शक्तिमान अब बूढ़ा हो गया है… लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच भड़के मुकेश खन्ना – Tv9 Bharatvarsh

25 nov 2024 शक्तिमान अब बूढ़ा हो गया है लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच भड़के मुकेश खन्ना tv9 hindi

काफी समय से चर्चा है कि 90 के दशक का सबसे पसंदीदा शो शक्तिमान एक बार फिर वापस आने वाला है लेकिन फिल्म के लिए हीरो की तलाश खत्म नहीं हो रही है पसंदीदा शो शक्तिमान

इस बात को लेकर लोग शक्तिमान का किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना को काफी ट्रोल किया जा रहा है जिस पर अब एक्टर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है जाहिर की नाराजगी

मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने कहा है कि क्या सोशल मीडिया में बिकने वाले लोग भी हैं पोस्ट शेयर की

एक्टर ने आगे लिखा कि इतने सालों से अपना चैनल भीष्म इंटरनेशनल चलाने के बाद आज मुझे पता चला कि पैसे देकर आप किसी के भी खिलाफ वीडियो बनवा सकते हैं पैसे देकर करा रहे ट्रोल

शक्तिमान एक्टर ने कहा कि मैंने ट्रोलिंग के बीच छोटी उम्र के बच्चों को चैनल चलाते हुए देखा है जिसके जरिए शक्तिमान को बूढ़ा साबित करने की कोशिश की जा रही है बच्चों पर कही बात

लोग उनको ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि शक्तिमान अब बूढ़ा हो गया है इस पर मुकेश खन्ना ने कहा कि अपने देश के पहले सुपर हीरो को बूढ़ा बताना आज के बच्चों को शोभा नहीं देता बच्चों को शोभा नहीं देता

पैसे की बात लाते हुए एक्टर ने लिखा कि पैसा क्या कर सकता है ये इस बात का सबसे बड़ा सबूत है जिन्होंने किया है मैं उनसे भी कहूंगा ऐसी कृतघ्न हरकत से बचो दी लोगों को चेतावनी

Dubai ranked first in arab world maritime capital singapore maritime city ‘ओपेनहाइमर’ फेम किलियन मर्फी ने खरीदा आयरलैंड का 105 साल पुराना सिनेमा पिता से जुड़ा है कनेक्शन dubai ranked first in arab world maritime capital singapore maritime city ‘ओपेनहाइमर’ फेम किलियन मर्फी ने खरीदा आयरलैंड का 105 साल पुराना सिनेमा पिता से जुड़ा है कनेक्शन