50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ 10 हजार से भी कम कीमत में आया Vivo का ये स्मार्टफोन, देखें फीचर्स 5

Vivo ने कुछ समय पहले हीं भारतीय मार्केट में अपना लो बजट वाला स्मार्टफोन Vivo Y36t लॉन्च किया था, जो भारतीय करेंसी के अनुसार 10 हजार से कम बजट रेंज में ढेर सारे फीचर्स से लैस होकर आया था। वहीं अब रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी जल्द हीं अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Vivo Y36t के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

डिस्प्ले – आपको बता दें कि Vivo Y36t में कंपनी ने 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की पेशकश की है, जो एलसीडी पैनल पर बनी है। वहीं इस स्क्रीन पर 60Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेंपलिंग रेट का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

प्रोसेसर – शानदार प्रोसेसिंग के लिए Vivo Y36t स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Helio G85 आक्टाकोर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.0GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ये प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों को स्मूथली हैंडल करने में सक्षम है। बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित OriginOS पर काम करता है।

कैमरा – कैमरे की बात करें अगर तो Vivo Y36t स्मार्टफोन में कंपनी ने बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक AI लेंस देखने को मिल जाता है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

बैटरी –  आपको बता दें कि Vivo Y36t स्मार्टफोन में लंबे पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ इसमें 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।

कितनी कीमत में होगा लॉन्च?

कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Vivo Y36t स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB Storage वाले वेरिएंट को 799 yuan में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत भारतीय करेंसी में करीब 9,350 रुपये है। हालांकि रिपोर्ट्स का कहना है कि इस स्मार्टफोन को लगभग 8,600 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।