अमेरिका से आई एक खबर और इस सरकारी कंपनी के शेयर बने रॉकेट – Tv9 Bharatvarsh

अमेरिका से आई एक खबर और इस सरकारी कंपनी के शेयर बने रॉकेट 25 november 2024 tv9 hindi

कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने सोमवार को 5 का अपर सर्किट छू लिया अमेरिकी कंपनी से हुए स्पेशल एग्रीमेंट ने इन्वेस्टर्स का  ध्यान खींचा शेयर में जबरदस्त उछाल

कोचीन शिपयार्ड ने अमेरिकी कंपनी सीट्रियम लेटर्न्यू seatrium letourneau के साथ समझौता किया है इस एग्रीमेंट के तहत जैकअप रिग के डिजाइन और इक्विपमेंट बनाए जाएंगे अमेरिकी कंपनी से एग्रीमेंट

इस एग्रीमेंट से अमेरिकी कंपनी कि हेल्प लेकर भारतीय मार्केट के लिए जैकअप रिग का डिजाइन और कई इम्पोर्टेन्ट इक्विपमेंट बनाया जाएगा ये मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने की कोशिश है मेक इन इंडिया पर जोर

समझौते के बाद कंपनी के शेयर 136425 रुपए पर पहुंच गए एक दिन में शेयरों में 5 की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं शेयरों में जोरदार उछाल

पिछले 5 साल में इस शेयर ने 580 रिटर्न दिया हैं इसने अब 1 लाख के इन्वेस्टमेंट को लगभग 68 लाख रुपए बना दिए हैं इन्वेस्टर्स को बड़ा फायदा

जुलाई में शेयर 297945 रुपए तक पहुंचा था इसके  बाद इसमें 50 तक की गिरावट देखी गई थी हाल की गिरावट

इस कंपनी का मार्केट कैप 3587 हजार करोड़ रुपए हैं करेंट फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 189 करोड़ रुपए था ये पिछले साल के मुकाबले में 4 ज्यादा है कंपनी का मुनाफा बढ़ा

देखने के लिए क्लिक करें क्या है lic की जीवन शिरोमणि पॉलिसी जिसमें मिलते हैं 1 करोड़ रुपए