मस्जिद और जामा मस्जिद में क्‍या है फर्क? बहुत कम लोग हैं जानते – Tv9 Bharatvarsh

मस्जिद और जामा मस्जिद में क्‍या है फर्क बहुत कम लोग हैं जानते tv9 hindi 25 november 2024

संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर हमले के साथ हिंसा भड़क उठी ऐसे में सवाल है कि मस्जिद और जामा मस्जिद में अंतर क्‍या है pic credit pixabay संभल जामा मस्जिद का सर्वे

आमतौर पर लोग मानते हैं कि मस्जिद और जामा मस्जिद में कोई अंतर नहीं है लेकिन इनके बीच एक बड़ा अंतर है दोनों में है अंतर

मस्जिद अरबी भाषा का शब्‍द है जिसका मतलब साष्टांग प्रणाम करने का स्‍थान जहां मुस्लिम ईश्‍वर की इबादत करते हैं कहां से आया मस्जिद शब्‍द

जामा शब्‍द अरबी भाषा के जामी शब्‍द से बना है इसका मतलब है इकट्ठा होना यही दोनों के बीच में बड़ा अंतर पैदा होता है जामा मस्जिद का मतलब

मस्जिद और जामा मस्जिद दोनों ही जगह ईश्‍वर की इबादत के लिए है लेकिन जामा मस्जिद मुस्लिम कम्‍युनिटी के केंद्र की तरह होती है यह है सबसे बड़ा अंतर

जामा मस्जिद में बड़े धर्मगुरु होते हैं और वो कई तरह के आदेश जारी करते हैं यहां बड़ी संख्‍या में लोगों की मौजूदगी होती है बड़ी संख्‍या में पहुंचते हैं

ईद और बकरीद के खास मौकों की नमाज यहीं पढ़ी जाने की परंपरा रही है जहां बड़ी संख्‍या में मुस्लिम वर्ग के लोग इकट्ठा होते हैं ईदबकरीद की नमाज

देखने के लिए यहां क्लिक करें कैसा है किम जोंग का नया हथियार जिसने दक्षिण कोरिया की नींद उड़ा दी