इंसान ही नहीं बल्कि ये जानवर भी जा चुके हैं स्पेस, एक तो कभी नहीं लौटा – Tv9 Bharatvarsh

25 november 2024 इंसान ही नहीं बल्कि ये जानवर भी जा चुके हैं स्पेस एक तो कभी नहीं लौटा tv9 hindi

अंतरिक्ष में इंसान जाने लगे हैं वक्त के साथ साइंस ने इतनी तरक्की की कि स्पेस एजेंसियां चांद बस्ती बसाने की सोच रही हैं अंतरिक्ष में इंसान

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इं��ानों से पहले जानवर भी अंतरिक्ष में का चुके हैं चलिए आपको बताते हैं कई जानवर

सोवियत संघ ने स्पूतनिक2 नामक एक अंतरिक्ष यान में लाइका नाम के एक डॉगी को भेजा था लेकिन वो स्पेस से कभी वापस नहीं आ पाई 5 घंटे में ही ओवरहीटिंग की वजह से वो मर गई थी लाइका डॉगी

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 30 बंदरों को अब तक स्पेस में भेजा गया है इनमें से सबसे फेमस हैम चिंपांजी है हैम के रॉकेट को नासा द्वारा फ्लोरिडा से छोड़ा गया था चिंपांजी

स्पेस में सिर्फ एक बिल्ली भी जा चुकी है जिसका नाम था फेलिसेट फ्रेंच स्पेस प्रोग्राम के तहत बिल्ली को स्पेस में भेजा गया था बिल्ली ने 18 अक्टूबर 1963 को उड़ान भरी थी बिल्ली

स्पेस में कछुआ भी जा चुका है इसे सोवियत संघ ने भेजा था साल 1968 में कई कछुओं को जॉन्ड5 स्पेसशिप से भेजा गया था कछुआ

2018 में स्पेस एक्स ड्रैगन कैप्सूल ने 20 चूहों को अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में भेजा था साल 2021 में स्पेस एक्स ने हवाई बॉबटेल स्क्विड को एक्सपेरिमेंट के लिए भेजा था चूहा

वैज्ञानिक एक्सपेरिमेंट्स में इस्तेमाल होने वाले जीवों को अक्सर अंतरिक्ष में भेजा जाता रहा है मछली मकड़ी पतिंगे मेंढक और चूहे जैसे जीव भी अंतरिक्ष में जा चुके हैं ये जानवर भी गए

Dubai ranked first in arab world maritime capital singapore maritime city dubai ranked first in arab world maritime capital singapore maritime city पढ़ने के लिए क्लिक करें dubai ranked first in arab world maritime capital singapore maritime city ‘नेतन्याहू को मिले मौत की सज़ा’… ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई की बड़ी मांग dubai ranked first in arab world maritime capital singapore maritime city