Top 10 Ringtone Set करने वाला Apps

0
13
Ringtone Set Karne Wala Apps
Ringtone Set Karne Wala Apps
Ringtone Set Karne Wala Apps

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको Ringtone Set Karne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूं। यदि आप भी अपने फोन के अंदर रिंगटोन सेट करना चाहते हैं, तो यह आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा Useful होने वाला है। यदि आप मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे, तो आप अपने फोन में बड़ी ही आसानी से रिंगटोन सेट कर पाएंगे और साथ में आप इन एप्स को Free में डाउनलोड कर सकते हैं और रिंगटोन सेट करने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता हैं।

जो एप्लीकेशन आज मैं आपको बताऊंगा वह आसानी से आपको गूगल Play-store पर उपलब्ध हो जाएगी और यदि आप उन सब ऐप्स की Rating चेक करते हैं, तो वह भी बहुत अधिक है और उन ऐप्स के डाउनलोडर भी बहुत अधिक लोग हैं। तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, वह एप्लीकेशन कितनी यूज़फुल है, इसी कारण लोग उन्हें डाउनलोड भी कर रहे हैं।

रिंगटोन सेट करने के लिए कोई एक एप्लीकेशन नहीं है, गूगल प्ले स्टोर पर लाखों ऐसी एप्लीकेशन से जिससे आप यह कार्य कर सकते हैं। लेकीन मैं आपको कुछ बेस्ट ऐप के नाम बताऊंगा और उनके बारे में वर्णन करूंगा। तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको अपने फोन में रिंगटोन सेट करने वाले ऐप के बारे में बताते हैं।

Ringtone Set Karne Wala Apps

तो चलिए फ्रेंड्स, आपका ज्यादा समय न लेते हुए, मैं आपको Ringtone Set Karne Wala Apps के बारे में बताता हूं, यह ऐप सबसे अच्छी रेटिंग वाले ऐप्स है, जिसको प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा लोगों ने install किया है और साथ में इनके फिचर्स भी काफ़ी कमाल के हैं। क्योंकि मैं भी इन्हीं ऐप्स का प्रयोग करके रिंगटोन सेट करता हूं, तो चलिए सबसे पहले मैं आपको एक-एक करके उन ऐप्स के बारे में बताता हूं।

1. MobCup Ringtone App

यदि आप अपने पसंद की रिंगटोन को सेट करना चाहते हैं, तो इस Mobcup Ringtone ऐप के अंदर आपको लाखों Ringtone मिल जाती है। जिनमें से आप कोई भी रिंगटोन सिलेक्ट कर सकते हैं। साथ में आपको वहा पर सर्च का भी ऑप्शन मिलता है, जहां से आप ऑनलाइन रिंगटोन को सर्च कर सकते हैं और बड़ी आसानी से रिंगटोन को सेट कर सकते हैं।

साथ में इसके अंदर आपको Notification या Alarm के रिंगटोन भी मिलते हैं, जिन्हें आप Notification या Alarm के तौर पर सेट कर सकते हैं। Mobcup ऐप को सिर्फ रिंगटोन के लिए नहीं बनाया गया हैं, बल्कि Mobcup में आपको बहुत सारे वॉलपेपर भी मिल जाते हैं। आप इन वालपेपर को अपने मोबाइल स्क्रीन पर सेट कर सकतें हैं।

Mobcup ऐप में उपलब्ध रिंगटोन और वालपेपर को अपने दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आप चाहें तो रिंगटोन और वालपेपर को अपने मोबाइल में सेव करके भी रख सकते हैं। आपको इसमें नए रिंगटोन तो मिलते ही है, इसके अलावा पुराने रिंगटोन का कलेक्शन भी देखने को मिलता हैं। आप चाहें तो रिमिक्स रिंगटोन को भी सेट कर सकतें है।

Features of MobCup Ringtone 

  • Popular Ringtone with Search Option. 
  • Large Amount of Wallpaper for Call Background as well as for Mobile screen.
  • Different types of Music Like:- Hindi & Old Bollywood.
  • Funny Notification sound and Alarm Tones.
  • Simple in use and easy install.
  • Fast Performance as compared to other Apps.

MobCup Ringtone ऐप से रिंगटोन कैसे सेट करें?

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जोकि कुछ आगे बताया गया है।

  • Step 1: सबसे पहले आपको इस ऐप को नीचे दिए गए Link से डाउनलोड करना है।
  • Step 2: ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे Open करें।
  • Step 3: अब अपने मनपसंद रिंगटोन को सर्च करिए और उस पर Click करें।
  • Step 4: अब आपके सामने Ringtone लिखा हुआ मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • Step 5: अब आपको सारी Permission को Allow करनी है।
  • Step 6: अब आपकी रिंगटोन Set हो जाएगी।
Application NameMobCup Ringtone 
FounderMobCup Inc
Rating4.3 Star
Application Size22 Mb
Total Install10 Million+

2. Mobile Ringtone Do*nload All

Mobile Ringtone Do*nload All यह दूसरा सबसे अच्छा रिंगटोन सेट करने वाला ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल मैं पिछले कई वर्षों से करता आ रहा हूं। मैंने कई ओर ऐप्स का भी इस्तेमाल रिंगटोन लगाने में किया है, पर मुझे यह ऐप सबसे अच्छा लगा हैं, क्योंकि इसके अंदर हमें बहुत सारे रिंगटोंस का ऑप्शन मिल जाता है।

इस ऐप के इस्तेमाल से आप डायरेक्ट रिंगटोन भी सेट कर सकतें हैं। इस ऐप में आपको किसी भी रिंगटोन को डाउनलोड करके रखने की जरूरत नही होती हैं।

साथ में आप इसे का प्रयोग करके Direct रिंगटोन भी लगा सकते हैं, यानी इसके अंदर आपको रिंगटोन डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं होती, साथ में यह भी बिल्कुल फ्री में आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ऐप के अंदर भी आपको सर्च का ऑप्शन मिल जाता है, जिसके द्वारा आप सर्च करके अपने मन पसंदीदा रिंगटोन को सिलेक्ट कर सकते हैं, साथ में इसके अंदर आपको Pirates of Caribbean ऑप्शन मिलता है, जोकि एक रिंगटोन का ही प्रकार है, इस ऐप के अंदर आपको एक संगीत की कई सारी रिंगटोन देखने को मिल जाएगी, जिसका एग्जांपल हमने आपको ऊपर Pirates of Caribbean का दिया है। 

Features of Mobile Ringtone Do*nload All App

  • Free Ringtone for all Mobile Phones like:- Android & IPhone.
  • In a few Clicks you can Set a Ringtone.
  • You can Also save the Ringtone.
  • Different types of Music effects.
  • Different types of Music language like:- Hindi & English.
  • Different types of Music Category.
Application NameMobile Ringtone Do*nload All 
FounderWatermelon Tech
Rating4 Star
Application Size7.6 Mb
Total Install5 Million+

3. Wynk Music App

यह ऐप Airtel के द्वारा मनाया गया है, जिसके अंदर यदि आपको Tune सेट करनी होती है, तो यह आपको लाखों के अंदर ट्यूंस प्रोवाइड करता है, पर उनमें से कुछ एक ट्यून फ्री में यह आपको देता है, जोकि सिर्फ एयरटेल यूजर के लिए होती है और अन्य के लिए भी आपको कुछ चार्ज कटवाना होता है, तभी आप उन ट्यूंस को अपने फोन के अंदर सेट कर पाते हैं।

यह बात तो Tunes की थी, अब आते हैं रिंगटोन पर, जोकि आपको बिल्कुल फ्री में यह ऐप प्रोवाइड करता है, रिंगटोन के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता, आप फ्री में लाखों रिंगटोंस डाउनलोड कर सकते हैं, साथ में आप इसे एक ऑफलाइन MP3 के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं, क्योंकि इसमें रिंगटोन डाउनलोड करने की कोई भी सीमा नहीं होती है।

सबसे मजे की बात तो यह है कि, इसके अंदर आपको Audio Podcast का भी ऑप्शन मिलता है, जिसके साथ य़ह आपको 1 Month Free Subscription का भी ऑप्शन देता है,  जिसके अंदर आप इस ऐप के अंदर सब्सक्रिप्शन 1 महीने के लिए बिल्कुल फ्री में ले सकते हैं और इस पॉडकास्ट को सुन सकते हैं, यह सुविधा आपको किसी अन्य एप्लीकेशन में नहीं मिलती।

साथ में यह एप्लीकेशन आपको 2 करोड 19 लाख संगीत सुनने के ऑप्शन देता है, जिनको आप Ad फ्री म्यूजिक के रूप में सुन सकते हैं, जिससे कि आपको बीच में कोई भी Distribution नहीं होगी।

Features of Wynk Music App

  • Free Suggestions for Ringtone.
  • Option of Play Offline.
  • Set Different types of Tunes for different Callers.
  • Add free Music.
  • Audio Podcast for free.
  • 1 month free subscription for new users.
  • Easy in use and in play.
Application NameWynk Music 
FounderAirtel
Rating4.5 Star
Application Size23 Mb
Total Install100 Million+

4. JioSaavn App

जिओ सावन के जरिए भी आप अपने फोन में रिंगटोन सेट कर सकते हैं, सबसे अच्छी बात यह है कि, इस ऐप के अंदर आपको 16 से अधिक भाषाओं का चयन करने का ऑप्शन मिलता है, जिससे कि, भारत का हर नागरिक इसके द्वारा अपने मनपसंद रिंगटोन को सिलेक्ट कर सकता है।

साथ में इस ऐप के अंदर आपको बहुत सारे ऑडियो ब्रॉडकास्ट का ऑप्शन भी मिलता है, जिनको आप सुन सकते हो और साथ में चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते हैं। जिओ सावन के अंदर आपके पास 8 करोड से भी अधिक संगीत उपलब्ध होते हैं।

साथ में आपको इसके अंदर Jiotunes का भी ऑप्शन मिलता है, जिसके द्वारा आप अपने फोन में Tunes को सेट कर सकते हैं और साथ में इसके अंदर फ्री ब्रॉडकास्ट भी मिलते हैं। इसमें जो रिंगटोन आप सेट करते हैं, वह भी बिल्कुल मुफ्त होती है।

Features of JioSaavn App

  • Offline Service.
  • Good & Best quality sound.
  • Audio Podcast for free.
  • Ad’s free music.
  • Fresh Million of Ringtones.
  • Fast in use & secure for Mobile Phones.
Application NameJioSaavn 
FounderSaavn Media Limited 
Rating4.3 Star
Application Size20 Mb
Total Install100 Million +

5. ZEDGE Ringtones

जब रिंगटोन की बात आती है तो हम इस ऐप को कभी नहीं भूल सकते क्योंकि इस ऐप के अंदर रिंगटोन के मामले में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती है। इस ऐप के अंदर भी आप रिंगटोन के साथ वॉलपेपर को सेट कर सकते हैं और जब भी आपके पास कॉल आएगी, तो बैकग्राउंड में वह वॉलपेपर लगा होगा, साथ में यह आपको थीम का ऑप्शन भी देता है।

जिसमें वॉलपेपर की जगह आप Theme लगा सकते हैं, जोकि कॉल आने के समय बैकग्राउंड में दिखती है, जोकि वॉलपेपर के मुकाबले में बहुत अच्छी होती है। इस ऐप के अंदर आपको लाखों रिंगटोंस का ऑप्शन मिलता है,  जैसे कि – आप Party रिंगटोन लगा सकते हैं या फिर चाहे तो Water रिंगटोन लगाती है, जोकि देखने में बहुत अच्छी लगती हैं। साथ में इसमें आप लाइव वॉलपेपर भी लगा सकते हैं।

इस वॉलपेपर के अंदर आपको लाइव मोमेंट दिखाई देगी, साथ में इसके अंदर आपको रिलैक्स रिंगटोन का ऑप्शन में मिलता है, जोकि सुनने में बहुत ही रोमांचकारी होती है। यह सब बातें थी वॉलपेपर की, यदि हम Notification साउंड या फिर Alarm साउंड की बात करें, तो भी इसके अंदर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं। जिसमें कि आप अपने के अनुसार नोटिफिकेशन साउंड या फिर अलार्म सेट कर सकते हैं।

Features of ZEDGE Ringtones App

  • Alarm & Notification sound.
  • Live Wallpaper & Theme.
  • Different types of Ringtones:- Wind Blow Ringtones, Rain Tons and Party Ringtone etc.
  • Simple and easy in Use.
  • Option of Audio Podcast. 
Application NameZEDGE Ringtones
Rating4.3 Star
Application Size500 Million+
Total Install31 Mb

6. Ganna Music App

इस ऐप को कॉलर Tune सेट करने वाला ऐप भी कहा जाता है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से आप बहुत कम समय के अंदर कॉलर ट्यून को लगा सकते हैं। साथ में इस ऐप के जरिए आप रिंगटोन भी लगा सकते हैं। इस एक ऐप के अंदर आप बहुत सारे कार्य कर सकते हैं, साथ में यह आपको बहुत सारी Rewards भी देता है। इस ऐप को इस्तेमाल करना थोड़ा अन्य एप के मुकाबले में मुश्किल है।

इसको इस्तेमाल करने का एक अलग तरीका होता है, यदि आप उस तरीके का पालन करेंगे, तभी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको Credits Points को इकट्ठा करना होता है। जब आप के पास क्रेडिट प्वाइंट्स इकट्ठे हो जाते हैं, तभी आप कॉलर ट्यून को डाउनलोड कर पाते हैं या फिर रिंगटोन को सेट कर पाते हैं। यह क्रेडिट प्वाइंट्स आपको Daily Bonus या फिर Referral Bonus के रूप में मिलते हैं।

इनको इकट्ठा करने का कोई अन्य तरीका नहीं होता, जब भी आप इस ऐप को किसी अन्य अपने दोस्त के साथ शेयर करते हैं। तब यह आपको राइफल बोनस देता है, जिससे कि आपके क्रेडिट प्वाइंट्स बढ़ता है। इन क्रेडिट प्वाइंट्स के मदद से आप किसी शॉपिंग प्लेटफार्म से शॉपिंग भी कर सकते हैं, जोकि आपके लिए एक अलग एक्सपीरियंस होगा। साथ में इसके अंदर आप नोटिफिकेशन और अलार्म साउंड को भी ऐड कर सकते हैं। इस ऐप के अंदर आपको दुनिया भर के म्यूजिक Program मिल जाते हैं। 

Features of Ganna Music App

  • Around 45 Million+ MP3 Songs.
  • Almost 16 Different languages are present.
  • You get Caller Tune for all Sims.
  • Different types of Music.
  • Notification sound as well as Alarm Tones.
  • Different types of artist Music is present.
Application NameGanna Music 
Rating4.3 Star
Application Size33Mb
Total Install100 Million+

7. Old Telephone Ringtone 

यदि आप पुराने समय की रिंगटोन को लगाना पसंद करते हैं, तो यह ऐप आपके लिए बहुत ज्यादा अच्छा है, क्योंकि इसके अंदर आपको बड़ी ही Unique और पुराने समय के रिंगटोंस मिल जाती है, जो कि हम से पहले की जनरेशन यूज करती थी। यदि आप अपने मोबाइल फोन में टेलीफोन वाली रिंगटोन लगाना चाहते हैं, जो टेलीफोन लैंडलाइन से कनेक्टेड होते थे, तो यह ऐप आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि इससे आप बहुत ही कम समय के अंदर उस रिंगटोन को खोज पाएंगे और उसे लगा पाएंगे।

इस ऐप के अंदर आपको बहुत सारी प्रकार की यूनिक रिंगटोन मिल जाएगी, यदि मैं उनके नाम बताओ, तो वह कुछ इस प्रकार है:- Antique Telephone Ringtone, Ancient, Home Phone Ringing and Bell Telephone etc, यदि आप इन्हें रिंगटोंस को किसी अन्य प्लेटफार्म पर सर्च करेंगे, तो यह आपको नहीं मिलेगी, क्योंकि यह बड़ी ही यूनिक है और पुराने समय की चीजें वैसे भी बहुत मुश्किल में मिलती है।

इसी कारण इनको खोज पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, पर आप इस ऐप के अंदर इन्हें बड़ी आसानी से खोज सकते हैं और इनका उपयोग कर सकते हैं। साथ में चाहे तो इन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Features of Old Telephone Ringtone App

  • Huge of Ancient & Old Ringtone.
  • Option of Customised Ringtone.
  • Unique Ringtone with best Quality.
  • Classic Sound quality.
  • Simple in Use.
Application NameOld Telephone Ringtone 
FounderPeaksel Ringtone 
Rating4.4 Star
Application Size17 Mb
Total Install10 Million 

8. Animals: Ringtone 

आपको इस ऐप के नाम से ही पता चल रहा होगा कि, यह ऐप जानवरों की आवाजें के ऊपर आधारित है, इस ऐप के अंदर आपको जो रिंगटोंस मिलती है, वह अलग-अलग जानवर की आवाज होती है। इस ऐप के अंदर आपको लगभग 170 से भी अधिक जानवरों की आवाजें मिल जाती है, जोकि आपको रिंगटोन के रूप में मिलती है।

कुछ जानवरों की आवाजें तो ऐसी होती है, जिनका नाम आपने अभी तक सुना ही नहीं होगा, मैं खुद भी 20 से 30 जानवरों के नाम ही जानता हूं। साथ में आपको उन जानवरों की जानकारी भी मिल जाएगी, जिनकी रिंगटोन आप सुन रहे होंगे, जैसे की आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी और साथ में आपको उन जानवरों की आवाज इतनी पसंद आएगी कि, आप उन्हें अपने रिंगटोंस पर जरूर लगाएंगे।

यदि मैं इस ऐप के अंदर Category की बात करूं, तो इसके अंदर आपको Birds, Farm Animals and Wild Animals etc की आवाज मिलती है।

Features of Animals: Ringtone App

  • Increase Knowledge.
  • HD Quality Real Animals Sound.
  • Easy to search.
  • Pleasant & Soft Sound.
  • Easily Translate sound.
Application NameAnimals: Ringtone 
FounderDream Studio
Rating4.3 Star
Application Size20 Mb
Total Install50 Million+

9. Audiko: Ringtone, Notification

यह ऐप रिंगटोन सेट करने के लिए सबसे अच्छी ऐप मानी जाती है, क्योंकि इसके अंदर आपको बहुत सारी रिंगटोंस मिल जाती है, जिसमें की सबसे प्रमुख English रिंगटोन होती है। आपने पहले कई एप्स के बारे में हमारे आर्टिकल में  ऊपर पढा, उनमें आप इंग्लिश रिंगटोन आसानी से सेट नहीं कर सकते।

इसके लिए आपको कोई अलग ऐप चाहिए होता है, तो वह ऐप यही है। आप इसके अंदर बहुत सारी इंग्लिश रिंगटोन देख सकते हैं और अपनी मनचाही रिंगटोन को सेट कर सकते हैं।

इस ऐप की सबसे प्रमुख बात यह है कि, इसमें आप अपने मनचाहे रिंगटोन को Edit भी कर सकते हैं, यानी आपको जो ऑडियो प्राप्त होती है, उसे आप Cut या Add कर सकते हैं। एक प्रकार से कहे तो आप अपनी ऑडियो की लाइनों को अपने मनचाहे तरीके के अनुसार जोड़ सकते हैं।

Features of Audiko: Ringtone, Notification App 

  • Variety of Language in Ringtone.
  • Create Your Own Collection.
  • Edit Audio Sound.
  • All File Format is supported.
  • Bookmark your Favorite Song.
  • Simple & Easy in Play.
Application NameAudiko:Ringtone, Notification 
FounderAudiko Ringtone 
Rating4.4 Star
Application Size4.4 Mb
Total Install5 Million 

10. Videotone: Video Ringtone App

आप लोगों को इस के नाम से ही पता चल रहा होगा कि, यह ऐप एक वीडियो रिंगटोन लगाने वाला ऐप है। इस ऐप की मदद से आप आसानी से किसी भी वीडियो को रिंगटोन के रूप में लगा सकते हैं। साथ में इस ऐप के अंदर भी आपको बहुत सारी वीडियो रिंगटोन मिल जाएगी, आप उनमें से सिलेक्ट करके अपनी मनपसंद वीडियो को रिंगटोन के रूप में लगा सकते हैं।

साथ में इस ऐप के अंदर आपको बहुत सारी कैटेगरी मिल जाती है जो कि इस प्रकार है – Nature, Technology, Party & Sport etc, आप चाहे तो अपनी मनपसंद Reel को भी वीडियो रिंगटोन के रूप में इस ऐप की मदद से लगा सकते हैं। साथ में आप YouTube Shorts को भी अपनी वीडियो रिंगटोन इस ऐप की मदद से बना सकते हैं।

Features of Videotone: Video Ringtone App

  • Live Wallpaper For Background.
  • Set Reels and Shorts as Ringtone.
  • Set Video from your Own Gallery for Ringtone.
  • Cut & Edit Video.
  • Live Themes for Ringtone.
Application NameVideotone: Video Ringtone 
FounderFlickstree Production Pvt. LtD.
Rating3.9 Star
Application Size30Mb
Total Install1 Million 

Final Word _____

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको बहुत सी ऐसी एप्लीकेशंस बताई, जिसके द्वारा आप अपने फोन के अंदर रिंगटोन को सेट कर सकते हैं, साथ में आप उन एप्लीकेशंस करने फीचर्स का भी आनंद ले सकते हैं, तो यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

साथ में इसे अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर करना ना भूले, ताकि आपके सभी दोस्तों को इसकी जानकारी हो पाए, यदि आपको इस आर्टिकल में कोई भी समस्या आ रही है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करूंगा.

धन्यवाद!

Ringtone Set Apps: FAQs

Q1. New Ringtone किस प्रकार बनाएं?

Ans> जिन ऐप्स का वर्णन मैंने आपको ऊपर दिया है, आप उन ऐप्स की मदद से नई रिंगटोन भी बना सकते हैं और उसे अपनी कॉलर ट्यून पर Set कर सकते हैं।

Q2. क्या रिंगटोन लगाने वाले ऐप फोन के लिए Secure होते हैं?

Ans> मैंने आपको जितने भी ऐप्स ऊपर बताए हैं, वह हर एक एंड्राइड या आईफोन यूजर के लिए सिक्योर है, आप उसे अपने फोन में आसानी से डाउनलोड कर के प्रयोग में ले सकते हैं।

Q3. रिंगटोन लगाने में कितना समय लगता है?

Ans> यदि आप हमारे ऊपर बताए गए ऐप्स का इस्तेमाल करके रिंगटोन लगाते हैं, तो आपको मात्र 1 से 2 मिनट का समय लगेगा और आपकी रिंगटोन सेट हो जाएगी।

Q4. Video रिंगटोन क्या होती है?

Ans> जिन्हें रिंगटोंस में संगीत के साथ कोई वीडियो भी लगी होती है, उन्हें वीडियो रिंगटोंस कहा जाता है। मैंने आपको जो ऊपर ऐप्स बताएं हैं, उनसे आप वीडियो रिंगटोन भी लगा सकते हैं और साथ में वॉलपेपर भी लगा सकते हैं।