25 november 2024 वरुण धवन ने पकड़े दिलजीत दोसांझ के पैर फिर भी क्यों नहीं माने tv9 hindi
वरुण धवन इस वक्त चर्चा में हैं उनकी फिल्म बेबी जॉन अगले महीने यानी 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है वरुण धवन की फिल्म
हाल ही में फिल्म का टीजर आया था जिसे लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था अब फिल्म का गाना आया है जिसे दिलजीत दोसांझ ने गाया है दिलजीत ने गाया गाना
इस दौरान वो दिलजीत दोसांझ के पास जाकर उनके पैर दबाने लगते हैं साथ ही कहते हैं किमेरा गाना आ गया प्रमोट कर दो पर दिलजीत मानते ही नहीं पैर पकड़कर क्या कहा
वीडियो में वो कहते हैं कि मेरे कॉन्सर्ट चल रहे हैं हैदराबाद के बाद गुजरात फिर लखनऊ जाऊंगा यह सुनने के बाद वरुण धवन परेशान हो जाते हैं दिलजीत ने किया मना
हालांकि कीर्ति सुरेश के बोलते ही दिलजीत दोसांझ तुरंत मान जाते हैं और प्रमोशन करने लगते हैं यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है कीर्ति के कहने पर माने बात
पुष्पा 2 के 1000 करोड़ कन्फर्म खतरे में यशप्रभास की बादशाहत देखने के लिए यहां क्लिक करें