Top 10 Call Details निकालने वाला Apps

0
37
Call Details Nikalne Wala Apps
Call Details Nikalne Wala Apps
Call Details Nikalne Wala Apps

आज के समय में फोन कॉल से बिना कहीं जाए हर काम एक जगह बैठे बैठे हो जाता हैं। हम दिन भर में इतने सारे कॉल करते है और उनमें से हमारे बहुत जरूरी कॉल भी होते है लेकीन किसी वजह से वह कॉल डिटेल्स डिलीट हो जाती है या वह हमे नही दिखते है, तो ऐसे में हमारे लिए Call Details Nikalne Wala Apps बहुत काम आते हैं।

कुछ समय पहले किसी भी मोबाइल के कॉल डिटेल्स निकालना बहुत मुश्किल था लेकीन अभी बदलती दुनिया के अनुसार और टेक्नोलॉजी के चलते प्ले स्टोर पर काफी सारे ऐप आ गए है, जिससे आप किसी भी मोबाइल के कॉल डिटेल्स बहुत आसानी से निकाल सकतें हैं। इन ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है।

आप भी किसी नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और एक बेहतर ऐप का चुनाव करके अपने मोबाइल नंबर या किसी के भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाले। तो चलिए कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप्स के बारे मे जानते हैं।

Best Call Details Nikalne Wala Apps

दोस्तों हम आपको जो कॉल हिस्ट्री निकालने वाले ऐप की जानकारी बता रहें है, वह सभी ऐप से आप आसानी से और तुरंत कॉल डिटेल्स निकाल सकतें है। सबसे अच्छी बात इन कॉल डिटेल्स ऐप की यह है की इनका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ़्री में कर सकतें है। इन सभी ऐप की रेटिंग भी बहुत अच्छी है और इन Call Details ऐप को लाखों लोगों ने इंस्टॉल किया है।

1. Call History – Any Number Data

Call Details Nikalne Wala Apps

हमारे कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप की सुची का पहला ऐप Call History – Any Number Data है। इस ऐप से आप सभी कॉन्टेक्ट डिटेल्स निकाल सकतें है और आप अगर उनको कॉल करना चाहते है, तो वह भी इसी ऐप से कर सकतें हैं।

आपको Call History सर्च करने के लिए इस ऐप के सबसे ऊपर एक सर्च बार भी मिलता है, जिसमें आप नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं। Call History में आपको नाम, फोटो, समय, और नंबर भी दिखाईं देता है। इसके अलावा आपको इसमें एक मैसेज का भी विकल्प दिखाईं देता है।

इस ऐप का user interface भी काफ़ी smooth हैं। मोबाइल नंबर के जरिए आप लोकेशन और Address भी निकाल सकतें हैं। इसमें भी आपको पुरी जानकारी विस्तार से मिलती हैं। इस ऐप में आप अगर कॉल हिस्ट्री का बैकअप लेना चाहते है, तो वह भी ऑप्शन आपको इसमें मिलता हैं।

Call History – Any Number Data Features

  • Auto call history backup
  • Manage records of all data
  • Swap with fake call option
  • Quick and advanced search options
App NameCall History – Any Number Data
Release Date 31 Jul 2020
App Size 11 MB
Total Install 1 Million +
Rating 4.6 Star

2. Call History – Get Call Details

Call Details Nikalne Wala Apps

इस ऐप के नाम से ही पता चल रहा है की यह Call History निकालने वाला ऐप है। इसमें आप बहुत आसानी से सिर्फ नंबर डालकर कॉल हिस्ट्री निकाल सकतें हैं। कॉल हिस्ट्री में आपको उन नंबर की सभी डिटेल्स देखने को मिलती हैं।

कॉल डिटेल्स निकालने के अलावा आपको इसमें और भी कही सारे फिचर्स मिलते हैं। Number Locater का फिचर्स मिलता है, जिससे आप Caller Name से Track कर सकतें हैं।

इसमें आपको Live Location देखने के लिए Map का फिचर्स भी मिलता है। इसमें एक मोबाइल टूल्स भी मिलता है, जिसमें आपको मल्टीपल फिचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा आप Sim Info और Bank Info भी चेक या देख सकतें हैं।

Call History – Get Call Details Features

  • Get 100% Real Call history
  • Call recordings
  • Know the location
  • Banking Services
  • Know the Operator
App NameCall History – Get Call Details
Release Date 23 Jan 2021
App Size 9.3 MB
Total Install1 Million +
Rating 4.2 Star

3. E2PDF SMS Call Backup Restore

20230119 211348 0000

कॉल डिटेल्स देखने के साथ साथ आपको अगर उसका PDF भी चाहिए हो तो आपके लिए यह E2PDF ऐप बहुत अच्छा है। इसमें आपको सभी कॉल डिटेल्स देखने तो मिलती हैं। आप उन कॉल डिटेल्स की प्रिंट भी निकाल सकतें हैं।

आप अगर कस्टम कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है, तो तारीख को सेलेक्ट करके भी उसकी रिपोर्ट निकाल सकते हैं। इसमें जो रिपोर्ट निकलकर आती है, वह बहुत ही सिम्पल फॉर्मेट में देखने को मिलती हैं।

आप SMS की रिपोर्ट भी निकाल सकतें है और SMS Conversation की प्रिंट भी निकाल सकतें हैं। इसमें आप चाहे तो SMS का भी PDF निकाल सकते हैं। आप जो बैकअप लेते है, उसको Restore भी कर सकतें हैं।

E2PDF SMS Call Backup Restore Features

  • SMS Backup & Restore
  • Specific Contact Log
  • To backup/export Google Contacts to PDF
  • Truecaller feature is completely free
App NameE2PDF SMS Call Backup Restore
Release Date 31 Jan 2017
App Size 9.9 MB
Total Install 10 Million +
Rating 4.2 Star

4. Call App

Call App भी बहुत लोकप्रिय कॉल डिटेल्स देखने वाला ऐप में से एक है और इसको 100 मिलियन से भी अधिक यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है। आपके मोबाइल में कोई कॉल और कभी भी आता है, तो तुरंत आपको किसने कॉल किया है यह पता चल जाता हैं।

इसमें आप सभी कॉल की डिटेल्स तो देख सकतें ही है, इसके अलावा और भी काफ़ी सारे फिचर्स का लाभ उठा सकतें हैं। आपको अगर कॉल रिकॉर्ड भी करना हो, तो उसके लिए आपको दुसरा ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नही है, आप इसी ऐप से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

आपको कोई Unkown नंबर से कॉल आता है, तो उसका नाम भी जान सकतें है और उसको Block करना चाहते है, तो ब्लॉक भी कर सकतें है। इसके अलावा इसमें आपको Call Screen पर अलग अलग फोटो सेट करने का भी फिचर्स मिलता हैं।

Call App Features

  • Advanced Caller ID technology
  • Automatic call recorder
  • Advanced blacklist options & robocalls filter
  • Block spam with our caller id blocker
  • Video caller tunes
App NameCall App
Release Date 13 Sept 2012
App Size 30 MB
Total Install100 Million +
Rating 4.0 Star

5. Truecaller App

कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप

Truecaller यह एक बहुत मशहूर कॉल डिटेल्स देखने वाला ऐप है। इसको 100 करोड़ से अधिक यूजर ने इंस्टॉल किया हुआ है। इस बात से ही पता चलता है की Truecaller ऐप कितना मशहूर हैं।

Truecaller में आप सभी कॉल डिटेल्स तो देख सकतें ही हो इसके अलावा आपको किसने कॉल किया है यह भी देख सकतें हैं। इसमें आपको अगर कोइ Spammer या Scammer कॉल करता है, तो तुरंत पता चल जाता है आप चाहें तो उसको ब्लॉक भी कर सकते हैं।

आपको Truecaller में आसान, सुरक्षित और तुरंत चैट करने का फिचर्स भी मिलता है जिसमें आप Text के जरिए चैट कर सकते हैं। आपको अगर किसी का नंबर चाहिए, तो आप इसमें सर्च करके वह नंबर भी निकाल सकतें है।

Truecaller App Features

  • Powerful Dialer & Caller ID
  • World Class Blocking & Spam Detection
  • Backup call history, contacts, messages
  • Robocallers, scammers, fraud, and more
  • Get the Premium badge on your profile
App NameTruecaller App
Release Date 31 May 2012
App Size 20 MB
Total Install1000 Million +
Rating 4.3 Star

6. Call History Of Any Number

20230119 213338 0000

कॉल डिटेल्स निकालने में आपको अगर अच्छे रेटिंग वाला ऐप चाहिए, तो यह Call History Of Any Number ऐप आपके लिए बहुत अच्छा है। इसमें काफी सारे हिस्ट्री पैकेजेस उपलब्ध है, जिसको आप अपनी Need के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।

आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स इस ऐप से निकाल सकतें हैं। इसमें आप कॉल हिस्ट्री के अलावा व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री भी निकाल सकतें हैं और SMS चैट हिस्ट्री भी निकाल सकतें हैं।

किसी भी नंबर की जानकारी आप बहुत विस्तार से निकाल सकतें हैं। आप चाहें तो इन डिटेल्स को अपने ईमेल नंबर पर भी भेज सकतें हैं। कॉल डिटेल्स निकालने के लिए यह एक All In One ऐप हैं।

Call History Of Any Number Features

  • Quick and advanced search options
  • 100% Real call history of any number
  • Call History Pro Manager
  • There are many other features included
App NameCall History Of Any Number
Release Date 4 Aug 2022
App Size 9.5 MB
Total Install1 Lakh +
Rating 4.8 Star

Final Word ____

दोस्तों आज अपने बेहतरीन Call Details Nikalne Wala Apps के बारे जानकारी जाना है और इनके बाकी फिचर्स के बारे में भी अधिक जानकारी प्राप्त किया है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको एक अच्छा Call Details ऐप भी मिल गया होगा।

हमे उम्मीद है कि आपको यह कॉल हिस्ट्री निकालने वाला ऐप की जानकारी आपको अच्छी लगीं होगी। आपको अगर यह Call Details ऐप की जानकारी अच्छी लगीं हो, तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और इस कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप के बारे में आपका कोइ सुझाव हो तो कमेंट में बताए।

Call Details Wala App: FAQs

Q.1 सबसे अच्छा कॉल हिस्ट्री निकालने वाला ऐप कौनसा हैं?

Ans> हम अगर सबसे अच्छा कॉल डिटेल्स निकालने के ऐप की बात करें, तो उसमें सबसे जरूरी रेटिंग आती है और इसी से पता चलता है की कोई ऐप यूजर को कितना पसंद आ रहा है। हम अगर हमारे इस पोस्ट की बात करें तो इसमें Call History – Any Number, Call History – Any Number Data ऐप की रेटिंग 4.6 Star की जबरदस्त है।

Q.2 कॉल details कैसे निकाले?

Ans> आपको कॉल डिटेल्स निकालने के लिए इन ऐप को इंस्टॉल करके उसमें अपने उस नंबर को डालना है, जिसके डिटेल्स आप निकालना चाहते हैं। उसके कुछ समय बाद आपके सामने Details आ जाती हैं।

Q.3 क्या हम ऐप से डिलीट कॉल details निकाल सकते हैं?

Ans> जी हां दोस्तो आप अपने मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स इन ऐप की मदद से जरुर निकाल सकतें है।

Q.4 सबसे मशहूर कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप कौनसा हैं?

Ans> सबसे मशहूर कॉल डिटेल्स निकालने वाला ऐप Truecaller है, क्युकी हर मोबाइल इस ऐप को जानता ही है और अपने भी Truecaller का नाम जरुर सुना होगा।