200km रेंज और ब्रांडेड फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मारी भारत में धांसू एंट्री, कीमत भी है किफायती 5

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां आए दिन मार्केट में अपनी कम बजट वाली फीचर्स से भरपूर स्कूटरों को पेश करती जा रही हैं। इसमें कई देसी, विदेशी और स्टार्टअप कंपनियां भी शामिल हैं, जो भारत में अपना परचम लहराने में लगी हैं। इन्हीं में से एक Komaki कंपनी भी है, जिसने कुछ समय में भारतीय मार्केट में काफी अच्छा नाम कमाया है।

हाल ही में इस कंपनी ने अपनी धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki Venice Sport को लॉन्च किया है, जिसमें आपको धांसू रेंज के साथ काफी दमदार और बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाते हैं, वो भी किफायती कीमत में। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं Komaki Venice Sport इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –

फीचर्स मिलते हैं बड़े ही शानदार

Komaki Venice Sport इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टीएफटी स्क्रीन डैशबोर्ड, यूएसबी चार्जिंग बोर्ड, रिवर्स मोड, टर्बो मोड, तीन Ride मोड, अल्ट्रा ब्राइट फुल एलइडी लाइटिंग सिस्टम, डबल सीट, डबल साइड फुट्रेस्ट, हाइली ड्यूरेबल सुपर स्ट्रांग स्टील फ्रेम, सुपीरियर सस्पेंशन, सीडीएस डुएल डिस्क ब्रेक, कीलेस ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे दमदार फीचर्स मिल जाते हैं।

लंबी रेंज के साथ रफ्तार भी है कमाल

बता दें कि Komaki Venice Sport इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फ़ुल चार्ज होने में पांच घंटे से भी कम समय लगता है। इसके साथ ही 3000 वॉट हब मोटर/50 एएमपी कंट्रोलर भी दिया जाता है, जो और स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

बता दें कि इस स्कूटर की पावरफुल बैटरी की मदद से सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 200 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर सकती है। वहीं इसमें फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ़ोर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है

कीमत भी है किफायती

कीमत की बात करें तो Komaki Venice Sport की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत 1.04 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.50 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।

Previous articlePrince Harry ‘burnt bridges’ with royal family by renouncing British residency 5
Next articleSamuel L. Jackson, Uma Thurman and John Travolta reunite to celebrate “Pulp Fiction” 30th anniversary 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here