25 november 2024 सर्दियों में भी मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन ऐसे करें चावल का यूज tv9 hindi credit pexels
दुनिया भर में कोरियन ग्लास स्किन की बहुत तारीफ की जाती है कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा होम रेमेडीज से भी त्वचा को चमकदार बनाया जा सकता है चलिए आपको बताते हैं कोरियन ब्यूटी
कोरियन्स के लिए कहा जाता है कि वे चावल के पानी को स्किन केयर में जरूर यूज करते हैं ये हर मौसम में त्वचा को हाइड्रेट रखने और चमकदार बनाने में हेल्प करता है ऐसे तैयार करें इसका टोनर चावल का पानी
रात में चावल को पानी में भिगोकर रख दें अगले दिन इस पानी को छान लें और इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डाल दें इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन भी डाल लें आपका होममेड राइस वाटर टोनर तैयार है चावल के पानी का टोनर
चावल के पानी से बने इसे होममेड टोनर को रात में चेहरे पर जरूर स्प्रे करके सोएं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि रात में स्किन रिपेयर मूड में रहती है ऐसे टोनर को लगाने से त्वचा ठीक से रिलैक्स हो पाती है रात में करें स्प्रे
सर्दियों में स्किन में नमी की कमी हो जाती है चावल के पानी से बने इस स्प्रे से स्किन देर तक हाइड्रेट रहती है त्वचा अगर हाइड्रेट रहती है तो ये ग्लो करती है और इस पर शाइन भी नजर आती है ये हैं इसके फायदे
एक्सपर्ट्स के मुताबिक चावल के पानी में एस्कॉर्बिक एसिड होता है जिसकी मदद से चेहरे पर मौजूद दागधब्बे कम होने लगते हैं इस तरह हमारे चेहरे की रंगत में सुधार आने लगता है रंगत में सुधार
कोरियन ब्यूटी में एजिंग साइंस बहुत कम नजर आते हैं इसमें चावल का पानी कम आता है ये एंटी एजिंग एजेंट के रूप में काम करता है इस स्प्रे के जरिए समय से पहले फेस पर आई झुर्रियों को कम या दूर किया जा सकता है झुर्रियां का कम होना
देखने के लिए क्लिक करें सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं उत्तरप्रदेश की ये जगहें