महज 1 लाख की प्राइस रेंज में Hero ने पेश की KTM के टक्कर की बाइक, माइलेज और फीचर्स ऐसे की नहीं पाएंगे भूल 5

भारतीय मार्केट में टू व्हीलर्स की बात आती है तो ग्राहक Hero की बाइक्स पर कुछ ज्यादा ही भरोसा जताते हैं। कंपनी भारत में अपनी बेहतरीन लुक, शानदार माइलेज और सॉलिड मजबूती वाली बाइक्स के लिए जानी जाती है। Hero ने अबतक मार्केट में हर सेगमेंट में बेहतरीन से बेहतरीन बाइक्स लॉन्च की है, जिसमें से एक Hero Xtreme 125R भी है।

इस बाइक का डिजाइन काफी स्टैडर्ड दिया गया है, साथ ही इसमें आपको बेहतरीन से बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी शानदार माइलेज भी मिल जाता है। खास बात तो यह है कि इस बाइक की कीमत भी काफी किफायती है, जिसकी वजह से लोग इसे आसानी से खरीद भी सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस धांसू बाइक के बारे में सारी डिटेल्स –

Hero Xtreme 125R के फीचर्स हैं कमाल

Hero Xtreme 125R में आपको फीचर्स के तौर पर कई आधुनिक और एडवांस सुविधाएं मिलती हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉल और नेविगेशन और एक्सट्रीम में फुल एलईडी लाइटिंग, LCD स्क्रीन और सिंगल चैनल ABS जैसे आधुनिक फीचर्स दिए जाते हैं।

बेजोड़ इंजन देता है शानदार माइलेज भी

Hero Xtreme 125R में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 125 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.39 bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं  इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिल जाता है। वहीं इस बाइक में आपको लगभग 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है।

कीमत भी है किफायती

Hero Xtreme 125R के कीमत की बात करें तो इस धांसू बाइक की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत कंपनी द्वारा महज 95,000 रुपए रखी गई है। ऐसे में ये बाइक किफायती कीमत में आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।


Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.
More by Ankit Singh

Previous articleAnne Heche’s son Homer claims estate cannot pay its debts as repaired crash site is up for sale 5
Next articleThe War in Ukraine Proves Tanks Are Here To Stay (And Fight) 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here