स्मॉग और फॉग के बीच कैसे चलाएं कार? ये 5 टिप्स करेंगी मदद – Tv9 Bharatvarsh

25 november 2024 स्मॉग और फॉग के बीच कैसे चलाएं कार ये 5 टिप्स करेंगी मदद tv9 hindi

फॉग और धुंध से सर्दियों में ड्राइविंग करना मुश्किल हो जाता हैं  विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटना होने का खतरा भी बढ़ जाता है जाने 5 आसान टिप्स जिनसे सर्दियों में सेफ ड्राइविंग करने में आपकी हेल्प मिल  सकती हैं सर्दियों में सेफ ड्राइविंग

कोहरे में गाड़ी को धीरे चलाएं क्योंकि सड़क पर कम विजिबिलिटी होती है जिसके कारण गाड़ी तेज चलाना खतरनाक हो सकता है इसलिए हमेशा दूसरी गाड़ियों से 100 मीटर की दूरी बनाए रखें गाड़ी की स्पीड कम रखें

धुंध में डिस्टेंस का सही अंदाजा लगाना मुश्किल होता है इस समय ओवरटेक करने से दुर्घटना हो सकती है ओवरटेक न करें

फॉग लाइट का यूज करें और हाई बीम से बचें क्योंकि ज्यादा लाइट से विजिबिलिटी और खराब हो सकती है लो बीम और फॉग लाइट से रास्ता देखने में असानी होगी फॉग लाइट का इस्तेमाल

अचानक ब्रेक लगाने से गाड़ी फिसल सकती है इसलिए गाड़ी धीरे चलाएं और इंडिकेटर का सही तरीके से इस्तेमाल करें ताकि पीछे की गाड़ियां अलर्ट रहें ब्रेक का सही यूज

सही विजिबिलिटी के लिए डिफॉगर को चालू करें और विंडशील्ड साफ रखें फॉग से जमा पानी हटाने के लिए वाइपर का  इस्तेमाल करें इससे आपको सफर करने में आसानी होगी डिफॉगर का इस्तेमाल

कोहरे में गाड़ियों के बीच ज्यादा दूरी रखना जरूरी है इससे अचानक ब्रेक लगने पर एक्सीडेंट से बचा जा सकता है इसलिए आराम से गाड़ी चलाएं गाड़ियों के बीच दूरी

देखने के लिए क्लिक करें maruti dzire को मिले 5स्टार अब कुछ खास लोग नहीं खरीद पाएंगे ये कार