Top 5 गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप

0
7
Gaane Par Photo Lagane Wala Apps
Gaane Par Photo Lagane Wala Apps
gaane Par Photo Lagane Wala Apps

दोस्तो आप भी गाने पर फोटो लगाना चाहते हैं और Gaane Par Photo Lagane Wala Apps के बारे में Google पर सर्च कर रहें है, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। दोस्तों जब भी हम कोई गाना सुनते हैं, तो उस पर किसी पुरुष या महिला की फोटो देखते हैं, तो हमारा मन भी करता है कि हम भी अपनी फोटो लगा सके।

इसके बाद गूगल पर हम गाने पर फोटो लगाने वाले एप्लीकेशन की तलाश करने लग जाते हैं लेकिन कोई अच्छा सा और जेएनयू एप्लीकेशन हमें मिल नहीं पाता है।

ऐसे में आज हम आपके लिए इस पोस्ट को लेकर आए हैं और इसके माध्यम से हम आपको गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप से संबंधित जानकारी देने वाले हैं। हम आपको जितनी भी एप्लीकेशन बताएंगे अभी प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएंगी और उनको यूज़ करना भी काफी आसान है।

Gaane Par Photo Lagane Wala Apps (गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप)

बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते होगे गाने पर फोटो लगाना काफी आसान हो चुका है। आज से कुछ समय पहले यह काम आप कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से कर सकते थे लेकिन आजकल मार्केट में बहुत सारी एप्लीकेशन मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप यह काम 5 मिनट के अंदर कर सकते हैं।

1. Star Music tag Editor App

Gaane Par Photo Lagane Wala Apps

गाने पर फोटो लगाने के मामले में स्टार म्यूजिक टैग एडिटर से अच्छी एप्लीकेशन आपको पूरे मार्केट में नहीं मिलेगी क्युकी यह काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है। इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है, जिसकी मदद से आप अपने किसी भी मनपसंद गाने पर अपनी फोटो लगा सकते हैं।

एप्लीकेशन की मदद से ना केवल आप गाने पर अपनी फोटो लगा सकते हैं बल्कि आप MP3 गाने का टैग भी ऐड कर सकते हैं।

Star Music tag Editor Features

  • इस एप्लीकेशन को आप एंड्रॉयड और iOS दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  •  इसका इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है।
  • एप्लीकेशन में भी आपको बहुत सारे गाने मिलते हैं, जिनमें आप अपनी फोटो लगा सकते हैं।
  • आप अपनी गैलरी से गानों का चुनाव करके उन पर अपनी फोटो लगा सकते हैं।
App NameStar Music tag Editor
Release Date2014
App Size6 MB
Total Install 5 M+
Rating3.9 Star

2. My Photo Music Player 

Gaane Par Photo Lagane Wala Apps

अगर आप Music Player में फोटो लगाना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी के साथ Music Player में फोटो लगा सकते है। मगर इसके सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर से My Photo Music Player एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। अनजान व्यक्ति भी इस एप्लीकेशन से अपनी फोटो को म्यूजिक प्लेयर में ऐड कर सकता है।

यह एप्लीकेशन मार्केट में काफी लंबे समय से काम कर रही है, जिस वजह से यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी है। इस एप्लीकेशन में आप किसी भी गाने के अंदर अपने फोन की गैलरी से अपनी फोटो या फिर अपने मनपसंद व्यक्ति की फोटो लगा सकते हैं।

My Photo Music Player Features

  • इस एप्लीकेशन को मुख्य रूप से एंड्रॉयड यूजर के लिए बनाया गया है।
  •  इस एप्लीकेशन में आपको पहले से ही लाइब्रेरी में गाने मिलते हैं, जिन पर आप अपनी फोटो लगा सकते हैं।
  • आप अपने फोन की गैलरी से भी ऑडियो को सेलेक्ट करके उसमें अपनी फोटो ऐड कर सकते हैं।
  • इसमें आपको डिफरेंट डिफरेंट थीम मिलती है, आप अपनी मनपसंद की थीम अपनी फोटो ऐड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
App NameMy Photo Music Player
Release Date2020
App Size9.1 MB
Total Install1 M+
Rating3.9 Star

3. Automatic Tag Editor App

Gaane Par Photo Lagane Wala Apps

Automatic Tag editor क्रिकेट में काफी पॉपुलर एप्लीकेशन माना जाता है, जिसका इस्तेमाल MP3 गानों में फोटो लगाने के लिए किया जाता है। अगर आप लंबे समय से प्ले स्टोर पर कोई ऐसा एप्लीकेशन तलाश कर रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने MP3 गाने में अपनी फोटो ऐड कर सके, तो दोस्तों आपके लिए यह एप्लीकेशन बहुत ही मददगार साबित होने वाला है।

अगर कोई वीडियो है, तो आप उसको ऑडियो में इस एप्लीकेशन के माध्यम से कन्वर्ट कर सकते हैं और उसके बैकग्राउंड में अपना मनपसंद का फोटो ऐड कर सकते हैं।

यह ऐप डिफरेंट सेटिंग के साथ आता है, जिसमें आपको अलग अलग तरीके के टैग देखने को मिलते हैं, जिनको आप बैकग्राउंड में अपनी फोटो के साथ ऐड करके अपनी फोटो को अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

Automatic Tag Editor Features

  • एक क्लिक के माध्यम से आप किसी भी MP3 गाने में अपनी मनपसंद की फोटो ऐड कर सकते हैं।
  • वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करके उसका बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आप गानों को इस एप्लीकेशन के माध्यम से सुन सकते हैं।
  • Add की गई फोटो के साथ आप किसी भी सॉन्ग को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।
App NameAutomatic Tag Editor
Release Date2016
App Size7.6 MB
Total Install1 M+
Rating4.5 Star

MP3 Tag Software (Computer से Gaane में photo लगाए )

अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से किसी भी MP3 सॉन्ग पर अपना फोटो ऐड करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको किसी एप्लीकेशन की नहीं बल्कि एक सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम MP3 Tag हैं।

यह काफी अच्छा सॉफ्टवेयर है, जो लंबे समय से मार्केट में मौजूद हैं। लैपटॉप और कंप्यूटर में ही आप इस सॉफ्टवेयर को एक्सेस कर सकते हैं लेकिन मोबाइल फोन में यह काम नहीं करता है।

इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप MP3 सॉन्ग में अपनी हाई क्वालिटी की पिक्चर को अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे अपने मनपसंद के कलाकार या फिर फेवरेट फोटो को इसमें add कर सकते हैं।

MP3 Tag Software Features

  • सॉफ्टवेयर को आप हिंदी और इंग्लिश के अलावा भारत में इस्तेमाल की जाने वाली तमाम तरह की भाषाओं में एक्सेस कर सकते हैं।
  • एम्बेडेड एल्बम का फीचर इसमें मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने एडिट किए हुए गाने को अपने लैपटॉप या पीसी में सेव करके रख सकते हैं।
  • टैग जानकारी के आधार पर आप फाइलों के नाम बदल सकते हैं।
  • एक क्लिक से इस सॉफ्टवेयर में आप अपने गानों का प्लेलिस्ट तैयार कर सकते हैं।
App NameMP3 Tag Software
Release Date2016
App Size74.20 MB
Total Install 1 M+
Rating4.2 Star

Final Word _______

उम्मीद करतें हैं दोस्तों आपको Gaane Par Photo Lagane Wala Apps से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों हमने आपको जितने भी एप्लीकेशन बताए हैं, उनकी प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग है और ज्यादातर लोग इन्हीं एप्लीकेशन का इस्तेमाल गाने पर फोटो लगाने के लिए करते हैं।

अगर आपके पास कोई ऐसा ऐप है, जो इन से अच्छा हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

Gaane Par Photo Lagane Wala App: FAQs

Q.1 गाना पर फोटो सेट करने वाला ऐप कौन सा है?

Ans> दोस्तों अगर आप गाने पर फोटो सेट करने वाला ऐप तलाश कर रहे हैं, तो आप इस पोस्ट के माध्यम से बताई गई किसी भी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके गाने पर फोटो लगा सकते हैं। इसके साथ ही आपको अलग से भी कुछ फीचर्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप गाने में अपनी फोटो की एडिटिंग अच्छी तरह से कर सकते हैं।

Q.2 किसी भी सॉन्ग पर अपनी फोटो कैसे लगाएं?

Ans> किसी भी सॉन्ग पर अपनी फोटो लगाने के लिए आपको सबसे पॉपुलर ऐप Star Music tag Editor को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें। इसके बाद आप गैलरी में जाकर अपनी मनपसंद की फोटो का चुनाव कर के किसी भी गाने पर फोटो लगा सकते हैं।