6,000mAh, 80W फास्ट चार्जिंग और 16GB RAM के साथ Samsung के धुआं निकालने आया iQOO का ये बेहतरीन फोन, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक 5

भारतीय मार्केट में Samsung के स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा है, लेकिन अब इस कंपनी की लोकप्रियता पर कई नई स्मार्टफोन कंपनियों ने ग्रहण डाल दिया है, जिसमें से एक iQOO कंपनी भी है। ये कंपनी सस्ते बजट में अपने बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। इस बीच अब एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने के लिए iQOO ने अपना स्मार्टफोन iQOO Z9 Turbo चीन में लॉन्च कर दिया है।

इस स्मार्टफोन में फीचर्स ऐसे दिए गए हैं, जो अबतक देखे नहीं गए हैं। ये स्मार्टफोन जेन 3 चिपसेट के साथ आया है, जो मार्केट में पहला है। ऐसे में इसकी वजह से ये स्मार्टफोन और भी खास बन जाता है। खास बात तो यह है कि इसमें काफी बड़ी बैटरी के साथ सुपर फास्ट चार्जर और लग्जरी कैमरा भी मिल जाता है। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स से लेकर कीमत तक के बारे में –

iQOO Z9 Turbo के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले – iQOO Z9 Turbo में  2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले दी गई है, जिसपर आपको 144हर्ट्ज़ रेट, 3840हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 4500निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। बता दें कि ये स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी है।

प्रोसेसर – iQOO Z9 Turbo में बेहद ही ज्यादा पावरफुल चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। ये स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। साथ ही ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है, जो ओरिजन ओएस 4 के साथ मिलकर काम करता है।

कैमरा – बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए iQOO Z9 Turbo में रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो ओआईएस तकनीक के साथ आता है। साथ ही इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

बैटरी – iQOO Z9 Turbo में लंबे पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो iQOO Z9 Turbo को घरेलु मार्केट चीन में 4 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमतें कुछ इस प्रकार हैं –

  • इसके 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 yuan यानी 23,500 रुपये के करीब है।
  • 12जीबी + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2399 yuan यानी भारतीय करेंसी में करीब 27,900 रुपये रखी गई है।
  • 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 2299 yuan यानी लगभग 26,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • वहीं टॉप मॉडल यानी 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2599 yuan यानी 29,900 रुपये है।

Previous articleओ तेरी! One Plus की खटिया खड़ी करने लॉन्च हुआ Oppo का बाप 5G स्मार्टफोन, 256GB स्टोरेज के साथ 5
Next articleNASA Receives Laser Communications From 140+ Million Miles Away 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here