25 november 2024 कार का ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाने के लिए रखें इन तीन बातों का ध्यान tv9 hindi
गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस ऊंचे स्पीड ब्रेकर और खराब सड़कों पर चलाने में इम्पोर्टेन्ट होता है नीचे से गाड़ी ब्रेकर पर लगने से नुकसान हो सकता है जानें ग्राउंड क्लियरेंस बढ़ाने के आसान तरीके गाड़ी की हाइट क्यों जरूरी है
कॉयल स्प्रिंग असिस्टर गाड़ी की हाइट को बढ़ाने का सस्ता और टिकाऊ तरीका है इन्हें गाड़ी के स्प्रिंग्स के बीच में लगाकर गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस आसानी से बढ़ाया जा सकता है कॉयल स्प्रिंग असिस्टर
स्टीफर सस्पेंशन से गाड़ी का बैलेंस बेहतर होता है इससे हाइट 1015 मिमी तक बढ़ाई जा सकती है अच्छे मैकेनिक से इसे लगवाने में लगभग 50000 रुपए तक का खर्चा हो सकता है स्टीफर सस्पेंशन सेटअप
गाड़ी में बड़े टायर और रिम लगाकर हाइट 1012 मिमी तक बढ़ाई जा सकती है ये तरीका महंगा है और पहले से मौजूदा सस्पेंशन को नुकसान भी पहुंचा है बड़े टायर और रिम
हर बार ऊंचे स्पीड ब्रेकर या गड्ढों पर गाड़ी को सावधानी से चलाएं सही स्पीड पर गाड़ी चलाने से नुकसान का खतरा कम रहता है सावधानी है जरूरी
गाड़ी के सस्पेंशन की रेगुलर चेक कराएं सही सस्पेंशन न केवल गाड़ी का संतुलन बनाता है बल्कि ग्राउंड क्लियरेंस को भी सही रखता है सस्पेंशन की देखभाल
गाड़ी में चेंजेस कराने से पहले एक्सपर्ट मैकेनिक से सलाह लें सही तरीके और इक्विपमेंट से ही गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस बढ़ाना सही रहता है मैकेनिक से मदद लें
देखने के लिए क्लिक करें maruti dzire को मिले 5स्टार अब कुछ खास लोग नहीं खरीद पाएंगे ये कार