15 Best फोटो सजाने वाला ऐप्स | Photo Sajane Wala Apps

फोटो सजाने वाला Apps
फोटो सजाने वाला Apps

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम Photo Sajane Wala Apps के बारे में जानकारी जानने वाले हैं।

जब हम सोशल मीडिया या फिर अन्य किसी प्लेटफार्म पर किसी व्यक्ति की सजी हुई फोटो को देखते हैं तो हमारे मन में एक लालसा पैदा होती है कि काश हमारी भी ऐसी फोटो हो लेकिन दोस्तों हमारे पास सही जानकारी ना होने के चलते हम अपनी फोटो को कभी भी सजा नहीं पाते हैं।

लेकिन आज की इस पोस्ट को देखने के बाद आपके सभी डाउट क्लियर होने वाले हैं आप भी अपनी फोटो को काफी अच्छे तरीके से सजा पाएंगे। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बेहतरीन फोटो सजाने वाला ऐप से संबंधित जानकारी देने वाले हैं।

यह जितने भी एप्लीकेशन हैं इनका इस्तेमाल एक बड़े एडिटर से लेकर प्रोफेशनल एडिटर तक करते हैं, जिस वजह से यह मार्केट में काफी पॉपुलर एप्लीकेशन भी मानी जाती हैं।

Photo Sajane Wala Apps Download

टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो चुकी है ऐसे में अगर हम अभी भी सोशल मीडिया पर बीसीपीटी फोटो ही शेयर करते हैं तो उससे हमारे दोस्त भी हमारे मजे लेते हैं। लेकिन जब आप अपनी फोटो को इन एप्लीकेशन के माध्यम से एडिट करेंगे तो आपके दोस्त भी अचंभा करेंगे कि आपने कहां से यह फोटो एडिट की है।

क्योंकि इसकी जो क्वालिटी रहेगी वो एकदम शानदार रहने वाली है सामने वाले को ऐसा लगेगा कि जैसे यह फोटो किसी HD कैमरे से खींची हुई है।

1. PICSART App

Best फोटो सजाने वाला Apps

Picsart मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर और हाई रेटिंग वाला एप्लीकेशन है और सबसे ज्यादा इस्तेमाल इसी एप्लीकेशन का किया जाता है इसलिए इसे हमने नंबर वन पर रखा है। शायद ही कोई होगा जो पिक्स आर्ट के बारे में नहीं जानता हो क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपनी फोटो को एडिट करने के लिए करते हैं।

इसके अलावा इसमें ऐसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जिसकी मदद से आप एक प्रोफेशनल एडिटिंग भी कर सकते हैं। यह काफी यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन है जो लोग नए हैं और एडिटिंग सीखना चाहते हैं।

तो इस एप्लीकेशन का सहारा आप एडिटिंग सीखने के लिए ले सकते हैं इसमें एडवांस फीचर भी मिलते हैं जिसकी मदद से आप काफी अच्छी एडिटिंग कर पाएंगे।

PICSART App Best Features

  • इसकी मदद से आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
  • पुरानी और ब्लर फोटो को एचडी क्वालिटी में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  • चेहरे को पर्टिकुलर ज़ूम करके उसे clear कर सकते हो।
  • फोटो पर टेक्स्ट और स्टीकर लगा सकते हैं।
  • 50 से भी ज्यादा आपको बॉर्डर मिल जाते हैं जिसको आप अपनी फोटो में यूज कर सकते।
App NamePICSART App
Release Date2011
App Size42 MB
Total Install 1 B+
Rating4.2 Star

2. Picture Editor

Best फोटो सजाने वाला Apps

Picture एडिटर एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से ना केवल आप अपनी फोटो को डिजाइन कर सकते हैं बल्कि इसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए लोगों और थंबनेल भी बना सकते हैं।

जो लोग छोटे यूट्यूब पर से आज बड़े-बड़े यूट्यूब पर बन चुके हैं उनमें से ज्यादातर लोगों ने इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल थंबनेल बनाने के लिए किया है तो दोस्तों आप समझ सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितना अच्छा हैं।

इस एप्लीकेशन में आप अपनी फोटो पर 3D text ऐड कर सकते हैं अपनी फोटो को पहले से काफी अट्रैक्टिव बना सकते हैं। इसमें आपको 20 से भी ज्यादा अलग-अलग पंपलेट मिलते हैं जिनमें आप अपनी फोटो को डिजाइन कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल के लिए थंबनेल बना सकते हैं।

Picture Editor App Best Features

  •  फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं।
  •  फोटो को क्रॉप करके जिस भी साइज में चाहिए उस साइज में convert कर सकते हैं।
  •  फोटो पर फिल्टर लगा सकते हैं।
  • इसकी मदद से फोटो में अनवांटेड ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं।
  • अपनी डिजाइन की गई फोटो को डायरेक्ट किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यहां से शेयर कर सकते हैं।
App NamePicture editor
Release Date2018
App Size24 MB
Total Install 50 M+
Rating4.3 Star

अन्य पढ़े :-

3. Picsart Color Painting App

Best फोटो सजाने वाला Apps

यह भी काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है और इसको पिक्स आर्ट कंपनी नहीं डिजाइन किया है इसमें भी आपको काफी फीचर से जब मिल जाते हैं जिसको आप बाकी एप्लीकेशन में सब्सक्रिप्शन लेने के बाद Use कर पाते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह एप्लीकेशन एकदम फ्री है। आप इसको लाइफ टाइम तक बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटो सजाने के साथ-साथ आप इसमें और भी कई काम कर सकते हैं जो लोग beginners हैं और जिन्हें फोटो एडिटिंग के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता है वह इस ऐप का सहारा ले सकते हैं।

Picsart Color Painting App Features

  • इस एप्लीकेशन में आपको कलर पेंट का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपने फोटो में काफी तरह के effect add कर सकते हैं।
  • एक क्लिक के अंदर आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।
  • अगर आप पेंटिंग सीखना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन में आप बड़ी आसानी से सीख सकते हैं।
App NamePicsart color painting
Release Date2019
App Size17 MB
Total Install 50 M+
Rating4.0 Star

4. Sketchbook App

Best फोटो सजाने वाला Apps

जैसा किसके नाम से ही पता चल रहा है स्केचबुक यानी कि आप इसकी मदद से अपनी फोटो को एक स्केचबुक की तरह एडिट कर सकते हैं। यानी कि मान लीजिए आपका कोई फेवरेट एक्टर है और आप उसके तरह दिखना चाहते हैं, तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने फेवरेट एक्टर की तरह ही अपनी फोटो को स्केच कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन मार्केट में काफी पुराना है, जिस वजह से यह काफी ट्रस्टेबल एप्लीकेशन है। फोटो डिजाइन के अलावा आप एडिटिंग से जुड़े और भी कई काम इस एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं।

Sketchbook App Features

  • इसमें मौजूद brush features की सहायता से आप अपने बालों को डिजाइन कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप अपने चेहरे पर दाग और दूरियों को रिमूव कर सकते हैं।
  • Background बदल सकते हैं।
  • फोटो पर बॉर्डर लगा सकते हैं।
  • फोटो पर अट्रैक्टिव 3D टाइप के टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं।
App NameSketchbook App
Release Date2009
App Size101 MB
Total Install100 M+
Rating4.2 Star

5. B612 App

Best फोटो सजाने वाला Apps

B612 एप्लीकेशन एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल ना केवल आप फोटो एडिटिंग के लिए करते हैं, बल्कि इसका इस्तेमाल बहुत सारे लोग सेल्फी और फोटो खींचते समय भी करते हैं। क्योंकि इसमें आपको फोटो क्लिक करते समय भी बहुत सारे फिल्टर मिल जाते हैं, जिससे आप अपनी फोटो की क्वालिटी को काफी गुना तक बढ़ा पाएंगे।

जिन लड़कियों को मेकअप का बहुत अधिक शौक है, वह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि सेल्फी के दौरान इसमें आपको अलग-अलग फिल्टर मिलेंगे जिससे आप Makeup भी choose कर सकती हैं और अपनी फोटो को काफी सुंदर बना सकती हैं।

B612 App Features

  • अपनी फोटो में फिल्टर ऐड कर सकते हैं।
  • एचडी क्वालिटी में फोटो और सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।
  • दूर की फोटो को जूम करके उसे clear बना सकते हैं।
  •  ओल्ड फोटो को न्यू लुक में कन्वर्ट कर सकते हैं।
  •  बैकग्राउंड में बदलाव कर सकते हैं।
App NameB612 App
Release Date2014
App Size34 MB
Total Install 500 M+
Rating4.2 Star

6. Looks Makeup

हम अपने चेहरे को सुंदर दिखाने के लिए मार्केट में काफी देने की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और उनमें फिल्टर डालकर अपने चेहरे को अट्रैक्टिव दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन उनसे हम जो फोटो क्लिक करते हैं और जब सामने वाला उन्हें देखता है, तो उसे पता चल ही जाता है कि इसके अंदर फिल्टर ऐड किया गया है।

लेकिन दोस्तों लुक्स मेकअप एप्लीकेशन को इसी लिए बनाया गया है कि आप इसकी फिल्टर का इस्तेमाल करें और सामने वाले को पता भी ना चले कि आपने फिल्टर यूज़ किया है क्योंकि यह काफी स्मूथ तरीके से काम करता है।

यह एप्लीकेशन लड़कियों के लिए भी काफी हेल्पफुल रहने वाली हैं। उन्हें भी makeup के लिए मार्केट में किसी दूसरी एप्लीकेशन पर नहीं भटकना होगा इसी एप्लीकेशन से उनका सारा काम होने वाला है।

Looks Makup App Features

  • इसमें आपको एडिट लिप्स का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप अपने होठों को अपने मनपसंद कलर में design कर सकते हैं।
  •  कुछ लोगों को नशीली आँखे अच्छी लगती है तो वह filter भी आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से ऐड कर सकते हैं।
  • अपने चेहरे के दाग धब्बों को इस एप्लीकेशन के माध्यम से एक क्लिक से रिमूव कर सकते हैं और अपने फोटो का बैकग्राउंड भी बड़ी आसानी से चेंज कर सकते हैं।
  • अगर आपके बाल सफेद है तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप उन्हें काला कर सकते हैं।
  • अपनी दाढ़ी में भी आप काफी तरह के इफेक्ट इस एप्लीकेशन के माध्यम से ऐड कर सकते हैं।
App NameLooks makeup
Release Date2020
App Size43 MB
Total Install 100 k+
Rating4.0 Star

अन्य पढ़े :

7. Sweet Snap – फोटो सजाने वाला ऐप्स

Best फोटो सजाने वाला Apps

यह एप्लीकेशन मार्केट में all-in-one है यानी कि दूसरी एप्लीकेशन की बजाय आपको सभी चीजें इस एप्लीकेशन में मिल जाती हैं।जिससे आप अपनी फोटो को काफी अट्रैक्टिव और एचडी क्वालिटी की बना सकते हैं।

साथ ही काफी तरह के इफेक्ट अपने फोटो में ऐड करके अपने दोस्तों को हैरान कर सकते हैं। इसमें आपको काफी तरह के स्टीकर देखने को मिलते हैं जिनको आप अपनी फोटो में लगा सकते हैं।

अगर हम किसी के जन्मदिन के लिए फोटो डिजाइन कर रहे हैं, तो इसमें आपको बर्थडे से रिलेटेड ऐसे बहुत सारे फिल्टर और स्टीकर मिलेंगे जिनकी सहायता से आप अपनी फोटो में चार चांद लगा सकते हैं।

Sweet Snap App Features

  • इसमें आपको रिटच का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को एक ही क्लिक में Brigh कर सकते हैं।
  • जो लोग अपने चेहरे पर ग्लो देखना चाहते हैं तो यह काम इस app की मदद से हो सकता हैं।
  • अगर आप कुछ मजाकिया करना चाहते हैं तो इसमें आपको फ्री में मीम बनाने की सुविधा भी मिलती है।
  •  इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो में फनी फिल्टर भी ऐड कर सकते हैं।
App NameSweet Snap App
Release Date2016
App Size83 MB
Total Install 100 M+
Rating4.1 Star

8. Chroma Lab App

Photo Sajane Wala Apps

दोस्तों जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है  chroma लैब यानी कि ये app उन सभी टूल्स का भंडार है। जहां पर आप अपनी फोटो को डिजाइन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो को अमेजिंग और क्रिएटिव तरीके से डिजाइन कर सकते हैं।

यह ऐप बाकी आप की तुलना में काफी अलग है और इसमें जो डिजाइन tools मिलते हैं वह भी काफी अलग हैं। इसलिए अगर आप एक beginner हैं, तो इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

वैसे इस एप्लीकेशन की प्ले स्टोर पर काफी अच्छी राइटिंग है और इसका रिव्यु भी काफी अच्छा रहा है जिस वजह से बहुत ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपनी फोटो को डिजाइन करने के लिए करते हैं।

Chroma Lab App Features

  • अगर आपको पुराने जमाने की फोटो पसंद है तो हिसाब से आप पुराने जमाने की तरह फोटो edit कर सकते हैं।
  • इसमें आपको 3D टेक्स्ट की सुविधा भी मिलती है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को काफी सुंदर बना सकते हैं।
  • Tone feature की मदद से face में मौजूद दाग धब्बो को हटा सकते हैं।
  • Background change कर सकते हैं।
App NameChroma lab App
Release Date2017
App Size7.6 MB
Total Install 1 M+
Rating3.8 Star

9. Lightroom App

Photo Sajane Wala Apps

दोस्तों इस एप्लीकेशन को बहुत ही पॉपुलर कंपनी एडोब के द्वारा डिजाइन किया गया है और यह कंपनी भारतीय मार्केट पर राज करती है। जिस वजह से इस कंपनी पर भारतीय लोगों का काफी लंबे समय से विश्वास रहा है। फोटो डिजाइनिंग के मामले में लाइट्रूम काफी पॉपुलर सॉफ्टवेयर माना जाता है।

इसकी मदद से आप केवल एक ही टच में अपनी फोटो को काफी एडवांस लेवल तक एडिट कर सकते हैं। जिन लोगों के पास काफी महंगे महंगे फोन नहीं है या फिर डीएसएलआर कैमरा नहीं है वह इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपनी हाई क्वालिटी की पिक्चर edit करतें हैं।

इसमें कुछ पिक्चर तो ऐसे हैं जिनको आप इस्तेमाल करते हैं तो अपनी फोटो को उन सॉफ्टवेयर की तरह बना सकते हैं जो आपसे फोटो डिजाइन करने के लिए चार्ज लेते हैं। यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है इसको यूज़ करना काफ़ी आसान है।

Lightroom App Features

  • कलर ग्राइंडिंग की सुविधा इस एप्लीकेशन में आपको मिलती है जिसकी मदद से फोटो को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
  • सैचुरेशन की मदद से आप अपने फोटो को डार्क और लाइट अपने अकॉर्डिंग कर सकते हैं।
  • एक क्लिक के माध्यम से अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और 50 से भी ज्यादा बैकग्राउंड इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी फोटो में कर सकते हैं।
  • आंखों और लिप्स को भी आप इसमें डिजाइन कर सकते हैं।
App NameLightroom App
Release Date2017
App Size111 MB
Total Install 100 M+
Rating4.4 Star

10. Photo Frame App

Photo Sajane Wala Apps

दोस्तों बहुत सारे लोगों को फ्रेम में अपनी फोटो को सजाना काफी अच्छा लगता है लेकिन उनके मनपसंद का फ्रेम जब उन्हें नहीं मिलता है तो वे मार्केट में मौजूद तरह-तरह की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं।

लेकिन उन्हें अपनी मनपसंद का फ्रेम नहीं मिल पाता है लेकिन दोस्तों Photo Frame App को खास तौर पर फ्रेंड के लिए ही बनाया गया है इसकी मदद से आप अपनी फोटो पर काफी अट्रैक्टिव फ्रेम लगा सकते हैं।

ऐप में आपको 500 से भी ज्यादा फ्रेंड मिल जाएंगे उनको आप एक ही click में अपने फोटो में ऐड कर पाएंगे। Frame के साथ-साथ आप अपनी फोटो में और भी काफी तरह की इफेक्ट एड कर सकते हैं जैसे टेक्स्ट ,स्माइल, इमोजीस , क्लिप आर्ट्स , स्टीकर्स।

Photo Frame App Features

  • Text add कर सकते हैं।
  • Frame लगा सकते हैं।
  • Background remove कर सकते हैं।
  • Stickers लगा सकते हैं।
  • Text का collage बना सकते हैं।
  • Reface कर सकते हैं।
  • Body Resize कर सकते हैं।
  • आँखों को design कर सकते हैं।
App NamePhoto Frame App
Release Date2021
App Size41 MB
Total Install 1 M+
Rating3.9 Star

अन्य पढ़े :-

11. DripArt Photo Editor

Photo Sajane Wala Apps

अगर आप बेस्ट Photo Sajane Wala Apps की तलाश कर रहे हैं तो हमारी सलाह है कि आप एक बार DripArt फोटो एडिटर का इस्तेमाल जरूर करके देखें इसी आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है क्योंकि इसमें इतनी फीचर्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को काफी गुना तक सुन्दर बना सकते हैं।

इसमें आप अपनी फोटो को तो डिजाइन करेंगे ही साथ ही इसमें आपको सेल्फी मोड का ऑप्शन भी मिलता है जिसकी मदद से आप सेल्फी ले सकते हैं और उसे डिजाइन कर सकते हैं।

इसमें जूम करने की सुविधा भी आपको मिलती है आप डीएसएलआर कैमरा की तरह फोटो को इस एप्लीकेशन के माध्यम से जूम करके उसे काफी अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

DripArt Photo Editor App Features

  • इसमें आपको Dripart effect मिलता हैं जिससे आपकी फोटो पहले की तुलना में bright दिखने लगेगी।
  • Neon Spirals Effects के माध्यम से आप अपनी फोटो की क्वालिटी को पहले की तुलना में दोगुना कर सकते हैं।
  •  इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप फनी मीम भी बना सकते हैं।
  •  सोशल मीडिया पर ट्रेंड में चल रहे फिल्टर्स का इस्तेमाल भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं।
App NameDripArt Photo Editor
Release Date2017
App Size42 MB
Total Install 10 M+
Rating4.3 Star

12. Love Photo Frames Editer App

Photo Sajane Wala App

अगर आप अपनी फोटो में Blending effect ऐड करना चाहते हैं तो Love Photo Frames Editer App से अच्छी एप्लीकेशन आपको पूरी मार्केट में नहीं मिलने वाली है। फोटो ब्लेंडिंग के साथ-साथ इसमें आप फ्रेम भी लगा सकते हैं इसमें ज्यादातर frame प्रेमी जोड़ों के लिए तैयार किए गए हैं।

अगर आप अपने पार्टनर को एक अच्छा सा गिफ्ट देना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी और उनकी फोटो को एक दिलवाले frame में ऐड करके उनके पास सेंड कर सकते हैं जिससे आपके संबंधों में और भी अधिक मिठास आ जाएगी।

जिस तरह से इस एप्लीकेशन में यूजर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है उसको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एप्लीकेशन best हैं।

Love Photo Frames Editer App Features

  • इसकी मदद से आप अपनी फोटो को Love frame में convert कर सकते हैं।
  •  इसमें आपको सिंगल फ्रेम और डबल फ्रेम दोनों ही फीचर मिल जाते हैं आप अपनी जरूरत के हिसाब से फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं या फिर उसे blur भी कर सकते हैं।
  • काफी तेजी से अपनी फोटो में टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं और अपने कीमती समय को बचा सकते हैं।
  • Text फोंट के कलर को अपने हिसाब से customize कर सकते हैं।
App NameLove Photo Frames Editer App
Release Date2019
App Size26 MB
Total Install 5 M+
Rating4.2 Star

13. Perfect365 Makeup Photo Editor

Photo Sajane Wala Apps

दोस्तों जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम है इसका काम है फोटो को परफेक्ट बनाना अगर आप मार्केट में ऐसे एप्लीकेशन की तलाश कर रहे हैं जो आपकी फोटो को परफेक्ट बनाने का काम करें तो perfect365 app से अच्छा एप्लीकेशन आपको पूरे मार्केट में नहीं मिलने वाला है।

इसमें आपको ऐसे ऐसे फीचर मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को काफी हद तक enhance कर सकते हैं जिन लोगों का चेहरा पतला है और फोटो में वह अच्छे नहीं लगते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने चेहरे को मोटा और सुंदर बना सकते हैं।इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत सारे प्रोफेशनल makeup artist करतें हैं आप भी प्रोफेशनल आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं।

Perfect365 Makeup Photo Editor App Features

  • Eye shadows की मदद से अपनी फोटो में आँख की size को कम या अधिक कर सकते हैं।
  • Lips Liner की मदद से फोटो में अपने मनपसंद का lips color select कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप अपनी उदास फोटो को भी हंसता हुआ बना सकते हैं।
  • बालो के color को change कर सकते हैं।
  • Background को Remove कर सकते हैं।
App NamePerfect365 Makeup Photo
Release Date2014
App Size135 MB
Total Install 50 M+
Rating3.8 Star

Final Word _____

उम्मीद हैं दोस्तों आपको Photo Sajane Wala Apps से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको जितने भी एप्लीकेशन बताए हैं, वह सभी अपने आप में बेस्ट एप्लीकेशन है और बहुत ज्यादा लोग एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपनी फोटो को एडिट करने के लिए करते हैं।

आपको अगर यह फोटो सजाने वाला ऐप की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करें।

Photo Sajane Wala Apps: FAQs

Q.1 फोटो सजाने वाले ऐप का क्या नाम है?

Ans> वैसे तो मार्केट में बहुत सारे फोटो सजाने वाले ऐप मौजूद हैं लेकिन हमने पोस्ट में जिन एप्लीकेशन के बारे में बताया है वह काफी पॉपुलर है जैसे picsart,Romantic Photo Blending,Perfect365 Makeup etc.

Q.2 फोटो को साफ करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Ans> अगर आप अपनी फोटो को हाई क्वालिटी में साफ करना चाहते हैं तो पोस्ट में बताई गई किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके अपनी फोटो को सुन्दर बना सकते हैं।

अन्य पढ़े :-

Previous articleTop 10 मोबाइल जीतने वाला ऐप | Best Mobile Jitne Wala Apps
Next articleTop 7 FREE FIRE में Headshot मारने वाला Apps

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here