52 करोड़ खाएंगे एक केला- टीवी9 भारतवर्ष

25 november 2024 52 करोड़ का एक केला खाएगा ये शख्स tv9 hindi

आपने आज तक अपनी जिंदगी में एक केला कितने रुपये तक का खरीदा होगा हद से हद 20 30 रुपये का केला आपने खाया होगा केले की कीमत

लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि जो तस्वीर आप देख पा रहे हैं इस केले के आर्टवर्क को करोड़ों में खरीदा गया है केले का आर्टवर्क

यह कोई मामूली केला नहीं है जिसके ऊपर टेप लगा है यह इटली के आर्टिस्ट मौरिज़ियो कैटेलन का कॉमेडियन आर्टवर्क है इटली के आर्टिस्ट ने बनाया

इस आर्टवर्क को बेचने के लिए न्यूयॉर्क में ऑक्शन हुआ था और इस ऑक्शन में 7 लोगों ने इसको खरीदने के लिए बोली लगाई थी न्यूयॉर्क में हुआ ऑक्शन

इस आर्टवर्क को चीन के एंटरप्रेन्योर जस्टिन सन ने खरीदा जस्टिन ने इसको 52 करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदा कितनी कीमत

जस्टिन सन ने कहा आने वाले दिनों में मैं इस केले को खाऊंगा साथ ही उन्होंने कहा मेरा मानना ​​है कि यह आर्टवर्क भविष्य में इतिहास का हिस्सा बन जाएगा बताया आर्टवर्क का क्या करेंगे

इस आर्टवर्क के महत्व पर बात करते हुए उन्होंने कहा यह सिर्फ एक आर्ट नहीं है यह एक ऐसी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है जो आर्ट मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय की दुनिया को जोड़ता है क्यों है अहम

Dubai ranked first in arab world maritime capital singapore maritime city dubai ranked first in arab world maritime capital singapore maritime city पढ़ने के लिए क्लिक करें dubai ranked first in arab world maritime capital singapore maritime city हिजबुल्लाह का इजराइल पर भीषण हमला 250 रॉकेट दागे सात लोग घायल dubai ranked first in arab world maritime capital singapore maritime city