भुट्टा बेच रहे बच्चे की मासूमियत देख पिघल जाएगा आपका दिल, वीडियो बना देगा आपका दिन – Tv9 Bharatvarsh

भुट्टा बेच रहे बच्चे की मासूमियत देख पिघल जाएगा आपका दिल वीडियो बना देगा आपका दिन 25 nov 2024 tv9 hindi

कहते हैं अगर आप किसी की मदद करने के लायक है तो आपको थोड़ा रहम दिल रखकर दूसरों की मदद जरूर कर देनी चाहिए जरूर करनी चाहिए मदद

ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी छोटी सी मदद किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है ऐसा ही कुछ इन दिनों देखने को मिला चेहरे पर आ जाती है मुस्कान

वायरल हो रहा ये वीडियो किसी सड़क का लग रहा है जहां मां के साथ उसके बच्चे भुट्टा बेचते हुए नजर आ रहे हैं दिन बना देने वाला वीडियो

इसी दौरान एक गाड़ी वाला आता है और उनसे भुट्टे का रेट पूछता है जिस पर वो बताते हैं कि छोटे वाला 20 रुपये और बड़ा वाला 30 रुपये का बच्चे ने कही ये बात

जिसके बाद शख्स कहता है कि वो 30 वाला भुट्टा ले आए ऐसे में बच्चा कहता है कि क्या इस पर नींबू लगाना है तो वो बच्चे को हां कह देता है बच्चे से लिए मजे

इस वीडियो को इंस्टा पर swagsedoctorofficial नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है जिसे लाखों लोग देख चुके हैं इंस्टा पर किया शेयर

देखने के लिए क्लिक करें क्या होता अगर भारत में हिमालय नहीं होते