Ola के लिए काल बनकर आई ये तगड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में देती है 130km की रेंज और 25km/hr की रफ्तार 5

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी कंपनियां आए दिन मार्केट में अपनी कम बजट वाली फीचर्स से भरपूर स्कूटरों को पेश करती जा रही हैं। इन सभी कंपनियों का बस एक ही टारगेट है कि अपनी कम से कम बजट वाली स्कूटरों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकें।

ऐसे ही एक लक्ष्य के साथ Dynamo इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है Dynamo Electric Scooter। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई ब्रांडेड फीचर्स के साथ काफी लंबी रेंज और कमाल की रफ्तार भी देखने को मिल जाती है, वो भी काफी कम कीमत में। तो आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –

xr:d:DAFuf389wHM:22,j:7027144385972678076,t:23091606

फीचर्स मिलते हैं लाजवाब

फीचर्स के तौर पर Dynamo Electric Scooter में आपको कई दमदार सुविधाएं मिल जाती है। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर एलइडी डिस्प्ले, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

पावरफुल बैटरी से है लैस

Dynamo Electric Scooter में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 60V/24Ah क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो मजबूत BLDC इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। इस स्कूटर में आपको सिंगल चार्ज में लगभग 130 किलोमीटर तक की रेंज देखने को मिल जाती है और इसकी टॉप स्पीड 25km/hr की है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने में महज 3 घंटे का समय लगता है।

कितनी है कीमत?

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सभी लोगों की पहुंच वाली रेंज के साथ मार्केट में पेश किया है। ऐसे में Dynamo Electric Scooter की शुरूआती कीमत महज 56,000 रुपए है।


Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.
More by Ankit Singh

Previous articleKnicks have shot to improve 3-point shooting in postseason 5
Next articleDraymond Green confidently backs 76ers in Knicks playoff series 5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here