कैसा रहा संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन? देखें नेताओं की तस्वीरें – Tv9 Bharatvarsh

06 november 2024 कैसा रहा संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन देखें नेताओं की तस्वीरें tv9 hindi       pic credit  pti

संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन बिल्कुल भी शीत नहीं रहा कार्यवाही शुरु होने से पहले ही सदन में अडाणी से लेकर संभल तक सभी मुद्दे हावी रहें संसद सत्र का पहला ��िन

कुछ विपक्षी सदस्य अडानी से जुड़े मामले और उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हुई हिंसा के मुद्दे को उठाने का प्रयास करते सुने गए अडानी से लेकर संभल तक

बैठक शुरू होने से पहले पीएम मोदी जब सदन में पहुंचे तो केंद्रीय मंत्रियों समेत सत्तापक्ष के सदस्य खड़े हो गए और मोदीमोदी के नारे लगाने लगें लगे मोदीमोदी के नारे

इसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया सभापति संध्या राय ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया विपक्ष का हंगामा

शोरशराबा जारी रहने पर उन्होंने सदन की बैठक एक मिनट के अंदर ही दिनभर के स्थगित कर दी दोपहर 12 बजे सदन की बैठक फिर से शुरू हुई शोरशराबे के बीच संसद स्थगित

इस बार समाजवादी पार्टी सपा के सांसद धर्मेंद्र यादव और कुछ अन्य पार्टी सदस्य संभल हिंसा का मुद्दा उठाने का प्रयास करते देखे गए संभल हिंसा का मुद्दा

इस दौरान विपक्ष की अगली लाइन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी खड़े थे अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी विभिन्न मुद्दे उठाने का प्रयास कर रहे थे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

देखने के लिए क्लिक करें लेह से अमेरिका तक क्यों रंगीन हो गया आसमान जानें इस करिश्माई नजारे का साइंस