बॉलीवुड नहीं ऑडियंस जिम्मेदार… कृति सेनन ने नेपोटिजम पर जो कहा वो सभी को सुनना चाहिए – Tv9 Bharatvarsh

25 november 2024 बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने बत��ए नेपोटिजम के सही मायने tv9 hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडियाiffi में शिरकत की इस दौरान उन्होंने नेपोटिजम पर खुलकर बातें की नेपोटिजम पर की बात

जबसे मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है उसके बाद से मुझे तो बॉलीवुड ने बहुत गर्मजेशी से अपनाया है और मेरा अच्छा स्वागत हुआ है मेरा अच्छा स्वागत हुआ

लेकिन ये बात तो अपनी जगह पर एकदम सही है कि जो लोग फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए ज्यादा समय लगता है ना होने का नुकसान

जो लोग आउटसाइडर्स हैं उन्हें उस जगह पर पहुंचने के लिए समय लगता है जैसे अवसर चाहिए होते हैं आगे बढ़ने के लिए वो पाने में समय लगता है लगता है ज्यादा वक्त

आपको मैग्जीन्स के कवर पर आने में समय लगता है और चीजों में समय लगता है लेकिन अगर आप हार्ड वर्क करते हैं तो आपको अपना मुकाम पाने से कोई नहीं रोक सकता है हार्ड वर्क है जरूरी

ये जो हम लोग नेपोटिजमनेपोटिजम करते रहते हैं मुझे लगता है कि इंडस्ट्री के लोग उतने रिस्पॉन्सबिल नहीं हैं जितना ऑडियंस और मीडिया के लोग हैं कौन है जिम्मेदार

मीडिया अगर किसी स्टारकिड के बारे में कुछ दिखाती है या उन्हें कवर करती है तो ऐसे में ऑडियंस ही तो वो है जो सबसे पहले देखती है सभी लेते हैं इंटरेस्ट

ऐसे में जब ऑडियंस और मीडिया इंटरेस्टेड हो जाते हैं तो इंडस्ट्री में ये मिस कॉम्युनिकेशन क्रिएट हो जाता है कि लोग देखना चाह रहे हैं फिल्म लानी चाहिए मेरे खयाल से ये एक सर्किल की तरह है सब एक सर्किल की तरह

ऐसे में जब ऑडियंस और मीडिया इंटरेस्टेड हो जाते हैं तो इंडस्ट्री में ये मिस कॉम्युनिकेशन क्रिएट हो जाता है कि लोग देखना चाह रहे हैं फिल्म लानी चाहिए मेरे खयाल से ये एक सर्किल की तरह है रियल टैलेंट है जरूरी

कृति ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर किसी के अंदर रियल टैलेंट है तो लोग उसे देखेंगे पसंद करेंगे अगर नहीं है तो 45 फिल्म के बाद लोग नकार देंगे चाहे फिर वो जो भी शख्स हो रियल टैलेंट है जरूरी

Next 21 देश 56 दावेदार शुरू हो रहा 52वां इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जानें कब और कहां देखें देखने के लिए यहां क्लिक करें