जिन लोगों के विवाह में लगातार बाधाएं आ रहीं हों और विवाह न हो पा रहा हो तो इसके लिए गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करें और भगवान विष्णु को हरी इलायची और मिठाई का भोग लगाए किसी जरूरतमंद को खाने की वस्तु के साथ हरी इलायची दान में दें शीघ्र विवाह के लिए उपाय