Best 5 Video पर नाम लिखने वाला Apps

0
9
Video Par Naam Likhne Wala Apps
Video Par Naam Likhne Wala Apps
Video Par Naam Likhne Wala Apps

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि आज का समय पूरी पूरी तरह से आधुनिकता में बदल गया है। वर्तमान समय में यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, आदि जैसे कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लोकप्रियता काफी अधिक बढ़ गई है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके जरिए लोग काफी अच्छा इनकम भी कमा रहे हैं।

सोशल मीडिया की बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण ही अधिकतर लोग क्रिएटिव वीडियो बनाना चाह रहे हैं। आजकल क्रिएटिव वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे बेहतरीन एप्लीकेशन मौजूद है, जिनका इस्तेमाल करके हम अपने किसी भी वीडियो को अपने अनुसार एडिट कर सकते हैं। इसके साथ साथ वीडियो पर नाम, शायरी या सुविचार जैसी चीजें भी लिख सकते हैं।

यदि आप भी Video Par Naam Likhne Wala Apps के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे अच्छे वीडियो पर नाम लिखने वाला ऐप के बारे में बताएंगे। तो आइए बिना समय गवाएं इस विषय के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Video Par Naam Likhne Wala Apps

वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे एप्स मौजूद है, जिनका इस्तेमाल करके हम किसी भी वीडियो को अपने अनुसार जैसा चाहे वैसा एडिट कर सकते हैं, इसके साथ ही साथ वीडियो पर नाम भी लिख सकते हैं।

उन सभी ऐप्स में काफी अच्छे-अच्छे फीचर भी मौजूद होते हैं, जो कि हमारे वीडियो को और भी आकर्षक बनाने में मदद करते हैं। आगे कुछ Video Par Naam Likhne Wala Apps निम्नलिखित है- 

1. AndroVid – Video Editor

गूगल प्ले स्टोर के टॉप वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में से एक AndroVid ऐप है, जिसके माध्यम से हम अपने किसी भी वीडियो पर नाम लिखने या टेक्स्ट ऐड करने के साथ-साथ अपने वीडियो की कंप्लीट एडिटिंग भी कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के अंतर्गत वीडियो एडिटिंग करने के सारे फीचर्स मौजूद होते हैं, जैसे कि trim, effect, joiner, video, audio mixer, music आदि। इस ऐप में मौजूद वीडियो एडिटिंग टूल के माध्यम से आप अपने वीडियो पर हिंदी और इंग्लिश दोनों में टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं। 

App Name AndroVid 
Rating 4.0 Star 
App Size 42 MB 
Total Install 50 Million+ 

2. Pixelflow App

Pixelflow App वीडियो पर नाम लिखने वाले सबसे अच्छे एप्लीकेशन में से एक है। यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है और इस ऐप कि प्ले स्टोर पर रेटिंग भी काफी अच्छी है। इस एप्लीकेशन में वीडियो पर नाम लिखने के साथ-साथ वीडियो को एडिटिंग करने के सभी टूल्स उपलब्ध है।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। लेकिन यदि आप इस ऐप के माध्यम से किसी भी वीडियो पर नाम लिखना चाहते हैं, तो सबसे पहले वह वीडियो आपकी गैलरी में मौजूद होना चाहिए। 

App Name Pixelflow
Rating 4.5 Star 
App Size 30 MB
Total Install 5 Million+ 

3. KineMaster App

KineMaster App भी आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले वीडियो एडिटिंग ऐप में से एक है। वर्तमान समय में बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे जिन्हें KineMaster ऐप के बारे में पता नहीं होगा। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद यह एप्लीकेशन बहुत ही अच्छे और लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग ऐप में से एक है। 

इस एप्लीकेशन के अंतर्गत वीडियो एडिटिंग करने के सारे फीचर्स मौजूद हैं, जिसके माध्यम से हम अपने किसी भी वीडियो की कंप्लीट एडिटिंग करने के साथ-साथ उसमें टेक्स्ट भी ऐड कर सकते हैं। यानी कि यदि हम किसी भी वीडियो पर नाम लिखना चाहते हैं, तो KineMaster ऐप के जरिए लिख सकते है और नाम लिखने के साथ-साथ उसे अपने अनुसार एडिट या डिजाइन भी कर सकते हैं।

App Name KineMaster
Rating 4.3 Star
App Size 71 MB
Total Install 100 Million+ 

4. Video Pe Naam Likhe App

Video Pe Naam Likhe App भी वीडियो एडिटिंग करने वाले लोकप्रिय एप्लीकेशन में से एक है।  गूगल प्ले स्टोर के टॉप पर पाया जाने वाला यह ऐप किसी भी वीडियो में टेक्स्ट ऐड करने या नाम लिखने के लिए बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है।

इस एप्लीकेशन के अंतर्गत वीडियो एडिटिंग करने के सभी तरह के टूल्स मौजूद होते हैं, इसके साथ-साथ इस ऐप का इस्तेमाल आमतौर पर वीडियो पर नाम लिखने के लिए या किसी तरह का शायरी, या टेक्स्ट ऐड करने के लिए ही किया जाता है।

इसके अंतर्गत हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में text लिखने की सुविधा मौजूद होती है, और अलग-अलग तरह के फोंट साइज, डिजाइन, आदि एडिटिंग फीचर्स भी देखने को मिलती है। जिसके माध्यम से हम अपने वीडियो को और भी ज्यादा क्रिएटिव और आकर्षित बना सकते हैं।

App Name Video Pe Naam Likhe 
Rating 4.1 Star 
App Size 22 MB
Totally Install 1 lakh+ 

5. VN App

VN ऐप आज के समय में इस्तेमाल किए जाने वाले जाने-माने वीडियो एडिटिंग ऐप में से एक है। इस ऐप के अंतर्गत किसी भी वीडियो को एडिट करने के सभी तरह के टूल्स उपलब्ध होते हैं। यह ऐप अपने आप में एक कंपलीट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जोकि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग भी काफी अच्छी है।

इस ऐप के जरिए हम ना सिर्फ किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते हैं,  बल्कि इसके साथ साथ हम वीडियो पर टेक्स्ट भी ऐड कर सकते हैं। हम इस एप्लीकेशन के माध्यम से वीडियो पर नाम लिख सकते हैं, और उस टेक्स्ट को अपने अनुसार एडिट भी कर सकते हैं।

टेक्स्ट को एडिट करने के लिए अलग-अलग तरह के डिजाइन, फोंट साइज, फोंट स्टाइल, कलर, राइटिंग, आदि चीजें मौजूद होती हैं जिनका इस्तेमाल हम अपने अनुसार कर सकते हैं। 

App Name VN app 
Rating 4.4 Star 
App Size 125 MB
Total Install 100 Million+ 

6. Canva App 

Canva App भी आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फोटो और वीडियो एडिटिंग ऐप में से एक हैं। इस एप्लीकेशन में मौजूद बेहतरीन फीचर्स के कारण यह ऐप लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस ऐप के माध्यम से हम किसी भी तरह के फोटो और वीडियो दोनों को अपने अनुसार मनचाहा एडिट कर सकते हैं।

साथ ही साथ यह ऐप बहुत सारे क्रिएटिव इमेजेस और वीडियोस आदि बनाने में हमारी मदद करता है। इस ऐप के माध्यम से हम किसी भी वीडियो में अपना नाम या किसी भी तरह का टैक्स ऐड कर सकते हैं, और उन टेक्स्ट को एडिट भी कर सकते हैं। 

App Name Canva app 
Rating 4.5 Star 
App Size 32.2 MB
Total Install 100 Million+ 

Final Word ______

आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Video Par Naam Likhne Wala Apps विषय के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के जरिए वीडियो पर नाम लिखने वाला ऐप विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।