलते हमारे फोन में काफी सारे साइलेंट नोटिफिकेशन भर जाते हैं तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से उन सभी को हटा सकते हैं और साइलेंट नोटिफिकेशन को ऑफ भी कर सकते हैं।
साथ ही जो जंक फाइलें डाउनलोड करते समय मोबाइल के स्टोरेज में जमा हो जाती हैं उनको क्लीन करने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में 1 tap की सुविधा मिलती है और कुछ ही सेकेंड के अंदर फोन में मौजूद सभी जंक फाइलों को डिलीट कर देता है।
अगर आप ऐसा ऐप तलाश कर रहे हैं जो आपकी फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने और मैक्सिमाइज करने का काम करें तो आप Ace cleaner को अभी अपने फोन में डाउनलोड करें।
Ace Cleaner Features
- ऐस बूस्ट, साइलेंट नोटिफिकेशन, बैटरी सेवर और सीपीयू कूलर जैसे feature आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाते हैं।
- जंक फाइलों को हटा सकते हैं।
- बैटरी सेवर का काम भी यह app करता है।
- एक tap में फोन के स्टोरेज को क्लीन करने की क्षमता है।
App Name | Ace Cleaner |
Release Date | 2019 |
App Size | 13 MB |
Total Install | 1 M+ |
Rating | 3.8 Star |
7. Antivirus And Virus Cleaner App
दोस्तों हमारी ज्यादातर सिक्योरिटी हमारी फोन की गैलरी में ही होती है जैसे फोटो वगैरा अगर आप अपने फोन में फोटो को छुपा कर रखना चाहते हैं साथ ही ऐसे आप की तलाश कर रहे हैं जो आपके फोन के स्टोरेज को क्लीन कर सके जंक फाइलों को हटा सके तो एंटीवायरस एवं वायरस क्लीनर एप्लीकेशन से अच्छी एप्लीकेशन आपको नहीं मिलने वाली है।
सिक्योरिटी के मामले में यह एप्लीकेशन काफी अच्छी मानी जाती है साथ ही इसमें आप बूस्ट रैम , क्लीन जंक , Wifi स्कैनर , आटोमेटिक स्कैन tools का इस्तेमाल करके अपने फोन को काफी हाई सिक्योरिटी प्रदान कर सकते हैं।
अगर कोई ऐसी फाइल है जो हमारे लिए काफी इंपोर्टेंट है लेकिन फोन से लॉस्ट हो जाती है तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप उस फाइल को दोबारा से रिकवर कर सकते हैं।
Antivirus And Virus Cleaner Features
- इस एप्लीकेशन में आपको App lock के साथ साथ Web shield और Scan protection की सुविधा मिलती है।
- इसकी मदद से आप उन एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से फाइंड कर सकते हैं जो बैटरी लाइफ को खराब करती हैं।
- VPN प्रोटेक्शन का फीचर मिलता है जिसकी मदद से इंटरनेट पर मौजूद Malicious से बच सकते हैं साथ ही जो जंक file कोई भी ऐप या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते समय हमारे फोन में जमा हो जाते हैं उनको भी कुछ ही सेकंड में हटा सकते हैं।
App Name | Antivirus And Virus Cleaner |
Release Date | 2017 |
App Size | 22 MB |
Total Install | 100 M+ |
Rating | 4.6 Star |
8. Phone Master

अगर आप अपने मोबाइल फोन के स्टोरेज से जंक फाइल को हटाना चाहते हैं और अपने फोन की स्पीड को दोगुना करना चाहते हैं तो आप अपने फोन में फोन मास्टर एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन अपने बेहतरीन features की वजह से मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं।
बहुत सारे मोबाइल फोन में बैटरी लाइफ की समस्या बनी ही रहती है और लाख कोशिश करने के बाद भी आप अपनी बैटरी पावर को नहीं बढ़ा पाते हैं। लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको बैटरी सेवर का एक फीचर दिया गया है जिसकी मदद से फोन की बैटरी लाइफ को 2 से 3 घंटे अधिक बढ़ा सकते हैं।
इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको एंटीवायरस का फीचर मिल जाता है जिसकी मदद से आप फोन में मौजूद अनवांटेड ऑब्जेक्ट को बड़ी ही आसानी से हटा सकते हैं। इसकी मदद से आप मोबाइल फोन में मौजूद उन चीजों का पता लगा सकते हैं जो वास्तव में आपके मोबाइल के स्टोरेज को बढ़ा रहे हैं और वे आपके लिए जरूरी भी नहीं है।
Phone Master Features
- 1Tap क्लीन की सुविधा मिलती हैं।
- यह एप्लीकेशन एंटीवायरस सिस्टम के साथ डिजाइन किया गया है जिससे आपके फोन को बेहतर सुरक्षा मिलती हैं।
- Cache और रैम बूस्ट स्पीड को साफ करने के लिए सुपर क्लीनर ऐप हैं।
- एप्लीकेशन में आपको ऐप लॉकर की सुविधा मिलती है यानी आपकी पर्सनल सिक्योरिटी को कोई भी खतरा नहीं होने वाला है।
- CPU Cooler का पिक्चर मिलता है जिसकी मदद से apps का पता लगाना आसान हो जाता है जो आपके फोन के टेंपरेचर को बढ़ाने का काम करती हैं।
App Name | Phone Master |
Release Date | 2019 |
App Size | 26 MB |
Total Install | 500 M+ |
Rating | 4.3 Star |
9. Keep Booster App

इस एप्लीकेशन की मदद से ना केवल आप जंक फाइल को रिमूव कर पाएंगे बल्कि अपने फोन के प्रोसेसर को भी काफी हद तक इनक्रीज कर पाएंगे। जो लोग बैटरी लाइफ की समस्या को लेकर काफी परेशान है और उन्हें उसका कोई समाधान नहीं मिल रहा है तो उन लोगों के लिए keep booster एप्लीकेशन बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है।
इस ऐप में आपको Temperature मॉनिटर का ऑप्शन देखने को मिलता है जो बहुत ही कम एप्लीकेशन में आपको देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप उन एप्लीकेशन का पता लगा सकते हैं जो फोन के टेंपरेचर को बढ़ाने का काम करती है।
इसके साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि phone का टेंपरेचर कितना है। वायरस स्केनर की मदद से आप फोन में मौजूद वायरस को स्कैन करके एक click में remove कर सकते हैं।
Keep Booster Features
- Junk file को remove कर सकते हैं।
- एंटीवायरस स्केनर की सुविधा मिलती हैं।
- अनवांटेड ऑब्जेक्ट को एक क्लिक के माध्यम से अपने फोन से हटा सकते हैं।
- बैटरी लाइफ को नुकसान पहुंचाने वाले ऐप का पता लगाकर उसे डायरेक्ट एप्लीकेशन से अनइनस्टॉल कर सकते हैं।
App Name | Keep Booster |
Release Date | 2021 |
App Size | 29 MB |
Total Install | 100 M+ |
Rating | 4.6 Star |
10. Nox Cleaner App

अगर आपके मोबाइल फोन का स्टोरेज फुल हो चुका है और आपका फोन धीरे काम कर रहा है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं और स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।1tap क्लीनर की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से फोन में मौजूद सभी जंक फाइलों को सेकंडो में रिमूव कर सकते हैं।
मार्केट में इस ऐप के पॉपुलर होने के पीछे का कारण है कि इसमें मौजूद एडवांस फीचर जो एक यूजर को काफी अच्छी सुविधा प्रदान करता है। एंटीवायरस की मदद से आप वायरस पर कंट्रोल पा सकते हैं और phone की बैटरी लाइफ को भी बचा सकते हैं।
Nox Cleaner Features
- Nox cleaner की मदद से बैकग्राउंड में जमा होने वाले वायरस को रोका जा सकता है।
- एप्लीकेशन सेकंड में हजारों मेगाबाइट की फाइलों को फोन से रिमूव करने में सक्षम है।
- इस एप्लीकेशन की मदद से आप फोन में मौजूद हर एक एप्लीकेशन को अपने मनपसंद का पैटर्न दे सकते हैं जिसके बाद आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति एप्लीकेशन का इस्तेमाल ना कर पाए।
App Name | Nox Cleaner |
Release Date | 2017 |
App Size | 31 MB |
Total Install | 100 M+ |
Rating | 4.1 Star |
11. CCleaner App

अगर आप Mobile Clean Karne Wala Apps की तलाश कर रहे हैं लेकिन आप चाहते हैं कि इसके साथ साथ कोई ऐसा सॉफ्टवेयर हमें मिल जाए जिससे ना केवल हम मोबाइल को क्लीन कर पाए बल्कि हमारी लैपटॉप और कंप्यूटर को भी क्लीन करके रख सके तो दोस्तों आपके लिए CCleaner एप्लीकेशन से अच्छी एप्लीकेशन पूरे मार्केट में मौजूद नहीं है।
इसमें आप किसी भी डिवाइस में जंक फाइल को हटा सकते हैं। काफी समय से आपके मोबाइल में जो कचरा जमा हो जाता है उस कचरे को यह एप्लीकेशन सेकंड में साफ कर देती है।
यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में केवल उन्हीं चीजों को रखती है जो आपके लिए जरूरी होते हैं जो चीजें आपके लिए जरूरी नहीं है उन्हें आप एप्लीकेशन के द्वारा सजेशन से हटा सकते हैं।
CCleaner Features
- इस एप्लीकेशन की मदद से आप गैलरी को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।
- फोन में मौजूद वायरस को आप बड़ी आसानी से हटा सकते हैं।
- मोबाइल फोन की बैटरी को दोगुना तक बढ़ाने में यह एप्लीकेशन मदद करता है।
App Name | CCleaner |
Release Date | 2004 |
App Size | 18 MB |
Total Install | 100 M+ |
Rating | 4.3 Star |
Final Word _____
उम्मीद करतें हैं दोस्तों आपको Mobile Ka Kachra Saaf Karne Wala App से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी इस पोस्ट के माध्यम से हमने मार्केट में मौजूद उन तमाम एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी दी है जो आपके फोन से कचरे को साफ करके आपके फोन को नया जैसा बना देगी।
जिन लोगों को फोन की बैटरी पावर को लेकर चिंता थी इन एप्लीकेशन की मदद से आपकी बैटरी पावर में भी पहले की तुलना में बहुत अधिक सुधार देखने को मिलने वाला है।
Mobile Clean Karne Wala Apps :FAQ
Q.1 मोबाइल में भरा कचरा कैसे साफ करें?
Ans> मोबाइल में भरे कचरे को साफ करने के लिए या तो आपको अपने फोन की सेटिंग का सहारा लेना होगा लेकिन उसकी मदद से आप फोन को क्लीन नहीं कर पाएंगे इसके लिए आपको एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी, जो आपकी फोन के कचरे को इकट्ठा करके उसे हटा देगी तो हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से 11 एप्लीकेशन के बारे में बताया है। आप उस में से किसी एक एप्लीकेशन को फोन में डाउनलोड करके उसकी मदद से यह काम आसानी से कर सकते हैं।
Q. 2 सबसे बढ़िया क्लीनर कौन सा है?
Ans> दोस्तों वैसे तो मार्केट में बहुत सारे क्लीनर आपको मिल जाएंगे लेकिन उनमें से जो सबसे अच्छे हैं और मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर के एप्लीकेशन के बारे में हमने आपको इस पोस्ट में बताया है। आप किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके क्लीन कर सकते हैं।
Q.3 मेरे फोन के लिए सबसे अच्छा फ्री क्लीनर कौन सा है?
Ans> Keep Booster, CCleaner, Nox Cleaner इसके अलावा इस पोस्ट में हमने आपको जितनी भी एप्लीकेशन बताइए हैं, उनको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इनसे अच्छा क्लीनर आपको पूरे मार्केट में नहीं मिलेगा।