Home tech Xiaomi के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के सामने Samsung Fold को भी भूल जाओगे, फीचर्स हैं सुपर एडवांस 5

Xiaomi के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के सामने Samsung Fold को भी भूल जाओगे, फीचर्स हैं सुपर एडवांस 5

0
Xiaomi के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के सामने Samsung Fold को भी भूल जाओगे, फीचर्स हैं सुपर एडवांस 5

Xiaomi ने बीते महीने के अंत में हीं ग्लोबल मार्केट में अपना धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi MIX Fold 4 लॉन्च किया था, जो काफी तगड़े फीचर्स से लैस होकर आया है और साथ हीं लुक के मामले में भी काफी एडवांस है। उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन जल्द हीं भारतीय मार्केट में भी लॉन्च हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –

xxiaomi mix fold 4 1 1721472996
Xiaomi के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के सामने Samsung Fold को भी भूल जाओगे, फीचर्स हैं सुपर एडवांस 5 2

Xiaomi MIX Fold 4 के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

डिस्प्ले – आपको बता दें कि Xiaomi MIX Fold 4 में आउटर पैनल पर क्वाड-कर्व्ड एज के साथ 6.56 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलता है। वहीं इसके इनर पैनल पर 2,488 x 2,224 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ 7.98 इंच की इंटरनल स्क्रीन भी मौजूद है। बता दें कि ये दोनों ही स्क्रीन OLED पैनल पर बनी हैं, जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, HDR विविड और डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

प्रोसेसर – बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड पाने के लिए कंपनी ने Xiaomi MIX Fold 4 में ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ बेहतर ग्राफिक्स के लिए Andreno 750 GPU भी मिल जाता है। इसके अलावा इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में हीट डिसिपेशन के लिए अल्ट्रा-थिन VC सिस्टम भी दिया गया है।

कैमरा – कैमरे की बात करें अगर तो Xiaomi MIX Fold 4 में बैक पैनल पर Leica-ब्रांडेड क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS के साथ 50MP का OmniVision 800 लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड OV13B10 लेंस, 3x जूम वाला 50MP टेलीफोटो OV60A40 लेंस और 5x जूम लेंस और OIS तकनीक वाला 10MP पेरिस्कोप टेलीफोटो Samsung S5K3K भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके आउटर स्क्रीन पर 16MP का OmniVision OV16F40 लेंस और इंटरनल डिस्प्ले पर 20MP का OmniVision OV16F40 लेंस मिलता है।

बैटरी – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लंबे पावर बैकअप के लिए Xiaomi MIX Fold 4 में 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ तेजी से चार्ज करने के लिए 67W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।